mobile kisto par kaise le in hindi | अब मोबाइल फ़ोन खरीदो ऑनलाइन किस्तों पर अपनाए ये तरीके

mobile kisto par kaise le in hindi | अब मोबाइल फ़ोन खरीदो ऑनलाइन किस्तों पर अपनाए ये तरीके | ऑनलाइन मोबाइल फोन खरीदने के फायदे |

हैलो दोस्तो आज मे आपको इस पोस्ट मे बताने वाला हू कि कैसे आप कोई भी अपना मन पसंद फोन ले सकते है वो भी आसान किस्तों पर आगे बढ़ने से पहले थोड़ा जान लेते है फोन आज के समय मे क्यो

जरूरी है दोस्तो फोन हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है रोजमर्रा की ज़िंदगी मे फोन एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करता है फोन सिर्फ बात करने ओर फोन सुनने तक ही सीमित नही रह गया है

इसका इस्तेमाल बहुत सारे क्षेत्रों मे होने लगा है यही कारण है की मार्केट मे स्मार्ट फोन इतने मेहंगे दामो मे मिल रहे है जिसे खरीदना एक आम इंसान के लिए मुश्किल होता जा रहा है एक तो महंगाई जो की दिन व दिन

बढ़ती जा रही है ऐसे मे अपनी पसंद का फोन लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन फिक्र करने की कोई जरूरत नही है ऐसी बहुत सी लोन देने वाली कंपनीया है जिसकी मदद से आप किस्तों पर मोबाइल फोन ले

सकते है कई सारे लोन देने वाले अप्प है जहा से आप आसानी से किस्तों पर अपनी पसंद का फोन ले सकते है लेकिन कोई भी फोन किस्तों पर लेने से पहले ये जान लेना बहुत जरूरी है की मोबाइल फोन किस्तों

पर कैसे लिया जाता है ? mobile kisto par kaise le ? किस्तों पर लिया गया मोबाइल की ब्याज दर क्या है ? दुकान से मोबाइल फोन किस्तों पर लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ? ऑनलाइन

मोबाइल फोन किस्तों पर लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ? मोबाइल किस्त चुकाने की समय सीमा क्या है ? ये सभी जानकारी ले लेने के बाद ही किस्तों पर फोन ले ताकि बाद मे आपको कोई परेशानी ना हो

तो चलिये जानते है डीटेल से।

मोबाइल फ़ोन क्यों जरूरी है?

दोस्तो आज का समय डिजिटल होता जा रहा है हर सरकारी सैक्टर हो चाहे प्राइवेट सैक्टर हो सभी अपनी सर्विस ऑनलाइन प्रदान कर रही है कोरोना काल मे मोबाइल फोन की अहमियत बहुत ज्यादा बढ़ गई चाहे

बात करे स्कूल की जहा स्कूलो ने अपने स्टूडेंट को ऑनलाइन क्लास देनी शुरू कर दी वही दूसरी और इसका इस्तेमाल ऑनलाइन चीज़ों की बूकिंग बिलो का भुगतान हो, या कोई भी जानकारी गूगल से प्राप्त करनी हो आदि चीज़ों मे मोबाइल फोन ने अहम भूमिका अदा की है।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? जरूर पढे

Credit Card से मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे ले ?

  • सबसे पहले आपको एक ई-कॉमर्स वैबसाइट पर जाना होगा जैसे Amazon,Flipkart,paytm, कोई भी।
  • उसके बाद सर्च बार मे अपनी पसंद के फोन को सिलैक्ट करे।
  • उसके बाद EMI का ऑप्शन दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
  • उसके बाद आपके सामने अलग अलग बैंको, कंपनीयो के क्रेडिट कार्ड शो होंगे जो आपके पास क्रेडिट कार्ड है उस पर क्लिक करे।
  • उसके बाद कितने महीने की किस्त चाहते है उसका चयन करे।
  • उसके बाद EMI पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है।
  • आपका फोन बूक हो जाएगा।

इसे भी पढ़े – phone pe से लोन ले कैसे ले ?

Dukano se Mobile Phone Kisto Par कैसे ले ?

अगर आप दुकान से मोबाइल फोन किस्तों पर लेने की सोच रहे है तो आपको बता दू ऐसी बहुत सी दुकाने है मार्केट मे जो किस्तों मे फोन उपलब्द कराती है इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज़ होने चाहिए जिसे हम आगे बताएँगे जिसकी मदद से आप कोई भी अपनी मन पसंद का फोन ले सकते है।

इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

इसे भी पढ़े- kreditbee app se loan kaise le ?

Dukano se Mobile Phone Kisto Par लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है ?


ID proof
आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस
address proofबिजली बिल, पानी बिल,
फोटो2 फोटो पासपोर्ट साइज़
बैंककैन्सल चेक

LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.।


Amazon se mobile kisto par kaise le ?

एमाज़ॉन एक ई-कॉमर्स वैबसाइट है जहा से आप अलग-अलग कंपनीयो के मोबाइल फोन किस्तों पर ले सकते है जैसे samsung, realme, redmi, iphone, vivo, oneplus, oppo और भी बहुत

सारे फोन के ऑप्शन मिल जाएंगे बात करे amazon से mobile फोन किस्तों पर लेने की तो इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए तभी आप किस्तों पर फोन बूक करा सकते है

साथ ही amazon पर समय-समय पर amazon sale चलती है जिसमे जिसमे कई सारी फोन कंपनीया कई सारे ऑफर निकालती है अगर आप amazon sale मे क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन लेते है तो

आपको 10% से 15% तक की छूट मिल जाती है इसके अलावा amazon पर No Cost Emi की सुविधा भी उपलब्द है जिसके अनुसार अगर आप कोई भी फोन क्रेडिट कार्ड से लेते है तो उस पर ब्याज नही लगेगा लेकिन ये सुविधा कुछ ही मोबाइल फोन कंपनीया पर अवेलेबल है।

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख तक की क्रेडिट लोन जाने कैसे ?

Flipkart से mobile kisto par kaise le ?

फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स वैबसाइट है जहा से आप अलग अलग कोंपनियों के मोबाइल फोन किस्तों पर ले सकते है जैसे samsung, realme, redmi, iphone, vivo, oneplus, oppo और भी बहुत

सारे फोन के ऑप्शन मिल जाएंगे बात करे Flipkart से mobile फोन किस्तों पर लेने की तो इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए अगर आपके पास credit card नही है तो

आप किस्तों मे फोन नही ले सकते इसके अलावा Flipkart पर No Cost Emi की सुविधा भी है जिसके अनुसार अगर आप कोई फोन क्रेडिट कार्ड से लेते है तो उस पर ब्याज नही लगेगा लेकिन ये सुविधा कुछ ही ब्रांडेड मोबाइल फोन पर ही अवेलेबल है।

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

PhonePe से मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे ले ?


अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नही है तो आपके सामने ये भी एक बिकल्प है जिसका इस्तेमाल आप फोन खरीदने मे कर सकते है फोनपे के माध्यम से आप 10,000 से 50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

उसके बाद उस राशि से फोन ले सकते है और phonpe लोन की राशि को किस्तों मे अदा कर सकते है फोनपे से लोन लेने का एक फायदा ये भी है

की इसमे आपको 45 दिन तक कोई ब्याज नही देना होता है ओर लोन राशि को आप किस्तों मे 2 से 6 महीने मे चुका सकते है

ये भी पढे phonepe लोन कैसे ले ?

KreditBee से मोबाइल किस्तों पर कैसे ले ?

kreditbee एक ऑनलाइन अप्प है जो इंस्टेंट लोन प्रदान करती है इसमे आपको कुछ ही दस्तावेजो के आधार पर लोन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन फोन खरीदने मे कर सकते है

इसमे आप kreditbee से ए-voucher generate करके ऑनलाइन फोन खरीद सकते है और बाद मे kreditbee का लोन अमाउन्ट को किस्तों मे चुका सकते है

जरूर पढ़े-

FAQ

प्रशन-1 क्या Amazon से मोबाइल किस्तों पर ले सकते है ?

उत्तर-हा,

प्रशन-2 Credit Card से मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे ले सकते है ?

उत्तर- इसके लिए आपको ई-कॉमर्स वैबसाइट पर जाना होगा जैसे Amazon,Flipkart,paytm, आदि वहा पर आप क्रेडिट कार्ड से फोन किस्तों पर ले सकते है। पूरी जानकारी इस आर्टिक्ल मे बताई गई है।

प्रशन-3 ऑनलाइन किस्तों पर मोबाइल फोन की ब्याज दर क्या है ?

उत्तर- पूरी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिक्ल को पढे।

निष्कर्ष- mobile kisto par kaise le review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना मोबाइल फ़ोन क्यों जरूरी है? Amazon से mobile kisto par kaise le ? फ्लिपकार्ट पर किस्तों पर मोबाइल कैसे ले ? phonpe से mobile kisto par kaise le? किस्तों पर मोबाइल लेना है ? किस्तों पर मोबाइल ऑनलाइन कैसे ले ? lon pe mobile kaise le ?

kredit बी से मोबाइल किस्तों पर कैसे ले ? Credit Card से मोबाइल फोन किस्तों पर कैसे ले ? किस्त फोन कैसे ले ?phone kaise le? Dukano se Mobile Phone Kisto Par लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है ?

दोस्तो आशा करता हु की इस पोस्ट के माध्यम से आपको mobile kisto par kaise le से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रश्न mobile kisto par kaise le जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,

आगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये

आपका इतना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment