mPokket App Se Personal Loan Kaise Le – mPokket Loan कैसे लें – mPokket App Instant Personal Loan Apply Online

mPokket अप्प से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? – mPokket App Se Personal Loan Kaise Le – Instant Personal Loan Apply Online

ऐसा कई बार होता है की महीना खत्म होने से पहले ही हमारी सैलरी व पॉकेट मनी खत्म हो जाती है और ऐसे समय मे जब पैसो की अर्जेंट जरूरत पड़ जाये तब तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है ऐसी स्थिति मे अगर आपको फीस भरनी हो या ट्यूशन फीस भरनी हो या कही जाना हो तब पैसो की कमी बहुत खलती है,

और जब आप दूसरों से मदद मांगते है लेकिन जब लोग पैसा उधार देने से मना कर देते है तो उस समय बहुत बुरा लगता है। लेकिन दोस्तो फिकर करने की कोई जरूरत नही है आज मे आपको mPokket Loan App के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप इंस्टेंट लोन ले सकते है 2 मिनट के

अंदर। और अपनी पैसो की किल्लत को दूर कर सकते है अगर आपने हर जगह कोशिश करके देख ली है और आपको कही से कोई भी उम्मीद नजर नही आ रही तो mPokket लोन अप्प आपकी इस मुश्किल समय मे बहुत मदद कर सकता है वैसे आपके पास और भी कई विकल्प होते है जैसे- बैंक

लेकिन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही जटिल व लंबी होती है जिसमे कागज कार्येवाही बहुत ज्यादा होती है और उनका लोन अप्रूव का प्रोसैस काफी लंबा होता है ऐसे मे अगर आपको तुरंत पैसा की जरूरत है तो mPokket loan app एक अच्छा विकल्प है यहा से आप कुछ ही मिंटो मे घर बैठे

ही लोन ले सकते है और इसमे कागजी कार्येवाही बहुत ही कम है लेकिन दोस्तो कोई भी लोन लेने से पहले आपको लोन के सारे पहलुओ के बारे मे अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए जिससे की बाद मे कोई परेशानी ना आए। दोस्तो इस लेख में आपको mPokket loan App से संबंधित क्या-क्या जानकारियां मिलने वाली हैं उस पर एक नज़र डाल लेते हैं।

जैसे- mPokket Loan App क्या है ? mPokketLoan की ब्याज दर क्या है ? mPokket Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ? mPokket Loan App से लोन कितना मिलता है ? mPokket Loan को चुकाने समय-सीमा क्या है ? mPokket Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

mPokket App Se Personal Loan Kaise Le ? आज हम इन्ही पोइंटों के बारे मे डीटेल से चर्चा करेंगे कृप्या ध्यान से पूरा आर्टिक्ल पढ़े-

इस आर्टिक्ल मे हम कवर करने वाले है

mPokket Loan App क्या है?

mPokket एक डिजिटल अप्प है इस अप्प की शुरुआत 7 दिसंबर 2016 को हुई ये अप्प NBFC से approved है और RBI कि सभी guidlines व नियमो को फोलो करती है ये अप्प इंस्टेंट ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड करके

लोन के लिए अप्लाई कर सकते है इस अप्प के माध्यम से आप 500 रुपए से 30,000 हजार रुपए तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है वो भी कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप कॉलेज फीस भरने , ट्यूशन फीस भरने, यात्रा मे, मेडिकल बिल भुगतान मे, आदि मे अपनी आवश्यकता

अनुसार इस्तेमाल कर सकते है इस अप्प को कॉलेज स्टूडेंट्स और लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस अप्प के माध्यम से आप आपातकालीन स्थिति मे इंस्टेंट लोन ले सकते है इस अप्प को गूगल प्ले स्टोर मे 4.4 रेटिंग मिली है और इस अप्प को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके है।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

mPokket Loan योग्यता (Eligibility) क्या है ?

  • भारत का नागरिक होने चाहिए |
  • लोन आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए |
  • आधार कार्ड और पेनकार्ड होना चाहिए।

कॉलेज स्टूडेंट के लिए आवश्यक योग्यता-

  • स्टूडेंट के पास कॉलेज ID होना चाहिए।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • चालू बैंक खाता होना चाहिए।
  • mPokket App पर अकाउंट होना चाहिए।

नौकरीपेशा लोगो के लिए आवश्यक योग्यता-

  • नौकरीपेशा व्यक्ति कि आय कम से कम 9,000 मासिक होनी चाहिए।
  • नौकरीपेशा व्यक्ति कि मासिक सैलरी सीधे बैंक खाते में ट्रान्सफर द्वारा प्राप्त होनी चाहिए या फिर चेक के द्वारा प्राप्त होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • mPokket App पर अकाउंट होना चाहिए।

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

mPokket App Se Personal Loan Kaise Le 1
mPokket App Se Personal Loan Kaise Le

mPokket लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है?

एम पॉकेट लोन की ब्याज दर 0% से 4% तक प्रति महीने होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पेमाने होते है जो लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है। सीबिल स्कोर आपका पिछला बैंको के साथ लेन देन के बारे मे जानकारी देता है।

इसे भी पढ़े- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

mPokket लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस क्या है?

प्रोसेसिंग फीस = जब भी आप किसी भी लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे लोन देने वाली कंपनी लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है एम पॉकेट लोन मे ये फीस 34 रुपए से लेकर 203 रुपए तक होती है साथ ही 18% gst भी देना होता है

example
अगर आप लोन राशि – 2000 रुपए 3 महीने के लिए लेते है 2% मासिक ब्याज दर के हिसाब से तो आपको कितनी राशि पेय करनी पड़ेगी ?
लोन – 2000
समय अवधि – 3 महीने
ब्याज दर – 2%
प्रोसेसिंग फीस – 203
प्रोसेसिंग फीस पर 18% जीएसटी – 37
टोटल ब्याज – 120
वार्षिक APR (एपीआर) – 72%
आपको टोटल -2120 चुकाने होंगे

इसे भी पढ़े- Palm Cash App se Loan Kaise Le ?

mPokket Loan App से कितना लोन मिलता है ?

mPokket Loan App से आपको 500 रुपए से लेकर 30,000 रुपये तक का लोन मिल जाता है यहा लोन आपको कुछ दस्तावेजो व शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है जैसे कोई बिल की पेमेंट कर सकते है,

कॉलेज फीस, ट्यूशन फीस , हॉस्पिटल बिल, ऑनलाइन भुगतान, होटल बिल, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, यात्रा मे, आदि चीजों मे कर सकते है इस लोन का उपयोग आप कभी भी कही भी कर सकते है लेकिन एम पॉकेट लोन के कुछ नियम व शर्ते है जिन्हे पूरा करना अनिवार्य है और इन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है तो क्या है वो शर्ते जान लेते है।

जरूर पढ़े – Phone pe से लोन ले कैसे ले ?

mPokket Loan कितने प्रकार का लोन देता है ?

mPokket Loan 2 प्रकार का लोन देता है-

  • 1 mPokket Student Loan
  • 2 mPokket Personal Loan for Salaried Professionals

1 mPokket Student Loan
एम पॉकेट कॉलेज स्टूडेंट को लोन प्रदान करता है जो उनके बेसिक जरूरतों को पूरा करने मे बहुत मदद करता है जैसे स्कूल फीस भरने, ट्यूशन फीस भरने, किताबों को खरीदने, बस का किराया , फोन रीचार्ज , व अन्य जरूरतों को पूरा कर सकते है

इस लोन के लिए कॉलेज स्टूडेंट के पास कॉलेज आईडी होनी चाहिए, आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए सिर्फ इन्ही डॉकयुमेंट के माध्यम से कोई भी कॉलेज स्टूडेंट्स आसानी से एम पॉकेट अप्प से लोन ले सकता है।

2 mPokket Personal Loan for Salaried Professionals
अगर आप नौकरी पेशा मे है या फिर खुद का छोटा मोटा काम करते हैं और आपकी महीने की इंकम 9,000 से ज्यादा है तो एम पॉकेट अप्प के माध्यम से आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं

यहा आपको आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, की जरूरत पड़ती है यहा आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है और लोन को किस्तों मे चुकाने की सुविधा भी मिल जाती है।

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

mPokket Loan app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?

कॉलेज स्टूडेंट्स – कॉलेज ID कार्ड होना चाहिए
नौकरीपेशा3 महीने की बैंक स्टटमेंट या सैलरी स्लिप होनी चाहिए।
ID Proof
आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासपोर्ट, पहचान पत्र , ड्राइविंग लइसेंस, पैन कार्ड
बैंक अकाउंट numberबैंक खाता नंबर होना चाहिए।


जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

mPokketLoan कितने समय के लिए मिलता है ?

कोई भी लोन लेने से पहले एक प्रशन जो आपके मन मे होता है और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है लोन कितने दिनो मे चुका सकते है ये प्रशन होना भी चाहिए बात करे mPokket personal loan चुकाने की तो आप लोन की राशि 61 दिनो से लेकर 120 दिनो के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- kreditbee app se loan kaise le ?

mPokket Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से mPokket App इन्स्टाल कर ले।
  • इसके बाद अपना फोन नंबर डाले और ओटीपी से वेरीफाई कर ले, ध्यान रहे फोन नंबर वही डाले जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • इसके बाद अपनी पर्सनल डीटेल भरे जैसे आपका नाम, पता, जन्मतिथि आदि
  • इसके बाद KYC दस्तावेजो को अपलोड करें जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र आदि।
  • इतना करने के बाद आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योकि आपकी लोन एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी की आपको कितना लोन मिल सकता है।
  • इसके बाद आपको लोन राशि और लोन की अवधि चुने।
  • इसके बाद अपनी बैंक डीटेल भरे जिसमे लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हो।
  • इसके बाद आपको video द्वारा केवाईसी करनी होगी जहा आपको स्क्रीन पर दिख रहे नंबर को भरना होगा।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे।
  • इसके कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
  • यहा तक की प्रक्रिया mPokket App Se Personal Loan Kaise Le पूरी होती है।

इसे भी पढ़े OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?

mpokket loan app की विशेषताएँ (Features) क्या है?

इसकी विभिन विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है।:-

  • लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
  • इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है
  • इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
  • इसमे आपको 30,000 रूपए तक तुरंत लोन मिल जाता है
  • इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 61 दिनो से लेकर 120 दिनो का समय मिलता है।
  • इसमे आप लोन का भुगतान किस्तों मे अपने अनुसार कर सकते है।
  • इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
  • इसमे आपको बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
  • लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
  • इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।

इसे भी पढ़े-MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

mPokket Loan कौन– कौन ले सकता है?

बात करे mPokket इंस्टेंट लोन की तो इसे कोई भी college student ले सकता है और नौकरी पैशा वाले लोग जिनकी इंकम 9 हजार से ज्यादा है वो इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है इसके अलावा अन्य लोग जो mpokket की टर्म एंड कंडिशन को फुल फिल करते हो वो भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसे भी पढ़े -इंडियालेंड्स अप्प से लोन कैसे लें ?

mPokket Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

एम पॉकेट लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे- कॉलेज की फीस भर सकते है , ट्यूशन की फीस भरने, बस का पास बनाने मे, किताबों को खरीदने मे, मेडिकल बिल भुगतान, फोन रीचार्ज, रैस्टौरेंट बिल का भुगतान, व अन्य जगह अपनी सुबिधा अनुसार कर सकते है।

इसे भी पढ़े–माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?

mPokket Loan लेना चाहिए या नही ?

अगर आप पैसो की समस्या का सामना कर रहे है और आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे mPokket लोन एक बेहतर ऑप्शन है एम पॉकेट अप्प लोन मे कई लाभ मिलते है जैसे एम पॉकेट लोन अप्प में आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है जबकि अन्य लोन

मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है एम पॉकेट लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है एम पॉकेट लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 61 दिन से लेकर 120 दिन के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- Google Pay से लोन कैसे ले ?

mPokketकी Mail-id क्या है ?

support@mpokket.com

एम पॉकेट कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

033-6645-2400 (10:00 am to 7:00 pm from Monday to Saturday)

इन्हे भी जरूर पढे:-

FAQ

प्रशन- 1 mPokket Loan App क्या है ?

उत्तर- यहा एक डिजिटल ऑनलाइन अप्प है।

प्रशन- 2 mPokket customer care number क्या है ?

उत्तर- 033-6645-2400 (10:00 am to 7:00 pm from Monday to Saturday)

प्रशन-3 mPokket mail id क्या है ?

उत्तर- support@mpokket.com

प्रशन-4 एक कॉलेज स्टूडेंट को कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर-एक कॉलेज स्टूडेंट को कम से कम 500 और अधिकतम लोन 20,000 रुपए तक मिल सकता है।

प्रशन-5 mPokket App पर कितना लोन मिलता है?

उत्तर- mPokket से 500 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक का लोन मिलता है।

प्रशन-6 mpokket लोन कौन-कौन ले सकता है?

उत्तर- नौकरी पेशा वाले लोग, कॉलेज स्टूडेंट व अन्य जो mpokket की term & condition फूल फ़िल करता हो।


प्रशन-7 क्या mpokket App एक सुरक्षित अप्प है?

उत्तर- हाँ,

प्रशन-8 mpokket app interest rate क्या है ?

उत्तर- एम पॉकेट लोन की ब्याज दर 0% से 4% तक प्रति महीने होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पेमाने होते है जो लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है।

प्रशन-9 mPokket Loan Kaise Le ?

उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से mPokket app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।

प्रशन-10 एमपॉकेट एप का लोन कहां पर प्राप्त होगा?

उत्तर- एमपॉकेट एप का लोन बैंक खाते मे या फिर paytm wallet मे प्राप्त होगा।

प्रशन-11 mPokket App Se Personal Loan Kaise Le ?

उत्तर- इसके लिए आपको mpokket app download करना होगा फिर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

प्रशन-12 mpokket is safe or not ? is mpokket safe to use ?

उत्तर- yes

प्रशन-13 how to take loan from mpokket ?

उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर से mpokket app डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

प्रशन-14 mpokket is good or bad ?

उत्तर- good

प्रशन-15 mpokket maximum credit limit क्या है ?

उत्तर- 30,000

प्रशन-16 किसी कारणवश mPokket लोन का भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या इसका असर मेरे क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा

उत्तर- हाँ


निष्कर्ष – mPokket App Review in hindi

दोस्तो इस आर्टिक्ल मे हमने जाना mpokket app kya hai ? mPokket App Se Personal Loan Kaise Le In Hindi ? एमपॉकेट एप से Loan लेने कि योग्यताएं क्या है? mPokket लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है? एमपॉकेट लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

क्या है? एमपॉकेट लोन अमाऊंट(Amount) कितना मिलता है? एमपॉकेट लोन का भुगतान (Repayment) करने की समय सीमा क्या है? mPokket Se Loan Kaise Le ?

दोस्तो उम्मीद करता हू कि इस आर्टिक्ल के माध्यम से आपको mPokket App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर कोई प्रशन mPokket app loan से जुड़ा आपके पास हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है, मे उसका जल्द से जल्द से उत्तर देने की

कोशिश करूंगा, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी इसे help हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, instagram, twitter, pinterest, whatsapp आदि प्लैटफ़ार्म पर जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment