Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain : Google Pay Loan Apply Online – Google Pay से लोन कैसे ले

Google Pay से लोन ले 5 लाख रुपए तक | गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? | Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain | Google Pay App detail in hindi

अब पाये Google Pay App से आसानी से 5 लाख तक का लोन, हैलो दोस्तो आज मे आपको गूगल पे अप्प के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप लोन ले सकते है 5 लाख रुपए तक का वो भी कुछ ही समय के अंदर और अपनी पैसो की जरूरतों को पूरा कर सकते है

google pay app से लोन लेना बहुत ही आसान और सरल प्रक्रिया है जबकि बैंक से लोन लेने मे आपको बहुत सी प्रक्रिया से गुजरना होता है बैंक के नियम ओर शर्ते इतनी ज्यादा होती है जिसमे कागजी कार्यवाही, और उनका लोन प्रोसैस इतना लंबा होता है

जिससे लोगो को बहुत परेशानी होती है और इसी कारण से काफी लोग बैंक से लोन लेने मे झिझकते है ऐसे मे Google Pay loan App एक अच्छा ऑप्शन है जहा से आप लोन ले सकते है वो भी कुछ ही दस्तवेजों के साथ इसमे आपको कही जाने की जरूरत नही है

Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain ? ये हम आगे जानेंगे Google Pay लोन के लिए आप घर बैठे ही अप्लाई कर सकते है लेकिन एक बात जो बहुत ज्यादा जरूरी है और वो ये की कोई भी लोन लेने से पहले ये कुछ मुख्य बाते लोन के बारे मे जान लेना बहुत जरूरी है जिससे की बाद मे आपको परेशानी न आए।

जैसे गूगल पे अप्प क्या है? google pe लोन की (Intrest rate) ब्याज दर क्या है? गूगल पे लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या है? गूगल पे अप्प से लोन कितना मिलता है?

गूगल पे लोन का भुगतान (Repayment) कब करना होता है? गूगल पे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? तो चलिये जानते है डीटेल से Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain ?

इस आर्टिक्ल मे हम कवर करने वाले है

Google Pay App क्या है?

गूगल पे एक डिजिटल अप्प है जो google कंपनी के द्वारा बनाया गया है ये डिजिटल पेमेंट अप्प है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पैसो का लेन देन , या किसी भी तरह की डिजिटल भुगतान कर सकते है ये अप्प instant ऑनलाइन लोन भी प्रदान करती है

इस अप्प को 26 मई 2011 में लॉंच क्या गया था इसके फाउंडर सुजीत नारायण और सुमित गवालनी जी है। इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री मे इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता,

गूगल पे लोन अप्प से आप कुछ ही समय के अंदर आपको लोन मिल जाता है कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के बिल भुगतान, मेडिकल बिल भुगतान, टिकिट बूकिंग, इन्शुरेंस खरीदने, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है

इस अप्प को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस अप्प के माध्यम से आप 5 लाख तक का लोन ले सकते है

इसे भी पढ़े- पर्सनल लोन कैसे ले ?

Google Pay App se loan कितना मिलता है ?

इसमे आपको 5000 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है लेकिन लोन राशि ये काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके cibil score से निर्धारित होती है। गूगल पे लोन आपको कुछ नियम व शर्तो पर मिल जाता है

इस लोन का उपयोग आप अपनी किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है जैसे कोई बिल पेमेंट, कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी का भुगतान, होटल बिल, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, म्यूचुअल फ़ंड , आदि चीजों मे कर सकते है

इस लोन को लेने के लिए आपको कोई स्पष्टीकरण नही देना होता है की आप लोन किन आवशयकताओ को पूरा करने के लिए ले रहे है इसलिए इस लोन का उपयोग आप कही भी कभी भी कर सकते है लेकिन गूगल पे लोन के कुछ नियम व शर्ते होती है जिन्हे पूरा करना आवशयक होता है

और उन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है तो क्या है वो शर्ते व नियम इस लेख मे आगे बताया गया है।

इसे भी पढ़े- TrueBalance से लोन कैसे ले 2022 ?

Google Pay लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है?

गूगल पे लोन की ब्याज दर 1.33% – 2॰5% मासिक है लेकिन इसमे और भी कई पेरा मिटर होते है जिनके अनुसार लोन राशि और ब्याज दर निर्धारित की जाती है और ये काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके cibil score से निर्धारित होती है।

 इसे भी पढ़े- अब मोबाइल फ़ोन खरीदो ऑनलाइन किस्तों पर जाने कैसे ?

Google Pay loan मे सीबिल स्कोर (Cibil Score) क्यो देखा जाता है?

आपको बता दू, गूगल पे लोन मे गूगल सिक्योरिटी के तौर पर आपसे कुछ भी गिरवी नही रखता और न कोई गारंटर मांगता है तो ऐसे मे गूगल आपके सीबिल स्कोर से आपका पिछला लेन देन पता करता है की आपका लेन देन कैसा रहा बैंक के साथ,

आपने अपना भुगतान समय पर किया है या नही ये सब आपका सीबिल स्कोर दिखाता है इसलिए ये न केवल आपके लोन अमाऊंट को बल्कि ब्याज दर को भी प्रभवित करता है सीबिल स्कोर जितना ज्यादा होगा उतनी ही जल्दी आपका लोन कम ब्याज दर के साथ अप्रूव होगा।

इसे भी पढ़े- पामकैश अप्प से लोन कैसे ले ?

Google Pay app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

ID Proof आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासपोर्ट
Address Proofपहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन बिल, मतदाता
income proof पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

इसे भी पढ़े- Cashbean App से लोन कैसे ले ?

Google Pay Loan लोन चुकाने (Repayment) कब करना होता है?

एक प्रशन जो आपके मन मे होता है लोन लेते वक्त और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है और होना भी चाहिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशन है बात करे Google Pay लोन चुकाने की तो आप लोन की राशि 3 महीने से लेकर 5 साल के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- OB App से लोन कैसे ले ?

Google Pay loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन मे गूगल प्ले स्टोर से Google Pay App download कर ले।
  • इसके बाद अपना फोन नंबर डाले ओर next पर क्लिक करे उसके बाद OTP से वेरीफाई कर ले।
  • ध्यान रखे फोन नंबर वही डाले जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • इसके बाद अपने बैंक की डीटेल भरे।
  • इसके बाद आपके होम पेज पर Buisness And Bills ऑप्शन पर क्लिक करे और Explore के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Finance ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको कई सारी लोन देने वाली कंपनीया दिखाई देगी जैसे Bajaj Finance, Just Money, Money View Loan, Zest Money आदि।
  • इनमे से किसी एक पर क्लिक करे, जिससे आप लोन लेना चाहते है।
  • इसके बाद अपना email डाले ओर रजिस्टर करे।
  • इसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले।
  • इसके बाद आपको अपनी basic जानकारी भरे, और अपने दस्तावेज़ अपलोड करे।
  • इसके बाद आपको नौकरी , व्यापार से जुड़ी जानकारी भरे।
  • इसके बाद अपना बैंक खाता नंबर डाले।
  • इतना करने के बाद आपकी लोन एप्लिकेशन रिवियू के लिए जाएगी। अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हुए तो आपको लोन कम्पनी से कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाऐगा ।
  • इसके कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
  • यहा तक की प्रक्रिया Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain पूरी होती है।

इसे भी पढ़े- MI Credit App से लोन कैसे ले ?  

Google Pay app loan के फायदे क्या है?

इसमे आपको निम्नलिखित फायदे मिलते है:

  • google pay एक प्रसिद अप्प है।
  • यहा बिलकुल ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता इसके लिए आप कही से कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • 24/7 मे कभी भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
  • इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
  • इसमे आपको 5 लाख तक का लोन मिल जाता है
  • इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 5 साल के अंदर चुका सकते है।
  • इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
  • इसमे आपको बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है
  • इसमे आपको अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही आपको लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
  • इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।

इसे भी पढ़े- mPokket Loan कैसे लें ?

Google Pay Loan कौन– कौन ले सकता है?

बात करे Google Pay इंस्टेंट लोन की तो इसे कोई भी ले सकता है इसे चाहे छोटे व्यपारी भी ले सकते है जैसे जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, किराना स्टोर, सैलून शॉप, जूस शॉप और भी कई सारे छोटे व्यपारी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसे भी पढ़े – मेक माई ट्रिप से लोन कैसे ले ? 

Google Pay का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

गूगल पे लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे अपनी बाइक व कार की ईएमआई का भुगतान भी कर सकते है मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हे किसी को पैसे ट्रान्सफर कर सकते है

वही बात करे बिज़नेस की तो इसका उपयोग आप कई प्रकार से कर सकते है ऑफिस के लिए laptop खरीद सकते है व अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते है।

 इसे भी पढ़े- माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?

Google Pay लेना चाहिए या नही ?

गूगल पे एक विश्वसनीय अप्प है यहा से आपको लोन आसानी से मिल जाता है अगर आप पैसो की समस्या का सामना कर रहे है और आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे Google Pay लोन एक अच्छा ऑप्शन है

गूगल पे लोन मे मिलने वाले लाभ इसे बाकी अन्य लोनों से अलग करती है जैसे गूगल पे लोन में आपको लिमिटेड डाक्यूमेंट्स ही देने होते है जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है गूगल पे क्रेडिट लोन मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है

गूगल पे लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 3 महीने से लेकर 5 साल के अंदर चुका सकते है।

जरूर पढ़े

Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले

Indialends अप्प से पर्सनल लोन कैसे ले ? IndiaLends App Se Personal Loan Kaise Le

phonepe से लोन कैसे मिलता है

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे आवेदन करे?

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ओर नुकसान क्या है 2022 मे ?

LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.

धनी कार्ड से लोन कैसे ले 2022 मे ?

पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

नवी एप से लोन कैसे ले ?

पेमी इंडिया अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें ?

 यस कैश से लोन कैसे ले ?

पामकैश अप्प से लोन कैसे ले ?

TrueBalance से लोन कैसे ले ?

हेलो लोन अप्प के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

FAQ

प्रशन-1 Google Pay App क्या है ?

उत्तर- यहा एक डिजिटल ऑनलाइन अप्प जो विभिन्न प्रकार की सर्विस देता है।

प्रशन-2 गूगल पे से लोन कैसे ले ?

उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से Google Pay app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।

प्रशन-3 Google Pay loan for students ?

उत्तर- कोई भी स्टूडेंट अगर वो लोन का भुगतान करने मे सक्षम है तो गूगल पे लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

प्रशन-4 किसी कारणवश गूगल पे लोन का भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या इसका असर मेरे क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा ?

उत्तर- हाँ,

प्रशन-5 Google Pay लोन का repayment भुगतान कैसे करे ?

उत्तर- भुगतान के लिए Google Pay app पर जाए वहा आपको कई भुगतान करने के विकल्प मिलेंगे जैसे Net Banking,credit card, debit card, UPI, आदि इनमे से किसी एक विकल्प के माध्यम से आप अपना भुगतान कर सकते है।

प्रशन-6 गूगल पे लोन पर ब्याज कितना लगता है?

उत्तर- गूगल पे लोन की ब्याज दर 1.33%-2.5% मासिक है लेकिन इसमे और भी कई पेरा मिटर होते है जिनके अनुसार लोन राशि और ब्याज दर तय की जाती है और ये काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके cibil score से निर्धारित होती है।

प्रशन-7 Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain ?

उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से Google Pay app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।

प्रशन-8 क्या कोई बिज़नस मैन google pay से लोन के लिए अप्लाई कर

उत्तर- हाँ,

निष्कर्ष- Google Pay app review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना Google Pay app क्या है ? Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain ? Google Pay लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है? Google Pay लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या है?

Google Pay लोन अमाऊंट(Amount) कितना मिलता है? Google Pay लोन का भुगतान (Repayment) करने की समय सीमा क्या है? google pay se loan kaise le in hindi ? how to pay loan amount in google pay ?

दोस्तो आशा करता हू कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको Google Pay App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन Google Pay loan app से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment