Money View अप्प से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | Money View Loan App Se Loan Kaise Le | Money View Personal Loan Apply Online
हैलो दोस्तो क्या आपको भी अर्जेंट पैसो की जरूरत आ पड़ी है या फिर कोई काम जिसमे आपको पैसा लगाने के लिए चाहिए या फिर किसी और कारण के लिए आपको पैसा चाहिए अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे है तो ये आर्टिक्ल आपके लिए है,
आज मे आपको एक ऐसे ऐप के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप लोन ले सकते है 5 लाख रुपए तक वो भी कुछ ही समय के अंदर और अपनी पैसो की समस्या को हल कर सकते है बात करे पैसो की तो आज हर किसी को पैसो की जरूरत पड ही जाती है पैसा हम सभी की ज़िंदगी मे एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा
करता है आप जितनी मर्ज़ी चाहे महीने भर की प्लानिंग कर ले लेकिन फिर भी पैसो की जरूरत कही न कही पड ही जाती है क्योकि एक तो महंगाई जो की दिन व दिन बढ़ती जा रही है ऐसे मे आपके द्वारा की गई पूरे महीने की प्लानिंग फ़ेल हो जाती है और ऐसे मे अगर कोई इमरजेंसी आ जाए तो उस
टाइम पैसा इकठा करना बहुत मुश्किल हो जाता है और ऐसी स्थिति मे जब आप अपने दोस्त रिशतेदार से पैसो की मदद मांगते है और वो आपको मना कर दे तो उस समय बहुत बुरा लगता है और हमारे रिश्ते भी खराब होते है लेकिन अब फिक्र करने की कोई जरूरत नही है
आज मे आपको Money View app के बारे मे बताने जा रहा हू इस अप्प से लोन अप्लाई करने के लिए आपको किसी से मदद लेने की कोई जरूरत नही है । इससे आप खुद ही घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ओर पैसा कुछ ही समय मे आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है
लेकिन दोस्तो कोई भी लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए जिसे आपको बाद मे कोई परेशानी न आए जैसे- Money View App क्या है ? Money View की ब्याज दर क्या है? Money View App से लोन कितना मिलता है ?
Money View App के लोन चुकाने (Repayment) की समय सीमा क्या है ? Money View Loan App Se Loan Kaise Le ? ये सारी जानकारी लेना बहुत ज्यादा जरूरी है तो चलिये डीटेल से जान लेते है।
इसे भी पढ़े- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु. ?
Money View Loan App क्या है?
Money View Loan एक अप्प है जो instant ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री मे इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता, मनी व्यू लोन अप्प से आप कुछ ही समय के अंदर आपको लोन मिल जाता है
बहुत ही कम दस्तावेजो के साथ लोन राशि का इस्तेमाल आप घर बनवाने मे कर सकते है, कार या बाइक की ईएमआई का भुगतान कर सकते है, किसी भी तरह के बिल भुगतान, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है
Money View app NBFC से पंजीकृत है और RBI कि guidlines के सभी नियमो व शर्तो को फोलो करती है इस अप्प को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस अप्प के माध्यम से आप इंस्टेंट लोन ले सकते है
गूगल प्ले स्टोर मे इस अप्प को 4.6 रेटिंग मिली है ओर Money View app को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है ये 8 भाषाओ मे उपलव्ध है
इसे भी पढ़े–माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?
Money View Loan लेने की योग्यता (Eligibility) क्या है ?
- भारत का नागरिक होना चाहिए |
- लोन आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- नौकरी पैशा वाले व्यक्ति की मासिक आए कम से कम 13,500 होनी चाहिए और cibil score कम से कम 600 होना चाहिए।
- सेल्फ एम्प्लोयी वाले व्यक्ति की मासिक आए कम से कम 25,000 होनी चाहिए और cibil score कम से कम 650 होना चाहिए।
- आधार कार्ड और पेनकार्ड होना चाहिए।
- बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
- Money View App पर अकाउंट होना चाहिए।
इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
Money View लोन की ब्याज दर क्या है?
मनी व्यू लोन की ब्याज दर 16% से 39% वार्षिक तक होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पैमाने होते है जो आपकी लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है।
इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
Money View लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस क्या है?
प्रोसेसिंग फीस (processing fees)= जब भी आप किसी लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो आपके लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे लोन देने वाली कंपनी लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है मनी व्यू लोन मे ये फीस 2% से 8% तक होती है साथ ही 18% gst भी देना होता है
For example
loan amount 50,000 annual interest rate (APR) of 24% and a repayment tenure of 12 months has a processing fee of 1,750 + 315 GST (No additional fee) & a monthly EMI of 4,728. The disbursed amount is ₹47,935 & the Total interest is 6,736. The total loan repayment amount is 56,736.
इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी
Money View Loan App से कितना लोन मिलता है ?
Money View Loan App से आपको 10,000 रुपए से लेकर 5,00,000 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है यहा लोन आपको कुछ दस्तावेजो व शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है
जैसे कार या बाइक की ईएमआई का भुगतान कर सकते है, किसी भी तरह के बिल भुगतान, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, कोई बिल की पेमेंट कर सकते है, आप घर बनवाने मे कर सकते है कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी प्रीमिउम का भुगतान, होटल बिल, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, यात्रा मे,
आदि चीजों मे कर सकते है इस लोन का उपयोग आप कभी भी कही भी कर सकते है लेकिन मनी व्यू लोन के कुछ नियम व शर्ते है जिन्हे पूरा करना जरूरी होता है और इन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है तो क्या है वो शर्ते जान लेते है।
जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
Money View Loan app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?
- ID Proof आधार कार्ड, पैन कार्ड
- Address proof- आधार कार्ड, पहचान पत्र , ड्राइविंग लइसेंस,
- बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
इसे भी पढ़े –OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?
money view loan कितने समय के लिए मिलता है ?
कोई भी लोन लेने से पहले एक प्रशन जो आपके मन मे होता है और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है लोन कितने दिनो मे चुका सकते है ये प्रशन होना भी चाहिए बात करे मनी व्यू अप्प लोन चुकाने की तो, आप लोन की राशि 3 महीने से लेकर 60 महीने (5 साल) के अंदर चुका सकते है।
इसे भी पढ़े – mPokket Loan कैसे लें ?

Money View Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Money View App इन्स्टाल कर ले।
- इसके बाद अपना फोन नंबर डाले और ओटीपी से वेरीफाई कर ले, इसके बाद continue बटन पर क्लिक करे।
- इतना करने के बाद आपका Money View app पर अकाउंट बन जाएगा।
- इसके बाद अपनी पर्सनल डीटेल भरे जैसे पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी भरे, और सबमिट पर क्लिक करे।
- इसके बाद KYC दस्तावेजो को अपलोड करें जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
- इसके बाद अपनी व्यवसाय से जुड़ी जानकारी भरे व बैंक डीटेल भरे।
- इसके बाद आपको लोन राशि चुने इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे।
- इतना करने के बाद आपकी एप्लिकेशन रिवियू के लिए जायेगी इसमे कुछ वक्त लग सकता है
- आपकी एप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
- यहा तक की प्रक्रिया Money View Loan App Se Loan Kaise Le पूरी होती है।
इसे भी पढ़े- Credit Bus Loan App Se Loan Kaise Le ?
Money View app loan की विशेषताएँ (Features) क्या है?
इसकी विभिन विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है:-
- लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
- इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है।
- इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
- इसमे आपको 5,00,000 रूपए तक का लोन मिल जाता है
- इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 60 महीने (5 साल) का समय मिलता है।
- इसमे आप लोन का भुगतान किस्तों मे अपने अनुसार कर सकते है।
- इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
- इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।
- लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
- ये आपके Cibil Score को सुधारने में मदद करता है।
इसे भी पढ़े- mPokket App Se Personal Loan Kaise Le ?
Money View Loan कौन– कौन ले सकता है?
बात करे Money View personal loan की तो इसे कोई भी नौकरी पैशा वाले लोग ले सकते है वही इसी इसे चाहे छोटे व्यपारी भी ले सकते है जैसे जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, किराना स्टोर, सैलून शॉप, जूस शॉप और भी कई सारे छोटे व्यपारी भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है,
इसके अलावा अन्य लोग जो Money View की टर्म एंड कंडिशन को फुल फिल करते हो वो भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इस लोन के लिए आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
अपने फोन के माध्यम से, यहा आपको आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, की जरूरत पड़ती है यहा आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है और लोन को किस्तों मे चुकाने की सुविधा भी मिल जाती है।
इसे भी पढ़े- Yes Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?
Money View Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
मनी व्यू लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे बच्चो की हाइयर एडुकेशन मे इस्तेमाल कर सकते है, कोई छोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते है, घर बनवा सकते है, शादी मे इस्तेमाल कर सकते है कोई बिल का भुगतान भी कर सकते है
मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हे बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान कर सकते है ट्रेन की टिकिट का भुगतान कर सकते है, होटल के बिल का भुगतान ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान व अन्य जगहो पर कर सकते है।
इसे भी पढ़े- KOKO Loan App Se Loan Kaise Le ?
Money View Loan लेना चाहिए या नही ?
अगर आपको अर्जेंट पैसे की जरूरत आ पड़ी है और आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे money view app लोन एक बेहतर ऑप्शन है मनी व्यू अप्प लोन मे कई लाभ मिलते है जैसे मनी व्यू लोन अप्प में आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है
जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है मनी व्यू लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है मनी व्यू लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 3 महीने से लेकर 60 महीने (5 साल) के अंदर चुका सकते है।
इसे भी पढ़े- MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?
Money View customer number क्या है
मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर 080-4569-2002
Money View लोन Repayment (भुगतान) से जुड़ी जानकारी के लिए email id क्या है ?
Payments@moneyview.in
Money loan से जुड़ी जानकारी के लिए email id क्या है ?
Loan@moneyview.in
Money View लोन से जुड़े सामान्य सवाल के लिए email id क्या है ?
feedback@moneyview.in
जरूर पढ़े-
- Palm Cash App से लोन कैसे ले ?
- पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी
- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?
- Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
- OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?
- MI Credit App Se Loan Kaise Le ?
FAQ
प्रशन- 1 Money View Loan App क्या है ?
उत्तर-यहा एक डिजिटल ऑनलाइन अप्प है।
प्रशन-2 Money View लोन Repayment (भुगतान) से जुड़ी जानकारी के लिए email id क्या है ?
उत्तर- Payments@moneyview.in
प्रशन-3 Money View लोन से जुड़े सामान्य सवाल के लिए Money View email id क्या है ?
feedback@moneyview.in
प्रशन- 4 Money View लोन से जुड़ी जानकारी के लिए email id क्या है ?
उत्तर- Loan@moneyview.in
प्रशन-5 money view loan interest rate क्या है ?
उत्तर- मनी व्यू लोन की ब्याज दर 16% से 39% वार्षिक तक होती है
प्रशन-6 Money View Loan App से कितना लोन मिलता है ?
उत्तर- Money View से 10,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।
प्रशन-7 क्या Money View loan के लिए cibil score की जरूरत होती है ?
उत्तर- नौकरी पैशा वाले व्यक्ति की मासिक आए कम से कम 13,500 होनी चाहिए और cibil score कम से कम 600 होना चाहिए।
सेल्फ एम्प्लोयी वाले व्यक्ति की मासिक आए कम से कम 25,000 होनी चाहिए और cibil score कम से कम 650 होना चाहिए।
प्रशन-8 Money View लोन कौन-कौन ले सकता है?
उत्तर- नौकरी पेशा वाले लोग जिनकी मासिक आय कम से कम 13500 हो और सेल्फ एम्प्लोयी जिनकी मासिका आय कम से कम 25000 हो व अन्य जो Money View की term & condition फुल फ़िल करता हो वो मनी व्यू लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
प्रशन-9 क्या Money View App एक सुरक्षित अप्प है?
उत्तर- हाँ,
प्रशन-10 किसी कारणवश Money View लोन का भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या इसका असर मेरे क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा ?
उत्तर- हाँ,
प्रशन-11 Money View Loan App Se Loan Kaise Le ?
उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से Money View app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।
प्रशन-12 is money view loans safe ?
उत्तर- yes
प्रशन-13 क्या एक कॉलेज स्टूडेंट Money View loan के लिए अप्लाई कर सकता है ?
उत्तर- अगर वो लोन का भुगतान करने मे सक्षम है ओर Money View loans app की टर्म एंड कंडिशन को पूरा करता है तो वह लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
प्रशन-14 money view loan payment online कैसे करे ?
उत्तर- भुगतान की जानकारी लेने के लिए इस मेल आइडी पर सम्पर्क करे Payments@moneyview.in
प्रशन-15 money view loan eligibility क्या है ?
उत्तर- भारत का नागरिक होना चाहिए |
लोन आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
नौकरी पैशा वाले व्यक्ति की मासिक आए कम से कम 13,500 होनी चाहिए और cibil score कम से कम 600 होना चाहिए।
सेल्फ एम्प्लोयी वाले व्यक्ति की मासिक आए कम से कम 25,000 होनी चाहिए और cibil score कम से कम 650 होना चाहिए।
आधार कार्ड और पेनकार्ड होना चाहिए।
बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
Money View App पर अकाउंट होना चाहिए।
प्रशन-16 money view documents verification time कितना लगता है ?
उत्तर- अपनी बेसिक डीटेल भर देने के बाद कुछ मिनटो मे आपके डॉक्युमेंट्स वेरीफाई हो जाते है।
निष्कर्ष- Money View loan app review
दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना मनी व्यू लोन क्या है ? Money View Loan App Se Loan Kaise Le In Hindi ? money views loan से Loan लेने कि योग्यताएं क्या है? money view loans की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है?
money view लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या है? money view लोन Amount कितना मिलता है? money view loan documents required कोन-कोन से है? Money View App Se Loan Kaise Le ?
दोस्तो उम्मीद करता हू कि इस आर्टिक्ल के माध्यम से आपको Money View App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर कोई प्रशन Money View app loan से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है, मे उसका जल्द से जल्द उत्तर देनी की कोशिश करूंगा,
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी इसे help हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, instagram, twitter, pinterest, whatsapp आदि प्लैटफ़ार्म पर जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।