kreditbee app se loan kaise le : KreditBee Loan App : Instant Personal Loan App Online Loan : पर्सनल लोन कैसे ले – क्रेडिटबी अप्प से लोन कैसे ले (2022) : क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

क्रेडिटबी अप्प से लोन कैसे ले (2022)| kreditbee app se loan kaise le | Kreditbee Loan Details in Hindi | क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे |

हैलो दोस्तो आज मे आपको बताने वाला हू एक ऐसे अप्प के बारे मे जहा से आप 1000 रुपए से लेकर 2 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है वो भी घर बैठे बस आपको कुछ दस्तवेजों की जरूरत पड़ेगी ये

दस्तावेज़ कौन-कौन से है? लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? ये सब जानकारी इस पोस्ट मे आगे जानेंगे, अगर आप वित्तीय संकट का सामना कर रहे है और आपको कही से कोई भी पैसो कि मदद नही मिल रही है

तो ऐसे मे kreditbee app एक बेहतर ऑप्शन है आपके लिए, क्रेडिटबी लोन से मिलने वाले लाभ इसे बाकी अन्य लोन अप्प से अलग करती है जैसे क्रेडिटबी लोन में आपको लिमिटेड डाक्यूमेंट्स ही देने होते

है जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है क्रेडिटबी लोन मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है क्रेडिटबी लोन आवेदन करने के कुछ ही समय के

अन्दर अप्रूव हो जाता है और पैसा आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है इसमे आप लोन का भुगतान अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है।

इस आर्टिक्ल मे हम कवर करने वाले है


Kreditbee क्या है?

kreditbee एक अप्प है जिसे 18 मई 2018 मे Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd के द्वारा लॉंच किया गया। ये अप्प NBFC से approved है और RBI कि सभी guidlines व नियमो को फोलो करती है इस अप्प को खास जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है

इस अप्प के माध्यम से आप 1000 से 2 लाख तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है वो भी कुछ ही दस्तावेजो के साथ इस अप्प को आप अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री मे इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होगा

गूगल प्ले स्टोर मे इस अप्प को 4.4 रेटिंग मिली है ओर इस अप्प को अब तक 20 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

kreditbee कितने प्रकार के लोन देती है?

लोगो की जरूरत के हिसाब से क्रेडिटबी 3 प्रकार के लोन प्रदान करती है जो इस प्रकार है
Flexi Personal Loan , Personal Loan For Salaried , Online Purchase Loan

इसे भी पढ़े- Palm Cash App से लोन कैसे ले ?

Flexi Personal Loan क्या है ?

अगर आप पैसो की समस्या का सामना कर रहे है और आपकी समस्या कम पैसो मे पूरी हो सकती है तो ये लोन आपके लिए है फ्लेक्सी पर्सनल लोन kreditbee app द्वारा दिया जाने वाला छोटी राशि का लोन है इसमे आपको 1 हाजार से 50 हजार तक का लोन मिल जाता है

वो भी सिर्फ 10 मिनट मे, लोन अप्रूव होते ही लोन राशि सीधा आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है इस लोन के आवेदन करने के लिए आपको कोई सैलरी स्लिप नही देनी होती। kreditbee app se loan kaise le पूरी जानकारी आगे बताई गई है।

इसे भी पढे- पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले ?

Flexi Personal Loan की eligibility क्या है?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आयु कम से कम 21 वर्ष से 45 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए
  • आपके पास पेन कार्ड, आधार कार्ड होना चाहिए
  • बैंक खाता नंबर होना चाहिए
  • kreditbee अप्प पर अकाउंट होना चाहिए

इसे भी पढ़े- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु. ?

Flexi Personal Loan चुकाने की समय सीमा क्या है ?

इस लोन को आप 62 से 180 दिन मे चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- मोबाइल फ़ोन खरीदो ऑनलाइन किस्तों पर अपनाए ये तरीके ?

Personal Loan for Salaried क्या है ?

यहा लोन आपकी मासिक वेतन के आधार पर आपको मिलता है क्रेडिटबी अप्प द्वारा आप यहा से 10000 से 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है इस लोन की एक खास बात ये है की इसमे आपको कोई

गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होती है ये आपको कुछ नियम व आसान शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप अपनी किसी भी वित्तीय आवशयकताओ को पूरा कर सकते है जैसे कोई बिल पेमेंट,

कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी का भुगतान, शादी मे, आदि चीजों मे कर सकते है इस लोन को लेने के लिए आपको कोई ज्यादा स्पष्टीकरण नही देना होता है की आप लोन किन आवशयकताओ को पूरा करने के लिए ले रहे है इसलिए इस लोन का उपयोग आप कही भी कभी भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े – phone pe से लोन ले 50000 तक।

पर्सनल लोन सैलरी की eligibility क्या है?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष से ज्यादा न हो
  • आपके पास पेन कार्ड, आधार कार्ड होना चाहिए
  • बैंक खाता नंबर होना चाहिए
  • आपकी इंकम 10000 से ज्यादा होनी चाहिए
  • kreditbee अप्प पर अकाउंट होना चाहिए

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

पर्सनल लोन सैलरी की लोन चुकाने की समय सीमा क्या है ?

इस लोन को आप 62 से 15 महीने मे चुका सकते है।

इसे भी पढ़े -इंडियालेंड्स अप्प से लोन कैसे लें ?

पर्सनल लोन सैलरी की interest rate क्या है ?

0% से 29.95% प्रति वर्ष।

इसे भी पढ़े- मोबाइल फ़ोन खरीदो ऑनलाइन किस्तों पर अपनाए ये तरीके ?

Online Purchase Loan क्या है ?

kreditbee कंपनी ने लोगो की जरूरतो को ध्यान मे रखकर इस लोन की शुरूआत की है जहा kreditbee ई-वाउचर उपलब्द करता है इन ई-वाउचर को आप क्रेडिटबी के पार्टनर e-commerce वैबसाइट

जैसे amazon, flipkart पर e-वाउचर की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है ओर बिल का भुगतान बाद मे किस्तों मे कर सकते है।

इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

kreditbee app से लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के play store से KreditBee app डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद भाषा का चुनाव करके continue पर क्लिक करे और Get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद signup पर क्लिक करे उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले, आपके नंबर पर OTP आयेगा उसे डालकर submit कर ले, और Terms and Condition को Accept करके Agree पर क्लिक करे।
  • उसके बाद access पर क्लिक करे और allow कर दीजिये।
  • उसके बाद अपना E-mail डाले और continue पर क्लिक करे।
  • इस तरह आपका account क्रेडिटबी पर बन जाएगा।
  • kreditbee app पर अब लोन के लिए आवेदन कैसे करना है जानते है।
  • क्रेडिटबी के होमपेज पर Get Instant Approval पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपना नाम भरे ओर next पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ भरे और gender भरे।
  • उसके बाद अपना पिन कोड भरे और Employment Type मे अपनी इंकम भरे।
  • उसके बाद I Agree पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर भरें और I confirm पर क्लिक करके Next पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Terms & Condition पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करें।
  • submit कर लेने के बाद आपको Refresh पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको congratulation का मैसेज मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा उसके नीचे Continue Application पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको profile informaiton भरनी है।
  • उसके बाद KYC Document पर क्लिक करे इसमे अपना Address Proof, पैन कार्ड की pdf अपलोड करे और अपनी Selfie फोटो भी अपलोड करे. एक चीज़ और Address Proof के लिए आधार कार्ड digilocker से verify करना होगा इतना करने के बाद Confirm & Continue पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपनी Basic Information भर ले और continue पर क्लिक करे।
  • उसके बाद Reference Contacts पर क्लिक करके माता, पिता का नाम भरे, तथा मोबाइल नंबर भरें, फ्रेंड का नाम और मोबाइल नंबर भी भरें और continue पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Application Submitted For Approval लिखा दिखाई देगा जिसके नीचे Refresh लिखा होगा उस पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद आपकी KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और जितना भी लोन अप्रूव हुआ होगा वो आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहा तक kreditbee app se loan kaise le की पूरी प्रक्रिया पूरी होती है।

इसे भी पढ़े- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

Kreditbee लोन पर लगने वाली processing फीस क्या है?

जब आप लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो आपके लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूल किया जाता है और ये फीस 2 तरह से लागू होती है पहला 0%

से 3% (कम Risk वाले कस्टमर के लिए), दूसरा 2.5% से 7% तक (अधिक Risk वाले कस्टमर के लिए) ।

इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

Kreditbee Instant Loan क्या है ?

क्रेडिटबी इंस्टेंट लोन मे आपको 1000 से 10000 तक का लोन ले सकते है यहा लोन आपको कुछ ही दस्तावेजो के साथ कुछ ही समय मे मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप अपने किसी भी तरह के बिल

भुगतान जैसे बिजली बिल, पानी बिल, ट्रेन टिकिट, मूवी टिकिट, फोन रीचार्ज, मेडिकल बिल भुगतान, आधी चीजों मे अपनी आवश्यता अनुसार कर सकते है।

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

Kreditbee Instant Loan की eligibilty क्या है ?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास फोन नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • क्रेडिटबी अप्प पर अकाउंट होना चाहिए।

जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

kreditbee Quick Loan क्या है ?

अगर आप वित्तीय संकट का सामना कर रहे है और आपको कही से भी कोई पैसो कि मदद नही मिल रही है तो ऐसे मे आप kreditbee app से quick लोन ले सकते है यहा से आप 1000 से लेकर 2 लाख रुपये तक का क्विक लोन ले सकते है।

इसे भी पढ़े OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?

Kreditbee Instant Loan की eligibilty क्या है ?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास आय का साधन होना चाहिए।
  • आपके पास फोन नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • क्रेडीबी अप्प पर अकाउंट होना चाहिए।

इसे भी पढ़े-MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

Kreditbee app के लाभ क्या है?

  • क्रेडिटबी अप्प एक डिजिटल अप्प है।
  • क्रेडिटबी अप्प बिलकुल फ्री है इससे आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • क्रेडिटबी अप्प के लिए आप अपने घर, ऑफिस या कही से भी आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है ऐसे मे आपका किमती समय बचता है।
  • क्रेडिटबी अप्प के लिए आपको किसी लोन एजेंट की जरूरत नही होती इसे आप खुद ही अप्लाई कर सकते है।
  • पैसा अप्लाई करने के कुछ समय मे आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़े–माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?

kreditbee loan customer care number क्या है ?

क्रेडिटबी कस्टमर केयर नंबर 08044292200

इसे भी पढ़े – mPokket Loan कैसे लें ?

Kreditbee App में लोन रीपेमेंट (Repayment) कैसे करें?

क्रेडिटबी अप्प मे लोन रीपेमेंट का ऑप्शन होता है उसे क्लिक करे उसके बाद आपका लोन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप इसे अपने नेट बैंकिंग , गूगल पे, UPI इनके माध्यम से अपना लोन चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?

kreditbee का email address क्या है?

help@kreditbee.in

जरूर पढ़े-

phonepe से लोन कैसे मिलता है

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे आवेदन करे?

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ओर नुकसान क्या है 2022 मे ?

LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.

धनी कार्ड से लोन कैसे ले 2022 मे ?

पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

नवी एप से लोन कैसे ले ?

यस कैश से लोन कैसे ले ?

पामकैश अप्प से लोन कैसे ले ?

TrueBalance से लोन कैसे ले ?

हेलो लोन अप्प के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

FAQ

प्रशन-1 क्या एक स्टूडेंट क्रेडिटबी लोन के लिए आवेदन कर सकता है?

उत्तर- क्रेडिटबी लोन मे आपका क्रेडिट स्कोर , मासिक सैलरी देखी जाती है कि आप लोन का भुगतान करने मे सक्षम है की नही अगर स्टूडेंट इन शर्तो को पूरा करने सक्षम है तो क्रेडिटबी लोन के लिए आवेदन कर सकता है।

प्रशन-2 क्या बिज़नस मैन क्रेडिटबी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है?

उत्तर- हाँ,

प्रशन-3 KreditBee से कितने रुपये तक का लोन ले सकते हैं?

उत्तर- KreditBee से आप 1000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

प्रशन-4 क्या KreditBee से लोन लेना सुरक्षित है?

उत्तर- जी हाँ KreditBee से लोन लेना सुरक्षित है, यह कंपनी NBFC से Approved है और RBI के नियमों व शर्तो के अंतर्गत काम करती है।

प्रशन-5 अगर किसी कारणवश क्रेडिटबी लोन का भुगतान नहीं कर पाता हूँ तो इसका असर मेरे क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा ?

उत्तर- हाँ,

निष्कर्ष- kreditbee loan app review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना kreditbee app क्या है ? kreditbee app se loan kaise le ? kreditbee कितने प्रकार के लोन देती है? Flexi Personal Loan क्या है ? Flexi Personal Loan की eligibility क्या है? Flexi Personal Loan चुकाने की समय सीमा क्या है ?

Personal Loan for Salaried क्या है ? पर्सनल लोन सैलरी की eligibility क्या है? पर्सनल लोन सैलरी की लोन चुकाने की समय सीमा क्या है ? Online Purchase Loan क्या है ? kreditbee app से लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

Kreditbee लोन पर लगने वाली processing फीस क्या है? Kreditbee Instant Loan क्या है ? Kreditbee Quick Loan क्या है ? kreditbee loan customer care number क्या है ? के लोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

दोस्तो आशा करता हू कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको kreditbee Loans App से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन क्रेडिटबी लोन अप्प से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment