MakeMyTrip Loan kaise le – मेक माई ट्रिप से लोन कैसे ले – Make My Trip se Loan Kaise Liya Jata Hai

मेक माई ट्रिप ट्रैवल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 2022 मे ? – MakeMyTrip Loan kaise le – Instant Personal Loan Apply Online

नमस्कार दोस्तो अगर आप भी घूमने फिरने के शोकीन है लेकिन पैसे की कमी के कारण आपका ये सपना पूरा नही हो पा रहा है तो फिक्र करने की जरूरत नही है आज मे आपको फोन की एक एप्लिकेशन के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप इंस्टेंट ट्रैवल लोन ले सकते है कुछ ही मिनटो के

अंदर, और अपने घूमने के सपने को पूरा कर सकते है और लोन की राशि को किस्तों मे भुगतान कर सकते है ये ट्रैवल लोन देने वाली कंपनी और कोई नही भारत की नंबर 1 ट्रैवल कंपनी MakeMyTrip है इसने हाल ही मे ट्रैवल लोन की सेवा शुरू की है

Make My Trip से आप कुछ ही मिंटो मे घर बैठे ही लोन ले सकते है और अपने घूमने के सपने को पूरा कर सकते हो इस लोन मे कागजी कार्येवाही बहुत ही कम है लेकिन फिर भी कोई भी लोन लेने से पहले आपको लोन के सारे पहलुओ के बारे मे अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए

जिससे की बाद मे कोई परेशानी ना आए। दोस्तो इस लेख में आपको Make My Trip App से संबंधित क्या-क्या जानकारियां मिलने वाली हैं उस पर एक नज़र डाल लेते हैं।

जैसे- MakeMyTrip क्या है ? मेक माई ट्रिप ट्रैवल लोन की ब्याज दर क्या है ? मेक माई ट्रिप लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ? मेक माई ट्रिप अप्प से लोन कितना मिलता है ? मेक माई ट्रिप लोन को चुकाने की समय-सीमा क्या है ? मेक माई ट्रिप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

MakeMyTrip Loan kaise le ? इन सभी पोइंटों को जानना बहुत जरूरी है और ये सब पॉइंट इस लेख मे अच्छे से बताया गया है तो चलिये जानते है

इस आर्टिक्ल मे हम कवर करने वाले है

MakeMyTrip App क्या है?

मेक माई ट्रिप एक डिजिटल अप्प है इस अप्प की शुरुआत 17 अप्रैल 2012 में हुई थी मेक माई ट्रिप भारत की फ़ेमस ट्रैवल कंपनी है MakeMyTrip अप्प से आप हवाई जहाज की टिकिट, ट्रेन की टिकिट, बस की टिकिट, होटल बुकिंग टैक्सी की बुकिंग, आदि चीज़ों की बुकिंग कर सकते है

लेकिन हाल ही मे इसने ट्रैवल लोन की शुरुआत की है जिससे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है डाऊनलोड के लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता है

MakeMyTrip app से आपको तुरंत लोन मिल जाता है वो भी कुछ ही दस्तावेजो के साथ, ट्रैवल लोन को उन लोगो को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है जो घूमना तो चाहते है लेकिन पैसो की कमी के कारण उनका घूमने का सपना पूरा नही हो पाता। इस अप्प के माध्यम से आप कभी भी अपनी यात्रा के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते है

इस लोन का इस्तेमाल आप किसी भी तरह के होटल बिल का भुगतान, टैक्सी का भुगतान, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है इस अप्प को गूगल प्ले स्टोर मे 4.5 रेटिंग मिली है और इस अप्प को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके है।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? जरूर पढे

Make My Trip App से कितना लोन मिलता है ?

मेक माई ट्रिप लोन अप्प से आपको 1,00000 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है लोन की राशि और ब्याज दर आपकी प्रोफ़ाइल से तय होता है जिसमे आपकी मासिक इंकम और आपका सीबिल स्कोर कितना है ये चीजे देखी जाती है अगर आप पहली बार लोन के लिए अप्लाई कर रहे है

तो आपकी लोन राशि कम भी हो सकती है मेकमाई ट्रिप लोन आपको कुछ ही दस्तावेजो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की टिकिट बुकिंग के लिए कर सकते है जैसे ट्रेन टिकिट की पेमेंट कर सकते है,

हवाई जहाज की टिकिट , बस की टिकिट का भुगतान, होटल बिल का भुगतान, खाने पीने के बिलो का भुगतान आदि चीजों मे कर सकते है वैसे तो इस लोन को लेने के लिए आपको कोई स्पष्टीकरण नही देना होता है की आप लोन किन आवशयकताओ को पूरा करने के लिए ले रहे है

इसलिए इस लोन का उपयोग आप कही भी कभी भी कर सकते है लेकिन मेकमाईट्रिप लोन के कुछ नियम व शर्ते है जिन्हे पूरा करना जरूरी होता है और इन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है क्या है वो शर्ते आगे बताया गया है।

इसे भी पढ़े- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

MakeMyTrip लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है?

मेक माई ट्रिप लोन की ब्याज दर 0.29% से लेकर 35% तक सालाना होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पेमाने होते है जो लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है। सीबिल स्कोर आपका पिछला बैंको

के साथ लेन देन के बारे मे जानकारी देता है अगर आपका सीबिल स्कोर अच्छा है तो आपको ज्यादा लोन मिल जाता है और ब्याज दर कम होती है।

इसे भी पढ़े- Palm Cash App se Loan Kaise Le ?

Make My Trip loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होने चाहिए |
  • लोन आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए |
  • आय का साधन होना चाहिए ताकि आप लोन को आसानी से चुका सके।
  • बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
  • Make My Trip App पर अकाउंट होना चाहिए।

जरूर पढ़े – Phone pe से लोन ले कैसे ले ?

Make My Trip app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?

ID Proof आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासपोर्ट
Address Proofआधार कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन बिल, मतदाता पहचान पत्र
Income proof6 महीने का बैंक-स्टेटमेंट



Make My Trip Loan कितने समय के लिए मिलता है ?

एक महत्पूर्ण प्रशन जो हर लोन लेने वाले व्यक्ति के मन मे होता है और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है लोन कितने दिनो मे चुका सकते है ये प्रशन होना भी चाहिए बात करे MakeMyTrip Loan चुकाने की तो आप लोन की राशि 4 महीने से लेकर 36 महीनों के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख तक की क्रेडिट लोन जाने कैसे ?

MakeMyTrip Loan kaise le 1
MakeMyTrip Loan kaise le

Make My Trip Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर से Make My Trip App download कर ले।
  • इसके बाद आपसे Permission मांगी जाएगी Allow पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Trip Money पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपनी एरिया का पिन कोड़ नंबर भरे और Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना फोन नंबर डाले और OTP से वेरीफाई कर ले।
  • फिर अपनी बेसिक डीटेल भरे-जैसे नाम, पता, email-id, आधार कार्ड, पैन कार्ड ये सब जानकारी भरे और अपनी सेल्फी अपलोड करे।
  • उसके बाद अपने व्यवसाए और बैंक से जुड़ी जानकारी भरे।
  • इतना करने के बाद आपकी लोन एप्लिकेशन रिवियू के लिए जाएगी अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हुए तो आपका लोन एप्रूव्ड हो जाऐगा
  • इसके कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
  • यहा तक की प्रक्रिया MakeMyTrip Loan kaise le पूरी होती है।

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

Make My Trip app loan के features क्या है?

  • लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
  • आप इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है।
  • मेक माई ट्रिप लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
  • इसमे आपको 1 लाख तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
  • मेक माई ट्रिप लोन चुकाने के लिए आपको 36 महीनो का समय मिल जाता है।
  • इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
  • लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
  • इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।

जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

Make My Trip Loan कौन– कौन ले सकता है?

Make My Trip App इंस्टेंट ट्रैवल लोन देता है इसे कोई भी ले सकता है इसे नौकरीपेशा वाला हो, चाहे बिज़नेसमैन या छोटे व्यपारी कोई भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है बस आप मेक माई ट्रिप के सभी नियम व शर्तो को पूरा करते है तो आसानी से आपको लोन मिल जाता है।

इसे भी पढ़े- kreditbee app se loan kaise le ?

MakeMyTrip Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

Make My Trip लोन का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते है घूमने का शौक रखने वालों लोगो के लिए तो यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि Make My Trip ना सिर्फ ट्रैवल लोन दे रहा है बल्कि Travel से जुड़ी सारी जरूरतें भी पूरी कर रहा है जैसे- टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग,

टैक्सी बुकिंग, आदि चीज़ों की बुकिंग इस ऐप के माध्यम से करने की पूरी आजादी दे रहा है यहा अप्प आपको एक ही जगह ट्रैवल लोन भी दे रहा है और आपके घूमने-फिरने कि सारी व्यवस्था भी कर है।

Make My Trip Loan लेना चाहिए या नही ?

अगर आप घूमने-फिरने के शोकीन है और पैसो कि कमी के कारण आप नही घूम पा रहे है तो ऐसे मे Make My Trip अप्प से लोन ले सकते है और अपनी घूमने के सपने को पूरा कर सकते है और लोन का भुगतान 36 महीनो के अंदर किस्तों मे कर सकते है इस अप्प मे आपको कई फायदे मिलते है

जैसे- मेक माई ट्रिप लोन अप्प में आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है मेक माई ट्रिप लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है मेक माई ट्रिप लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है।

Make My Trip कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

0124 462 8747

Make My Trip की Mail-id क्या है ?

support@tripmoney.com

FAQ

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे आवेदन करे?

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ओर नुकसान क्या है 2022 मे ?

LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.

धनी कार्ड से लोन कैसे ले 2022 मे ?

पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी ?

नवी एप से लोन कैसे ले ?

Paytm App se Loan kaise Le ?

पेमी इंडिया अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें ?

यस कैश से लोन कैसे ले ?

पामकैश अप्प से लोन कैसे ले ?

TrueBalance से लोन कैसे ले ?

हेलो लोन अप्प के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

प्रशन- 1 makemytrip customer care email id क्या है ?

उत्तर- support@tripmoney.com

प्रशन-2 makemytrip customer care number क्या है ?

उत्तर- 0124 462 8747

प्रशन-3 Make My Trip Loan App क्या है ?

उत्तर- यहा एक डिजिटल ऑनलाइन अप्प है।

प्रशन-4 makemytrip से कितना लोन मिलता है ?

उत्तर- इसमे आपको मैक्सिमम 1 लाख रुपय तक का लोन मिल जाता है।

प्रशन-5 MakeMyTrip लोन की ब्याज दर क्या है?

उत्तर- इसकी ब्याज दर 0.29% से लेकर 35% तक सालाना है।

प्रशन-6 Make My Trip लोन का भुगतान कैसे करे ?

उत्तर-भुगतान के लिए Make My Trip app पर जाए वहा आपको भुगतान करने के लिए कई विकल्प मिलेंगे जैसे credit card, debit card, UPI, Paytm, आदि इनमे से किसी एक विकल्प के माध्यम से आप अपना भुगतान कर सकते है।

प्रशन-7 MakeMyTrip Loan kaise le ?

उत्तर-इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से Make My Tripapp डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।

प्रशन-8 क्या कोई बिजनेस मैन Make My Trip से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है?

उत्तर- हाँ,

प्रशन-9 Make My Trip loan for students ?

उत्तर- कोई भी स्टूडेंट अगर वो लोन का भुगतान करने मे सक्षम है तो यस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

प्रशन-10 make my trip travel loan के लिए अप्लाई कैसे करे ?

उत्तर- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर से Make My Trip App download करना होगा फिर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।


निष्कर्ष- makemytrip app review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना Make My Trip Loan app क्या है ? MakeMyTrip Loan kaise le ? Make My Trip app से Loan लेने कि योग्यताएं क्या है? Make My Trip personal loan की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है? Make My Trip लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

(Documents) क्या है? Make My Trip लोन अमाऊंट कितना मिलता है? Make My Trip लोन का भुगतान (Repayment) करने की समय सीमा क्या है? MakeMyTrip Se Loan Kaise Liya Jata hai ? makemytrip personal loan kaise le ?

दोस्तो आशा करता हू कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको MakeMyTrip App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन MakeMyTrip app loan से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी

तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment