Dhani free cashback card 2022 | धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है ? धनी फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें ?

dhani free cashback card क्या है ? – धनी फ्री कैशबैक कार्ड Interest rate क्या है? – ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2022 मे ?

हैलो दोस्तो बात करे पैसो की तो आज हर किसी को पैसो की जरूरत कभी न कभी रहती है पैसा हम सभी कि ज़िंदगी मे एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है हर किसी के जीवन मे आर्थिक उतार चड़ाव आते रहते है।

ऐसे मे जब आप पैसो के लिए किसी से उम्मीद करते हैऔर वो इंसान आपको मना कर दे तो उस समय बहुत बुरा लगता है ऐसे मे अगर आप स्वास्थ्य सम्वन्धी समस्या या पैसो की समस्या का सामना कर रहे है तो ये धनी फ्री कैशबैक कार्ड आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है

धनी कार्ड आपको 10 हजार से 5 लाख तक का क्रेडिट देता है वो भी 0% ब्याज पर और भुगतान 3 आसान किस्तों मे करने की स्वतंत्रता देता है। लेकिन कोई भी card लेने से पहले आपको उस card की पूरी जानकारी ले लेना बहुत आवश्यक है जिससे बाद मे कोई पेरशानी न आए

जैसे धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है? धनी फ्री कैशबैक कार्ड डिजिटल व फिजिकल क्या है ? धनी फ्री कैशबैक कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? ब्याज दरें (Intrest rate) क्या है?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड मे क्रेडिट लिमिट कितनी मिलती है ? धनी फ्री कैशबैक कार्ड का भुगतान (Repayment) करने की समय सीमा क्या है? dhani free cashback card 2022 मे online आवेदन कैसे करे? तो चलिये जानते है इसके बारे मे डीटेल से

इस आर्टिक्ल मे हम कवर करने वाले है

धनी फ्री कैशबैक कार्ड क्या है?

इंडिया बुल्स फ़ाइनेंस कंपनी ने धनी फ्री कैशबैक कार्ड को लॉंच क्या है यहा एक प्रकार का ऑल इन वन कार्ड है जो फिजिकल ओर डिजिटल दोनों मे उपलब्ध है

धनी फ्री कैशबैक कार्ड आपको पूरी तरह अलग अलग स्थानो पर ट्रांजैक्शन करने की स्वतंत्रता देता है वो भी 0% ब्याज दर पर इस कार्ड का इस्तेमाल आप कही भी कभी भी अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है

कंपनी ने इस कार्ड के features को खास चीजों को ध्यान मे रखकर कर लॉंच क्या है यहा ऐसा कार्ड है जहा आपकी लगभग सारी बिल भुगतान की आवश्यकता पूरी हो जाती है।

इस कार्ड का उपयोग आप अपने भुगतान के लिए कर सकते है जैसे phone recharge, electricity bill, Train ticket, Flight ticket, gas booking, Cinema ticket, लगभग सभी ऑनलाइन सर्विस मे कर सकते है इस कार्ड के बेनीफिट्स, विशेषताएं इसे दूसरे कार्डो से बिल्कुल अलग बनाता है।

इसे भी पढ़े- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु. ?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड डिजिटल व फिजिकल क्या है?

ये कार्ड फिजिकल व डिजिटल दोनों मे उपलब्ध है बात करे फिजिकल कार्ड की इसे आप आवेदन करने के कुछ समय बाद, आपके घर कूरियर द्वारा आपको मिल जाता है वही डिजिटल कार्ड आपके धनी एप मे शो होता है इस कार्ड मे 16 number की digit ओर expiry date व CVV नंबर भी होता है।

फिजिकल कार्ड एक तरह से debit कार्ड की तरह है लेकिन आप इससे पैसे नही withdraw कर सकते है सिर्फ इसका उपयोग आप भुगतान के लिए ही कर सकते है।

इसे भी पढ़े- मोबाइल फ़ोन खरीदो ऑनलाइन किस्तों पर अपनाए ये तरीके ?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड की ब्याज दरें (interest rate) क्या है?

इस कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसकी ब्याज दर 0% है जो इसे बाकी कार्डो से अलग बनाता है वही दूसरे कार्डो मे आपको कुछ शुल्क अदा करना होता है।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

धनी फ्री कैशबैक कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड और मासिक वेतन की डीटेल होना आवश्यक है इसकी मदद से आप आसानी से धनी फ्री कैशबैक कार्ड को प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े -इंडियालेंड्स अप्प से लोन कैसे लें ?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड मे क्रेडिट लिमिट कितनी मिलती है ?

इसमे आपको 10 हजार से लेकर 5 लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है जिसे आपको आसान 3 किस्तों मे चुकाना होता है इस पर आपको कोई ब्याज नही देना होता है उदाहरण के तौर पर समझते है

मान लो आपने 1 जनवरी को 15000 रूपये का लेन देन क्या है तो आपको इसका भुगतान 3 किस्तों मे कुछ इस तरह करना होगा पहली किस्त लेन-देन के दूसरे दिन करना होगा , दूसरी किस्त 30वे दिन करना होगा और तीसरी किस्त 60वे दिन करना होगा

  • 1 जनवरी 15000 का लेन-देन किया
  • 2 जनवरी को 5000 रूपये देने होंगे
  • फिर 31 जनवरी को 5000 रूपये
  • ओर 2 मार्च को आपको 5000 रूपये देने होंगे

इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

dhani free cashback card के फायदे क्या है?

इसमे आपको निम्नलिखित फायदे मिलते है:

  • यहा बिलकुल ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता इसके लिए आप कही से कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • इसमे आपको अप्लाई करने के कुछ मिंटो मे ही आपको अपनी क्रेडिट लिमिट मिल जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
  • इसमे ब्याज दर 0% है यानि आप इसका इस्तेमाल टेंशन मुक्त होकर कर सकते है।
  • क्रेडिट का भुगतान आप आसान 3 किस्तों मे कर सकते है।
  • इस कार्ड को लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नही देनी होती है।
  • हर ट्रैंज़ैक्शन पर आपको 2% का कैशबैक तुरंत मिलता है।
  • फार्मेसी दवाओं पर 35% तक की छूट मिलती है।
  • इस का इस्तेमाल आप ऑनलाइन व ऑफलाइन सभी प्रकार के भुगतान मे कर सकते है।

जरूर पढ़े – Phone pe से लोन ले कैसे ले ?


विशेष डॉक्टर लाभ

  • धनी के सभी डॉक्टर medical council of india के साथ पंजीकृत हैं।
  • धनी कार्ड आपको डॉक्टर के साथ ऑनलाइन वीडियो द्वारा विचार विमर्श करने के लिए डिजिटल प्लैटफ़ार्म प्रदान करता है।
  • जहा डॉक्टर 24/7 वीडियो कॉल पर उपलब्ध मिलेंगे।
  • आप 30 दिनो के लिए फ्री मे डॉक्टर से परामर्श कर सकते है।
  • आपको निर्धारित कि गई कुछ दवाओं पर 50% की छूट मिलती है।
  • आपको फ्री डोर स्टेप डिलीवरी भी मिलती है।


जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड के नुकसान क्या है?

1 इस कार्ड को एक्टिवेट रखने के लिए आपको हर महीने कुछ शुल्क पेय करना होता है अगर आप ये सब्स्क्रिप्शन पेय नही करते तो आप इस कार्ड का इस्तेमाल नही कर पाएंगे

वही दूसरे कार्डो मे इस तरह की टर्म एंड कंडिशन नही देखने को मिलती है ऐसे मे ये धनी कार्ड का नेगेटिव पॉइंट है।

2 आपको कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी ये निर्धारित नही है ये आपको डॉक्युमेंट्स व आपके वेतन के आधार पर ही निर्धारित होती है ऐसे मे अगर आप ज्यादा अमाऊंट की सोच रहे है

ओर आपको आपकी जरूरत के हिसाब से अमाऊंट न मिल पाना ये भी इसका नेगेटिव पॉइंट है।

3 इस कार्ड मे मिलने वाली क्रेडिट लिमिट को आप एक बार मे खर्च नही कर सकते जैसे अगर आपको 10,000 हजार रुपए मिलते है तो आप एक दिन मे सिर्फ 1000 रूपये ही खर्च कर सकते है

यानि आप अपने क्रेडिट अमाऊंट को एक बार मे खर्च नही कर सकते ऐसे मे ये धनी कार्ड का नेगेटिव पॉइंट है।

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन मे google play store या App store से Dhani App download कर ले
  • उसके बाद Get started पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे One Freedom Credit, Pharmacy, Payments & Services
  • इनमे आपको One Freedom Credit पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपना फोन नंबर डाले ओर next पर क्लिक करे उसके बाद OTP से वेरीफाई कर ले ध्यान रखे फोन नंबर वही डाले जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • आपके सामने पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आयेगा पासवर्ड सेट कर ले इसके बाद continue पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर और अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भर ले
  • इसके बाद continue पर क्लिक करे इसके बाद आपको अपना date of birth भरे और अपना पिन कोड डाले
  • उसके बाद आपके सामने dhani App का dashboard ओपेन हो जाएगा
  • उसके बाद one freedom credit पर क्लिक करे
  • उसके बाद अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भरे अपनी वेतन आय भरे
  • उसके बाद आपको आपकी क्रेडिट लिमिट दिख जाएगी
  • उसके बाद आपको इस क्रेडिट लिमिट को एक्टिवेट करने के लिए शुल्क पेय करना होगा जो आपको Pay now के पास शो होगा उसे pay करने के बाद
  • आपका धनी फ्री कैशबैक कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा ये आपका डिजिटल कार्ड होगा जिस पर 16 आँको का नंबर व expiry डेट व CVV नंबर होता है और आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन कर सकते है
  • फिजिकल कार्ड के लिए आपको Order करने का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करके ये कार्ड आपके घर कूरियर द्वारा पहुच जाएगा

ये भी पढ़े – पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे 2022 मे ?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड को एक्टिवेट कैसे करे ?

  • जब ये कार्ड आपके घर पहुच जाए उसके बाद इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले dhani app मे जाना होगा वहा आपको dhani card पर क्लिक करके activate now बटन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद Rupay card पर दिये गए 16 number को डालना होगा फिर continue Button पर क्लिक करे।
  • उसके बाद 4 अंको का pin डाले।
  • उसके बाद confirm करने के लिए दुबारा फिर पिन डाले।
  • उसके बाद आपका कार्ड verify होगा ओर कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा।
  • अब आप इस फिजिकल कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

इसे भी पढ़े–माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

इस कार्ड का इस्तेमाल आप phone recharge, electricity bill, Train ticket, Flight ticket, gas booking, Cinema ticket, hotel booking, Mc-D payment, Zomato, Restaurant payment,

petrol pump, Flipkart shopping, Amazon shopping, Bigbazaar, Bookmyshow, DTH recharge, Broadband, व अन्य जगह पर कर सकते है।

इसे भी पढ़े – mPokket Loan कैसे लें ?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड से bank मे पैसे कैसे transfer करें ?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पैसे आप तभी ट्रान्सफर कर सकते है जब आपके dhani wallet मे पैसे हो ओर जब आपके dhani wallet मे पैसे हो तो उससे बैंक मे ट्रान्सफर कुछ इस तरह से कर सकते है

  • सबसे पहले आपको धनी एप पर जाए
  • उसके बाद नीचे ऑप्शन मिलेगा Transfer Money Send & Receive पर क्लिक करें
  • उसके बाद Transfer To Bank Option पर क्लिक करें, और अपना बैंक खाता जोड़े
  • उसके बाद अपना अकाउंट नंबर, IFSC कोड, शाखा का नाम डाले
  • उसके बाद transfer amount डाले इसके कुछ समय के अंदर amount आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर हो जाएगा

इसे भी पढ़े- MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?

धनी कार्ड helpline number क्या है ?

वैसे तो धनी एप मे कस्टमर सपोर्ट कि सुविधा दी गयी है लेकिन फिर भी किसी भी प्रोब्लेम के लिए कस्टमर केयर पर बात कर सकते है

कस्टमर केयर नंबर – 022 67737800

ये भी पढ़े

FAQ

प्रशन-1 धनी कार्ड कि ब्याज दर क्या है?

उत्तर- धनी कार्ड मे ब्याज दर 0% है

प्रशन-2 धनी कार्ड कैसे बंद करवा सकता हू ?

उत्तर- वैसे तो धनी एप मे कस्टमर सपोर्ट कि सुविधा दी गयी है वहा से भी आप अपना कार्ड बंद करवा सकते है लेकिन फिर भी कोई प्रोब्लेम आ रही है तो आप कस्टमर केयर पर बात करके भी बंद करवा सकते है कस्टमर केयर नंबर 022 67737800

प्रशन-3 क्या मै धनी कार्ड के प्लान को upgrade कर सकता हू ?

उत्तर- हां, अगर आप अपना भुगतान समय पर करते है तो आप अपना प्लान upgrade कर सकते है

प्रशन-4 क्या धनी फ्री कैशबैक कार्ड एक Credit card है?

उत्तर- ये ऑल इन वन कार्ड यानि आप इसका इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है लेकिन इस कार्ड से आप पैसे withdraw नही कर सकते।

प्रशन-5 क्या मैं credit card के बिल का भुगतान dhani card से कर सकता हूँ?

उत्तर- नही।

प्रशन-6 धनी कार्ड कि subscription फीस कितनी है?

उत्तर- ये फीस आपको मिलने वाले क्रेडिट amount पर निर्धारित होती है वैसे subscription फीस 199 से शुरू है।

प्रशन-7 dhani pay wallet क्या है?

उत्तर- यहा एक डिजिटल प्लैटफ़ार्म है जिसके माध्यम से 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल मोबाइल रीचार्ज, ऑनलाइन एयर टिकिट, ट्रेन टिकिट, व अन्य ऑफलाइन भुगतान के लिए भी करते है।

निष्कर्ष- dhani free cashback card review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना dhani free cashback card क्या है? धनी फ्री कैशबैक कार्ड डिजिटल व फिजिकल क्या है ? Dhani CARD लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? Dhani CARD की ब्याज दरें (Intrest rate) क्या है?

धनी फ्री कैशबैक कार्ड मे क्रेडिट लिमिट कितनी मिलती है ? one freedom credit CARD का भुगतान (Repayment) करने की समय सीमा क्या है? धनी फ्री कैशबैक कार्ड 2022 मे online आवेदन कैसे करे ?

आशा करता हू की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Dhani CARD से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन dhani free cashback card से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment