MyShubhLife से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | MyShubhLife Loan App Se Loan Kaise Le | Instant Personal Loan Apply Online
हैलो दोस्तो आज मे आपको MyShubhLife Loan App के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप इंस्टेंट लोन ले सकते है दस मिनट के अंदर, अगर आप भी पैसो की कमी से जूझ रहे है और अपने हर जगह कोशिश करके देख ली है और आपको कही से कोई
भी उम्मीद नजर नही आ रही तो MyShubhLife लोन अप्प आपकी इस मुश्किल समय मे बहुत मदद कर सकता है वैसे आपके पास और भी कई विकल्प होते है जैसे बैंक से लोन, लेकिन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया काफी लंबी होती है जिसमे डॉकयूमेंट कार्येवाही बहुत ज्यादा होती है
और उनका लोन अप्रूव का प्रोसैस काफी लंबा होता है ऐसे मे अगर आपको तुरंत पैसो की जरूरत है तो MyShubhLife Loan app एक अच्छा विकल्प है यहा से आप कुछ ही मिनटो मे घर बैठे ही लोन ले सकते है और इसमे कागजी कार्येवाही बहुत ही कम है
लेकिन दोस्तो कोई भी लोन लेने से पहले आपको लोन के सारे पहलुओ के बारे मे अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए जिससे की बाद मे कोई परेशानी ना आए। दोस्तो इस लेख में आपको MyShubhLife Loan App से संबंधित क्या-क्या जानकारियां मिलने वाली हैं उसके बारे में पता कर लेते हैं।
जैसे- MyShubhLife Loan App क्या है ? MyShubhLife Loan की ब्याज दर क्या है ? MyShubhLife Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ? MyShubhLife Loan App से लोन कितना मिलता है ? MyShubhLife Loan को चुकाने समय-सीमा क्या है ?
MyShubhLifet Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? MyShubhLife Loan App Se Loan Kaise Le ? इन सभी पोइंटों को जानना बहुत जरूरी है और ये सब पॉइंट इस लेख मे अच्छे से बताया गया है तो चलिये जानते है
इसे भी पढ़े- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.।
MyShubhLife Loan App क्या है?
माईशुभलाइफ एक डिजिटल अप्प है ये अप्प इंस्टेंट ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ये अप्प फ्री है इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता है
MyShubhLife अप्प से आपको तुरंत लोन मिल जाता है कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के बिल भुगतान, मेडिकल बिल भुगतान, टिकिट बूकिंग, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है
इस अप्प को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस अप्प के माध्यम से आप आपातकालीन स्थिति मे इंस्टेंट लोन ले सकते है।
इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख तक की क्रेडिट लोन जाने कैसे ?
MyShubhLife लोन की ब्याज दर (Interest rate) क्या है?
माईशुभलाइफ लोन की ब्याज दर 16% से 44% तक सालाना होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पेमाने होते है जो लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है। सीबिल स्कोर आपका पिछला बंकों के साथ लेन देन के बारे मे जानकारी देता है।
इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?
MyShubhLife लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस क्या है?
प्रोसेसिंग फीस = जब भी आप किसी भी लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे लोन देने वाली कंपनी लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है माई शुभ लाइफ लोन मे ये फीस 0-3% तक होती है साथ ही 18% जीएसटी भी देना होता है
इसे भी पढ़े- Palm Cash App se Loan Kaise Le ?
MyShubhLife Loan App से कितना लोन मिलता है ?
माईशुभलाइफ लोन आप से आपको 3000 हजार से लेकर 5,00000 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है यहा लोन आपको कुछ दस्तावेजो व शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है
जैसे कोई बिल की पेमेंट कर सकते है, कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी प्रीमिउम का भुगतान, होटल बिल, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, म्यूचुअल फ़ंड , आदि चीजों मे कर सकते है इस लोन को लेने के लिए आपको कोई स्पष्टीकरण नही देना होता है की आप
लोन किन आवशयकताओ को पूरा करने के लिए ले रहे है इसलिए इस लोन का उपयोग आप कही भी कभी भी कर सकते है लेकिन माईशुभलाइफ लोन के कुछ नियम व शर्ते होती है जिन्हे पूरा करना जरूरी होता है और इन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है।
इसे भी पढ़े-धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।
MyShubhLife Loan app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?
ID Proof | आधार कार्ड, पैन कार्ड |
Address Proof | आधार कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन बिल, मतदाता पहचान पत्र |
bank | बैंक खाता नंबर होना चाहिए |
Income Proof | सैलरी स्लिप |
इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? जरूर पढे
MyShubhLife Loan के लिए योग्यता क्या है ?
- भारत कर नागरिक होना चाहिए।
- लोन आवेदक की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
- मासिक आय कम से कम 12000 रुपए होनी चाहिए।
- बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
- MyShubhLife App पर अकाउंट होना चाहिए।
जरूर पढ़े – Phone pe से लोन ले कैसे ले ?
MyShubhLife Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन मे गूगल प्ले स्टोर से MyShubhLife App download कर ले।
- इसके बाद अपना फोन नंबर से Sign-Up कर ले।
- इसके बाद आपके सामने पर्सनल लोन का फॉर्म ओपन होगा उसमे अपनी सभी जानकारी भरे।
- इसके बाद अपनी बेसिक डीटेल भरे-जैसे नाम, पता, email-id, आधार कार्ड, पैन कार्ड ये सब जानकारी भरे।
- इसके बाद आपको नौकरी , व्यापार से जुड़ी जानकारी भरे।
- इसके बाद पर्सनल लोन अमाउंट को चुन ले और सबमिट पर क्लिक करे।
- इतना करने के बाद आपकी लोन एप्लिकेशन रिवियू के लिए जाएगी, अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हुए तो आपका लोन एप्रूव्ड हो जाऐगा।
- इसके कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
- यहा तक की प्रक्रिया MyShubhLife Loan App Se Loan Kaise Le पूरी होती है।
इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी
MyShubhLife Loan कितने समय के लिए मिलता है ?
कोई भी लोन लेने से पहले एक प्रशन जो आपके मन मे होता है और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है लोन कितने दिनो मे चुका सकते है ये प्रशन होना भी चाहिए बात करे MyShubhLife Loan चुकाने की तो आप लोन की राशि 3 महीने से लेकर 48 महीनो के अंदर चुका सकते है।
जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
MyShubhLife app loan के फायदे क्या है?
इसमे आपको निम्नलिखित फायदे मिलते है:
- लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
- इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है
- इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
- इसमे आपको तुरंत लोन मिल जाता है
- इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 48 महीने का समय मिलता है।
- इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
- इसमे आपको बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है
- लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
- इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।
इसे भी पढ़े- kreditbee app se loan kaise le ?
MyShubhLife Loan कौन– कौन ले सकता है?
बात करे MyShubhLife इंस्टेंट लोन की तो इसे कोई भी ले सकता है, इसे चाहे छोटे व्यपारी भी ले सकते है जैसे जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, किराना स्टोर, सैलून शॉप, जूस शॉप और भी कई सारे छोटे व्यपारी भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
इसे भी पढ़े:-Phonepe से लोन कैसे मिलता है?
My Shubh Life Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
माईशुभलाइफ लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे कोई बिल का भुगतान भी कर सकते है मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हे बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान कर सकते है ट्रेन की टिकिट का भुगतान कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान आदि जगहो पर कर सकते है।
इसे भी पढ़े- Quick Loan App Se Loan Kaise Le – क्विक पर्सनल लोन कैसे लें ?
MyShubhLife Loan लेना चाहिए या नही ?
अगर आप पैसो की समस्या का सामना कर रहे है और आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे My Shubh Life लोन एक बेहतर ऑप्शन है माईशुभलाइफ आप लोन मे कई लाभ मिलते है जैसे माई शुभ लाइफ लोन अप्प में आपको बहुत
कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है माईशुभलाइफ लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है
माईशुभलाइफलोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 3 महीने से लेकर 48 महीनो के अंदर चुका सकते है।
MyShubhLife E-mail-id क्या है ?
support@myshubhlife.com
जरूर पढ़े:-
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे आवेदन करे?
- सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ओर नुकसान क्या है 2022 मे ?
- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.।
- धनी कार्ड से लोन कैसे ले 2022 मे ?
- पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी
- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी ?
- नवी एप से लोन कैसे ले ?
- Paytm App se Loan kaise Le ?
- पेमी इंडिया अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें ?
- यस कैश से लोन कैसे ले ?
- TrueBalance से लोन कैसे ले ?
- हेलो लोन अप्प के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- पामकैश अप्प से लोन कैसे ले ?
- Payme india अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें ?
- Credit bus app से लोन कैसे लें ?
- KOKO Loan App से लोन कैसे ले ?
- mPokket App Se Personal Loan Kaise Le ?
- MakeMyTrip Loan kaise le ?
- Yes Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?
FAQ
प्रशन- 1 MyShubhLife Loan App क्या है ?
उत्तर- यहा एक डिजिटल ऑनलाइन लोन देने वाली अप्प है।
प्रशन-2 MyShubhLife से Top-Up लोन कैसे ले सकते है ?
उत्तर- Top-Up लोन के लिए- अगर आप वर्तमान लोन का आधा कार्यकाल पूरा कर लेते है तो इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको support@ shubhloans.com पर ईमेल भेजकर टॉप-अप लोन के लिए आवेदन करना होगा इसके बाद उनकी सपोर्ट टीम आपको टॉप-अप लोन लेने में मदद करेगी।
प्रशन-3 क्या कोई बिजनेस मैन MyShubhLife से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है?
उत्तर- हाँ,
प्रशन-4 MyShubhLife loan for students ?
उत्तर- कोई भी स्टूडेंट अगर वो लोन का भुगतान करने मे सक्षम है और माई शुभ लाइफ की गाईडलाइंस को full-fill करता है तो लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
प्रशन-5 किसी कारणवश MyShubhLife लोन का भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या इसका असर मेरे क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा ?
उत्तर- हाँ,
प्रशन-6 MyShubhLife लोन का भुगतान कैसे करे ?
उत्तर- भुगतान के लिए MyShubhLife app पर जाए वहा आपको Repay Payment का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करे, आपको भुगतान करने के लिए कई विकल्प दिखेंगे जैसे Bank Transfer, debit card, UPI, Paytm, आदि इनमे से किसी एक विकल्प के माध्यम से आप अपना भुगतान कर सकते है।
प्रशन-7 MyShubhLife Loan Kaise Le ?
उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से MyShubhLife app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।
निष्कर्ष- MySubhLife loan App review
दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना My Shubh Life Loan app क्या है ? MyShubhLife Loan App Se Loan Kaise Le In Hindi ? MyShubhLife app से Loan लेने कि योग्यताएं क्या है? MyShubhLife लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है?
My Shubh Life app से लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या है? MyShubhLife लोन अमाऊंट(Amount) कितना मिलता है? MyShubhLife लोन का भुगतान (Repayment) करने की समय सीमा क्या है? MyShubhLife Se Loan Kaise Le ?
दोस्तो आशा करता हू कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको MyShubhLife App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन MyShubhLife app loan से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।