Aurum Card | Sbi Aurum Credit Card | ऑरम क्रेडिट कार्ड क्या है एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड के फायदे, फीस, जरूरी दस्तावेज क्या है ? ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
हैलो दोस्तो जेसे की आप जानते है कि Sbi भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही मे आपना ऑरम क्रेडिट कार्ड लॉंच क्या है ये कार्ड Sbi के बाकी कार्डो से बिलकुल अलग है और इसका कारण है इस कार्ड की Design, Benefits, features जो इस कार्ड को Sbi के दूसरे क्रेडिट कार्ड से बिलकुल अलग बनाता है। तो चलिये जानते है डीटेल से Sbi Aurum के बारे मे
Sbi Aurum credit card क्या है
AURUM कार्ड को खास कैटेगरी के लोगो को ध्यान मे रखकर बनाया गया है जो लोग नेट बैंकिंग का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है जिनकी नेट बैंकिंग ट्रैंज़ैक्शन बहुत ज्यादा होती है SBI की तरफ से लांच किया गया AURUM एक Super Premium Metal Credit Card है,
बात करे इसकी बनावट की तो AURUM मेटल का बना हुआ है जो दिखने मे आकर्षक ओर खूबसूरत है एक खास बात इस कार्ड के बारे मे कि औरूम को बनाने मे सोने का इस्तेमाल भी क्या गया है जो इसे Premium बनाता है
और Sbi दूवारा इसका का नाम AURUM रखा गया है AURUM शब्द एक लैटिन भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ Gold मतलब सोना |
इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी
Sbi Aurum ऑरम क्रेडिट कार्ड लॉंच कब हुआ था ?
AURUM को पहली बार भारत मे 3rd februrary 2021 लौच क्या गया |
इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
ऑरम क्रेडिट कार्ड के benefits क्या है ?
इसके बहुत सारे बेनेफिट्स मिलेंगे
- इस कार्ड को लेते ही आपको सबसे पहले welcome Benefits मिलेगें जो इस प्रकार है आपको 40,000 Aurum rewards Point मिलते है जिनकी कीमत 10,000 रुपये है! जिनको आप रिडीम करके इसका इस्तेमाल आप Hotel बुकिंग, Gift कार्ड खरीदने Activities, व Flights बुक करने में कर सकते है!
- Complimentary Memberships
Aurum Card लेने पर आपको कई सारे सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म जैसे Amazon,Discovery Plus ,Eazydiner Prime, BB-Star, इनकी मेम्बरशिप फ्री मिल जाती है इसके अतिरिक्त Zomato, Lenskart Gold कि भी मैम्बरशिप फ्री मे मिल जाती है इन सब कि कीमत इंडियन INR मे इस प्रकार है:-
Discovery Plus | 299/year |
Amazon Prime | 999/year |
Eazydiner Prime | 2095/year |
Bbstar | 598/year |
Lenskart Gold | 708/year |
Zomato Pro | 800/year |
Total इन सब की कीमत 5499 रूपए है जो आपको AURUM कार्ड के साथ फ्री मिल रही है।
- Entertainment
AURUM कार्ड मे आपको Movie टिकट फ्री मिलती है जिनकी किमत 12,000 रूपय है यानि आप हर महीने 1000 रूपय तक खर्च कर सकते हो ओर आपको हर महीने 4 movie कि टिकट फ्री मिलेगी इसके अतिरिक्त हर महीने movie टिकिट पर छूट भी मिलेगी
लेकिन इन सब ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 1 महीने मे कम से कम 4 transaction करनी होगी इन transaction मे आपको 250 रूपये तक कि छूट भी दी जाएगी ये सभी ऑफर हर दिन Available रहेगा |
ग्राहको कि सुबिधा को ध्यान मे रखते हुए Sbi ने “मैगों” नामक एक भुगतान गेटवे तैयार किया है जिसकी मदद से ग्राहक आसानी से अपना भुगतान कर पाएगा |
जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
SBI AURUM Card Milestone Benefits
इसमे आपको कई सारे Voucher मिलते है जो मासिक और वार्षिक खर्च के अनुसार मिलते है जिनमे Victorinox, TATA Cliq, RBL and Taj Experience के Voucher जो इस प्रकार है
1 lakh (monthly) = 500 Tata Cliq Voucher
5 lakh (annually) = Rs.5,000 LUXE voucher*
10 lakh (annually) = Rs.10,000 Taj Voucher
12 lakh (annually) = 10,000 सालाना फीस मे छूट
- Lounge Access
इसमें आपको International Lounge Access अनलिमिटेड मिलती है।जबकि Domestic मे आपको 5 मिलती है हर क्वार्टर के हिसाब से यानि 3 महीने मे एक बार |
इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
Sbi ऑरम क्रेडिट कार्ड कि फीस क्या है
Aurum credit card की Joining = 10,000+Taxes
Aurum credit card की Annual fee = 10,000 + Taxes
इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?
एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड कि Eligibility क्या है
AURUM कार्ड को खास केटेगरी के लोगो को ध्यान मे रखकर बनाया गया है | जो लोग Net Banking का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है जिनकी NetBanking ट्रैंज़ैक्शन बहुत ज्यादा होती है ओर जिनकी वार्षिक आय भी ज्यादा है ये AURUM कार्ड उन्हे ही दिया जा रहा है
अगर आप इस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो अपनी Eligibility check करने के लिए अपने Sbi Net Banking par जाकर जानकारी ले सकते है
ये भी पढ़े- धनी वन फ्रीडम कार्ड क्या है? कैसे आवेदन करे ? पूरी जानकारी।
Sbi Aurum credit card के आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट् क्या है
ID Proof | PAN Card, Aadhaar card, Driving License, Passport, Voter’s ID, Overseas Citizen of India Card, Person of Indian Origin Card, Job card issued by NREGA, Letters issued by the UIDAI or any other government approved photo ID proof |
Address Proof | Aadhaar card, Driving License, Passport, Utility Bill not more than 3 month’s old, Ration Card, Property Registration Document, Person of Indian Origin Card, Job card issued by NREGA, Bank Account Statement or any other government approved address proof |
Income Proof | Latest one or 2 salary slip (not more than 3 months old), Latest Form 16, Last 3 months bank statement. |
ये भी पढ़े
- phonepe से लोन कैसे मिलता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे आवेदन करे?
- सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ओर नुकसान क्या है 2022 मे ?
- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.।
- धनी कार्ड से लोन कैसे ले 2022 मे ?
- पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी
- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।
- नवी एप से लोन कैसे ले ?
- Paytm App se Loan kaise Le ?
- पेमी इंडिया अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें ?
- यस कैश से लोन कैसे ले ?
- पामकैश अप्प से लोन कैसे ले ?
- TrueBalance से लोन कैसे ले ?
- हेलो लोन अप्प के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?
- MI Credit App Se Loan Kaise Le ?
- माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?
- mPokket Loan कैसे लें ?
- MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?
- Hello Loans App से लोन कैसे ले ?
- Phone pe से लोन ले कैसे ले ?
निष्कर्ष- Sbi Aurum credit card review
तो दोस्तो इस पोस्ट हम हमने जाना aurum card | Sbi Aurum credit card क्या है, Sbi ऑरम क्रेडिट कार्ड लॉंच कब हुआ था, ऑरम क्रेडिट कार्ड के benefits क्या है, Sbi Aurum metal credit card charges क्या है,
ऑरम क्रेडिट कार्ड के features क्या है, Sbi ऑरम क्रेडिट कार्ड की Eligibility क्या है, Sbi ऑरम क्रेडिट कार्ड के लिए आवदेन कैसे कर सकते है Sbi ऑरम क्रेडिट कार्ड कहा से इसके लिए अप्लाई कर सकते है, Sbi Aurum credit card की विशेषता क्या है,
दोस्तो आशा करता हु की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Aurum card से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, ओर अगर फिर भी कोई प्रश्न Arum कार्ड से जुड़ी हो तो आप कमेंट बॉक्स लिखकर पूछ सकते है, आशा करता हु की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी एसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिय best-loan-offer.in पर आते रहिये |