MoneyTap ऐप से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | MoneyTap Loan App Se Loan Kaise Le | MoneyTap Personal Loan Apply Online
हैलो दोस्तो क्या आपको भी अर्जेंट पैसो की जरूरत आ पड़ी है या फिर कोई काम जिसमे आपको पैसा लगाने के लिए चाहिए या फिर आप अपना काम शुरू करना चाहते है या कोई और कारण के लिए आपको पैसा चाहिए अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे है
तो ये आर्टिक्ल आपके लिए है, आज मे आपको एक ऐसे ऐप के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप लोन ले सकते है वो भी कुछ ही समय के अंदर और अपनी पैसो की समस्या को हल कर सकते है आज मे आपको Moneytap App के बारे मे बताने जा रहा हू
इस ऐप से लोन अप्लाई करने के लिए आपको किसी से मदद लेने की कोई जरूरत नही है । इससे आप खुद ही घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ओर पैसा कुछ ही समय मे आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है
लेकिन दोस्तो कोई भी लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए जिसे आपको बाद मे कोई परेशानी न आए जैसे- moneytap App क्या है ? money tap की ब्याज दर क्या है? money tap App से लोन कितना मिलता है ?
money tap लोन चुकाने की समय-सीमा क्या है ? MoneyTap Loan App Se Loan Kaise Le ? ये सारी जानकारी लेना बहुत ज्यादा जरूरी है तो चलिये डीटेल से जान लेते है।
MoneyTap Loan App क्या है?
MoneyTap Loan एक ऐप है जो instant ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री मे इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता, मनी टैप लोन अप्प से आप कुछ ही समय के अंदर आपको लोन मिल जाता है बहुत
ही कम दस्तावेजो के साथ इस लोन राशि का इस्तेमाल आप घर बनवाने मे कर सकते है, कार या बाइक की ईएमआई का भुगतान कर सकते है, किसी भी तरह के बिल भुगतान, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है
money tap app NBFC से पंजीकृत है और RBI कि guidlines के सभी नियमो व शर्तो को फोलो करती है इस ऐप को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस ऐप के माध्यम से आप 5 लाख तक का लोन ले सकते है
गूगल प्ले स्टोर मे इस ऐप को 4.3 रेटिंग मिली है ओर moneytap app को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।
इसे भी पढ़े- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु. ?
MoneyTap App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility) क्या है ?
- भारत का नागरिक होना चाहिए |
- लोन आवेदक की उम्र 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय कम से कम 30,000 हजार रुपए होनी चाहिए।
- आधार कार्ड और पेनकार्ड होना चाहिए।
- बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
- MoneyTap App पर अकाउंट होना चाहिए।
इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
Money Tap Loan App से कितना लोन मिलता है ?
Money Tap Loan App से आपको 3,000 रुपए से लेकर 5,00,000 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है यहा लोन आपको कुछ दस्तावेजो व शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है जैसे कार या बाइक की ईएमआई का
भुगतान कर सकते है, किसी भी तरह के बिल भुगतान, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, कोई बिल की पेमेंट कर सकते है, आप घर बनवाने मे कर सकते है कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी प्रीमिउम का भुगतान, होटल बिल, यात्रा मे,
आदि चीजों मे कर सकते है इस लोन का उपयोग आप कभी भी कही भी कर सकते है लेकिन मनी टैप लोन के कुछ नियम व शर्ते है जिन्हे पूरा करना अवश्यक है और इन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है तो क्या है वो शर्ते जान लेते है।
इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
Money Tap लोन की ब्याज दर क्या है?
मनी टैप लोन की ब्याज दर 13% से 36% वार्षिक तक होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे आकलन होते है जो आपकी लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है।
इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

MoneyTap लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस क्या है?
प्रोसेसिंग फीस (processing fees)= जब भी आप किसी लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो आपके लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे लोन देने वाली कंपनी लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है मनी टैप लोन मे ये फीस 2% होती है साथ ही 18% gst भी देना होता है इसके साथ ही लाइन-अप सेटप फीस=499 +18% gst के साथ देना होता है।
उदाहरण से समझते है –
मान लो आप ने लोन लिया 1,00,000 रुपये का 1 साल के लिए और इस पर लगने वाली ब्याज दर 13% है तो आपको टोटल कितनी लोन की राशि चुकानी होगी 1 साल बाद ?
- प्रोसेसिंग फीस 2% = 2000 + 18% gst = 2360
- लाइन-अप सेटप फीस = 499 + 18% gst = 588
- ब्याज=7181
- किस्त = 8,932
- कुल राशि =2360+588+7181 = 1,10,129 देने होंगे।
इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?
Money Tap Loan app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?
ID Proof | आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस |
Address proof- | आधार कार्ड, पासपोर्ट, पहचान पत्र , ड्राइविंग लइसेंस, बैंक स्टेटमेंट |
bank | बैंक खाता नंबर होना चाहिए |
जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
Money Tap loan कितने समय के लिए मिलता है ?
कोई भी लोन लेने से पहले एक प्रशन जो आपके मन मे होता है और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है लोन कितने दिनो मे चुका सकते है ये प्रशन होना भी चाहिए बात करे मनी टैप अप्प लोन चुकाने की तो, आप लोन की राशि 3 महीने से लेकर 36 महीने (3 साल) के अंदर चुका सकते है।
इसे भी पढ़े –OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?
Money Tap Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? MoneyTap Loan App Se Loan Kaise Le ?
- इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MoneyTap-Credit Line & Loan App इन्स्टाल कर ले।
- आपको sign-up करने के लिए 3 ऑप्शन मिलेंगे Gmail, facebook, mobile number – मे आपको फोन से लोन लेने का प्रोसैस बताने जा रहा हू।
- इसके बाद अपना फोन नंबर डाले और ओटीपी से वेरीफाई कर ले, इसके बाद continue बटन पर क्लिक करे।
- इतना करने के बाद moneytap आपसे permission माँगेगा allow पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपनी पर्सनल डीटेल भरे जैसे नाम, डेट ओर बर्थ, जेंडर, शहर, और Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपनी व्यवसाय से जुड़ी जानकारी भरे व बैंक डीटेल भरे।
- इसके बाद आपको लोन राशि और tenure को select कर ले।
- इसके बाद KYC दस्तावेजो को अपलोड करें जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
- इतना करने के बाद आपकी एप्लिकेशन रिवियू के लिए जायेगी इसमे कुछ वक्त लग सकता है।
- आपकी एप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
- यहा तक की प्रक्रिया MoneyTap Loan App Se Loan Kaise Le पूरी होती है।
इसे भी पढ़े-MI Credit App Se Loan Kaise Le ?
Money Tap app loan की विशेषताएँ (Features) क्या है?
इसकी विभिन विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है:-
- लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
- इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है
- इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
- इसमे आपको 5,00,000 रूपए तक का लोन मिल जाता है
- इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 36 महीने (3 साल) का समय मिलता है।
- इसमे आप लोन का भुगतान किस्तों मे अपने अनुसार कर सकते है।
- इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
- इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।
- लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
- ये आपके Cibil Score को सुधारने में मदद करता है।
Money Tap Loan कौन– कौन ले सकता है?
बात करे Money Tap personal loan लेने की तो इसे कोई भी नौकरी पैशा वाले लोग ले सकते है इसके अलावा अन्य लोग जो Money Tap की टर्म एंड कंडिशन को फुल फिल करते हो वो भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
इस लोन के लिए आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है अपने फोन के माध्यम से, यहा आपको आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, की जरूरत पड़ती है यहा आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है और लोन को किस्तों मे चुकाने की सुविधा भी मिल जाती है।
इसे भी पढ़े – mPokket Loan कैसे लें ?
Money Tap Loan किन – किन शहरो मे दिया जाता है ?
दिल्ली, इरोड, फरीदाबाद, गांधीनगर, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुंटूर, गुड़गांव, गुवाहाटी, हरिद्वार, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, कोच्ची, नागपुर, नासिक, नोएडा, पंचकुला, पुणे, रायपुर, राजकोट, सलेम, सिकंदराबाद, सूरत, ठाणे, तिरुपति, भुवनेश्वर,
चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, त्रिची, वड़ोदरा , विजयवाड़ा, कोल्हापुर, कोलकाता, लखनऊ, मैंगलोर, मोहाली, मुंबई, मैसूर, नवी मुंबई, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम, अंबाला, आनंद, औरंगाबाद, बेंगलुरु, भरूच, भोपाल आदि शहरों मे moneytap लोन की सर्विस avialable है।
इसे भी पढ़े- MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?
Money Tap Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
मनी टैप लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे बच्चो की हाइयर एडुकेशन मे इस्तेमाल कर सकते है, कोई छोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते है, घर बनवा सकते है, शादी मे इस्तेमाल कर सकते है कोई बिल का भुगतान भी कर सकते है
मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हे बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान कर सकते है ट्रेन की टिकिट का भुगतान कर सकते है, होटल के बिल का भुगतान ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान व अन्य जगहो पर कर सकते है।
इसे भी पढ़े- Hello Loans App से लोन कैसे ले ?
Money Tap Loan लेना चाहिए या नही ?
अगर आपको अर्जेंट पैसे की जरूरत आ पड़ी है और आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे moneytap app लोन एक बेहतर ऑप्शन है मनी टैप अप्प लोन मे कई लाभ मिलते है जैसे मनी टैप लोन अप्प में आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है
जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है मनी टैप लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है मनी टैप लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 3 महीने से लेकर 36 महीने (3 साल) के अंदर चुका सकते है।
इसे भी पढ़े–माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?
Money Tap लोन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए email id क्या है ?
hello@moneytap.com
जरूर पढ़े-
इसे भी पढ़े- Sbi Aurum Credit Card कैसे ले ?
इसे भी पढ़े- Credit Bus Loan App Se Loan Kaise Le ?
इसे भी पढ़े- KOKO Loan App Se Loan Kaise Le ?
इसे भी पढ़े- PayMe India Se Personal Loan Kaise Le ?
इसे भी पढ़े- mPokket App Se Personal Loan Kaise Le ?
इसे भी पढ़े- Yes Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?
FAQ
प्रशन-1 MoneyTap से कितना लोन मिलता है ?
उत्तर- मनी टैप से 3,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल जाता है।
प्रशन- 2 MoneyTap लोन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए email id क्या है ?
उत्तर- hello@moneytap.com
प्रशन-3 क्या एक कॉलेज स्टूडेंट को Money Tap App से लोन मिल सकता है ?
उत्तर- नही, क्योकि मनी टैप लोन के लिए आपकी मासिक इंकम कम से कम तीस हजार रुपए होनी चाहिए अगर वो moneytap loan की इस टर्म एंड कंडिशन को पूरा करता है तो वह लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
प्रशन-4 MoneyTap personal loan कौन-कौन ले सकता है?
उत्तर- नौकरी पेशा वाले लोग जिनकी मासिक आय कम से कम 30,000 रुपए हो व अन्य लोग जो MoneyTap की term & condition फुल फ़िल करता हो वो मनी टैप लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
प्रशन-5 क्या MoneyTap App एक सुरक्षित अप्प है?
उत्तर- हाँ,
प्रशन-6 किसी कारणवश MoneyTap लोन का भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या इसका असर मेरे क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा ?
उत्तर- हाँ
प्रशन-7 MoneyTap Loan App Se Loan Kaise Le ?
उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से Money Tap app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।
निष्कर्ष- Money Tap Personal Loan App Review In Hindi
दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना moneytap Loan app क्या है ? MoneyTap Loan App Se Loan Kaise Le In Hindi ? moneytap Loan Eligibility क्या है? money tap loan लोन की ब्याज दर क्या है?
moneytap लोन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? moneytap लोन अमाऊंट कितना मिलता है? money tap लोन का भुगतान करने की समय सीमा क्या है? MoneyTap Se Loan Kaise Le ?
दोस्तो उम्मीद करता हू कि इस आर्टिक्ल के माध्यम से आपको MoneyTap App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर कोई प्रशन moneytap app loan से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,
मे उसका जल्द से जल्द उत्तर देनी की कोशिश करूंगा, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी इसे help हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, instagram, twitter, pinterest, whatsapp आदि प्लैटफ़ार्म पर जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।