KOKO Loan App Se Loan Kaise Le – कोको अप्प से लोन कैसे लें – KOKO App Personal Loan Apply Online

कोको अप्प से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? – KOKO Loan App Se Loan Kaise Le | Instant Personal Loan Apply Online

दोस्तो ऐसा कई बार होता है कि महीना खत्म होने से पहले ही हमारी सैलरी व पॉकेट मनी खत्म हो जाती है और ऐसे समय मे जब पैसो की अर्जेंट जरूरत पड़ जाये तब तो स्थिति और भी ज्यादा बदतर हो जाती है ऐसी स्थिति मे अगर कोई बिल भुगतान करना हो या कोई किस्त का भुगतान करना हो,

तब परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है ऐसे मे जब दूसरों से उम्मीद करके पैसो कि मदद मांगते है और जब लोग आखिरी वक़्त पर पैसा उधार देने से मना कर देते है तो उस समय बहुत बुरा लगता है लेकिन दोस्तो फिकर करने की कोई जरूरत नही है आज मे आपको KOKO Loan App के बारे मे बताने जा रहा हू

जहा से आप अर्जेंट लोन ले सकते है वो भी कुछ ही मिनट के अंदर। और अपनी पैसो की समस्या को दूर कर सकते है अगर आपने हर जगह कोशिश करके देख ली है और आपको कही से कोई भी उम्मीद नजर नही आ रही तो KOKO लोन अप्प आपकी इस मुश्किल समय मे बहुत मदद कर सकता है वैसे आपके पास और भी

कई विकल्प होते है जैसे बैंक लेकिन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती है जिसमे डॉकयुमेंट कार्येवाही बहुत ज्यादा होती है और उनका लोन अप्रूव का प्रोसैस काफी लंबा होता है ऐसे मे अगर आपको तुरंत पैसा की जरूरत है

तो KOKO Loan app एक अच्छा ऑप्शन है यहा से आप कुछ ही मिंटो मे घर बैठे ही लोन ले सकते है और इसमे कागजी कार्येवाही बहुत ही कम है लेकिन दोस्तो कोई भी लोन लेने से पहले आपको लोन के सारे पहलुओ के बारे मे अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए

जिससे की बाद मे कोई परेशानी ना आए। दोस्तो इस लेख में आपको KOKO Loan App से संबंधित क्या-क्या जानकारियां मिलने वाली हैं उस पर एक नज़र डाल लेते हैं।

जैसे- KOKO Loan App क्या है ? KOKO Loan की ब्याज दर क्या है ? KOKO Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ? KOKO Loan App से लोन कितना मिलता है ? KOKO Loan कितने दिनो के लिए मिलता है ? KOKO Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

KOKO Loan App Se Loan Kaise Le ? इन सभी पोइंटों को जानना बहुत जरूरी है आज हम इन्ही सब पोइंटों के बारे मे बताएँगे तो चलिये जानते है

इस आर्टिक्ल मे हम कवर करने वाले है

KOKO Loan App क्या है?

KOKO एक डिजिटल अप्प है इस अप्प की शुरुआत शुरुआत 29 दिसंबर 2020 को हुई थी ये अप्प ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड करके KOKO लोन के लिए अप्लाई कर सकते है इस अप्प के माध्यम से आप 2000 रुपए से

20,000 हजार रुपए तक का तुरंत लोन ले सकते है वो भी कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप कोई बिल भुगतान करने मे , ट्रैवल मे, इन्शुरेंस का भुगतान करने मे , मेडिकल बिल का भुगतान करने मे, किसी किस्त का भुगतान करने मे, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार

इस्तेमाल कर सकते है इस अप्प को कंपनी ने लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस अप्प के माध्यम से आप आपातकालीन स्थिति मे इंस्टेंट लोन ले सकते है इस अप्प को गूगल प्ले स्टोर मे 4.0 रेटिंग मिली है और इस अप्प को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके है।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

KOKO App Loan लेने कि योग्यता क्या है ?

  • भारत का नागरिक होने चाहिए |
  • लोन आवेदक की उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • आधार कार्ड और पेनकार्ड होना चाहिए।
  • आय का साधन होना चाहिए ताकि आप आसानी से लोन चुका सके।
  • बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
  • KOKO App पर अकाउंट होना चाहिए।

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

KOKO लोन की ब्याज दर क्या है?

कोको लोन की ब्याज दर 10% से 27% सालाना तक होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पेमाने होते है जो लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है। सीबिल स्कोर आपका पिछला बैंको के साथ लेन देन के बारे मे जानकारी देता है।

जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

KOKO लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस क्या है?

प्रोसेसिंग फीस = जब भी आप किसी भी लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे लोन देने वाली कंपनी लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है कोको लोन मे ये फीस 2% तक होती है साथ ही 18% gst भी देना होता है

उदाहरण से समझते है-
मान लो किसी ने लोन लिया 15,000 रुपये का 91 दिनो के लिए और इस पर लगने वाली ब्याज दर 11% है तो आपका ब्याज 410 रुपए बनेगा, और इस हिसाब से आपको कुल लोन राशि 15410 रुपए चुकानी होगी।

इसे भी पढ़े- kreditbee app se loan kaise le ?

KOKO Loan App से कितना लोन मिलता है ?

KOKO Loan App से आपको 2000 रुपए से लेकर 20,000 रुपये तक का लोन मिल जाता है यहा लोन आपको कुछ दस्तावेजो व शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है

जैसे कोई बिल की पेमेंट कर सकते है, कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी प्रीमिउम का भुगतान, होटल बिल, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, यात्रा मे, आदि चीजों मे कर सकते है इस लोन का उपयोग आप कभी भी कही भी कर सकते है

लेकिन कोको लोन के कुछ नियम व शर्ते है जिन्हे पूरा करना जरूरी होता है और इन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है तो क्या है वो शर्ते जान लेते है।

इसे भी पढ़े OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?

KOKO Loan app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?

ID Proofआधार कार्ड, पैन कार्ड
Address Proofआधार कार्ड, पहचान पत्र , ड्राइविंग लइसेंस,
Bank account numberबैंक खाता नंबर होना चाहिए।


इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

KOKO Loan कितने समय के लिए मिलता है ?

कोई भी लोन लेने से पहले एक प्रशन जो आपके मन मे होता है और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है लोन कितने दिनो मे चुका सकते है ये प्रशन होना भी चाहिए बात करे कोको ऐप लोन चुकाने की तो, आप लोन की राशि 91 दिनो से लेकर 180 दिनो के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े -इंडियालेंड्स अप्प से लोन कैसे लें ?

KOKO Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से KOKO App इन्स्टाल कर ले।
  • इसके बाद अपना फोन नंबर डाले और ओटीपी से वेरीफाई कर ले, ध्यान रहे फोन नंबर वही डाले जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • इसके बाद अपनी पर्सनल डीटेल भरे जैसे आपका नाम, पता, जन्मतिथि आदि
  • इसके बाद KYC दस्तावेजो को अपलोड करें जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • इसके बाद आपको लोन राशि चुने।
  • इसके बाद अपनी बैंक डीटेल भरे जिसमे लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हो।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे।
  • इसके कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
  • यहा तक की प्रक्रिया KOKO Loan App Se Loan Kaise Le पूरी होती है।

इसे भी पढ़े- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

KOKO app loan की विशेषताएँ (Features) क्या है?

इसकी विभिन विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है।:-

  • लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
  • इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है
  • इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
  • इसमे आपको 20,000 रूपए तक तुरंत लोन मिल जाता है
  • इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 91 दिनो से लेकर 180 दिनो का समय मिलता है।
  • इसमे आप लोन का भुगतान किस्तों मे अपने अनुसार कर सकते है।
  • इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
  • इसमे आपको बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
  • इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।
  • लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
  • ये आपके Cibil Score को सुधारने में मदद करता है।

इसे भी पढ़े- Palm Cash App se Loan Kaise Le ?

KOKO Loan कौन– कौन ले सकता है?

बात करे KOKO personal loan लोन की तो इसे कोई भी नौकरी पैशा वाले लोग ले सकते है वही इसी इसे चाहे छोटे व्यपारी भी ले सकते है जैसे जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, किराना स्टोर, सैलून शॉप, जूस शॉप और भी कई सारे छोटे व्यपारी भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, इसके

अलावा अन्य लोग जो KOKO की टर्म एंड कंडिशन को फुल फिल करते हो वो भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इस लोन के लिए आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है अपने फोन के माध्यम से, यहा आपको आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, की

जरूरत पड़ती है यहा आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है और लोन को किस्तों मे चुकाने की सुविधा भी मिल जाती है।

KOKO Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

कोको लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे कोई बिल का भुगतान भी कर सकते है मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हे बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान कर सकते है ट्रेन की टिकिट का भुगतान कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान आदि जगहो पर कर सकते है।

इसे भी पढ़े–माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?

KOKO Loan लेना चाहिए या नही ?

अगर आपको अर्जेंट पैसे की जरूरत आ पड़ी है और आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे KOKO लोन एक बेहतर ऑप्शन है कोको ऐप लोन मे कई लाभ मिलते है जैसे कोको लोन अप्प में आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स

कार्यवाही अधिक होती है कोको लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है कोको लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 91 दिनो से लेकर 180 दिनो के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- Google Pay से लोन कैसे ले ?

KOKO Loan Mail-id क्या है ?

koskl78@outlook.com

KOKO का address क्या है ?

Work address: PLOT NO 32, Pocket 1, Sector 15 Dwarka, Dwarka, New Delhi, Delhi 110078 india

जरूर पढ़े-

FAQ

प्रशन-1 KOKO loan mail id क्या है ?

उत्तर- koskl78@outlook.com

प्रशन- 2 KOKO loan app address क्या है ?

उत्तर- Work address: PLOT NO 32, Pocket 1, Sector 15 Dwarka, Dwarka, New Delhi, Delhi 110078 india

प्रशन- 3 koko loan app क्या है ?

उत्तर-यहा एक डिजिटल ऑनलाइन अप्प है।

प्रशन-4 koko loan app से कितना लोन मिल सकता है?

Ans. कोको लोन अप्प से कम से कम 2000 और अधिकतम लोन 20,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है।

प्रशन-5 क्या KOKO loan के लिए cibil score का होना mandatory है ?

उत्तर- नही।


प्रशन-6 KOKO लोन कौन-कौन ले सकता है?

उत्तर- नौकरी पेशा वाले लोग, व अन्य लोग जो koko loan की term & condition फुल फ़िल करता हो।

प्रशन-7 KOKO Loan App Se Loan Kaise Le ?

उत्तर- अपने फोन के google play store से KOKO app डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।


निष्कर्ष- koko loan app review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना KOKO Loan app क्या है ? KOKO Loan App Se Loan Kaise Le In Hindi ? KOKO app से Loan लेने कि योग्यताएं क्या है? KOKO लोन की ब्याज दर क्या है? KOKO cash loan app के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

pikoko app लोन अमाऊंट कितना मिलता है? KOKO लोन का भुगतान करने की समय सीमा क्या है? KOKO Se Loan Kaise Le ?

दोस्तो उम्मीद करता हू कि इस आर्टिक्ल के माध्यम से आपको KOKO App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर कोई प्रशन KOKO cash app loan से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है, मे उसका जल्द से जल्द उत्तर देने की

कोशिश करूंगा, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी इसे help हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, instagram, twitter, pinterest, whatsapp आदि प्लैटफ़ार्म पर जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment