नवी लोन अप्प से लोन कैसे लें 2022 | Navi Instant Personal Loan App Review In Hindi | Navi Personal Loan App |

नवी ऐप से लोन कैसे मिलता है 2022 | ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | जरूरी दस्तावेज | Navi Instant Personal Loan App Review In Hindi | Navi Personal Loan App |

हैलो दोस्तो बात करे पैसो की तो आज हर किसी को पैसो की जरूरत कभी न कभी रहती है पैसा हम सभी कि ज़िंदगी मे एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है हर किसी के जीवन मे आर्थिक उतार चड़ाव आते रहते है।और जब आप पैसो के लिए किसी से उम्मीद करते है

और वो इंसान आपको मना कर दे तो उस समय बहुत बुरा लगता है इस समस्या को देखते हुए मे आज आपको ऐसे एप के बारे मे बताने जा रहा हू जिससे अप इंस्टेंट लोन ले सकते है वो भी घर बैठे, सिर्फ कुछ दस्तवेजों के साथ तो चलिये जानते है इस एप के बारे मे डीटेल से- कैसे ले 2022

इस आर्टिक्ल मे हम कवर करने वाले है

Navi App एक डिजिटल ऐप है जिसे Sachin Bansal जी ने सन 2020 मे भारत मे लॉंच क्या था Navi कंपनी NBFC के द्वारा पंजीकृत है और ये RBI के नियमों व शर्तो के अंतर्गत काम करती है इस नवी ऐप की खास विशेषता ये है

कि यह कुछ दस्तावेजो के आधार पर आपको 10 हजार से 5 लाख तक का पर्सनल लोन देती है ओर 1.5 करोड़ रूपये तक home loan देती है इस ऐप को भारत मे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने phone में इनस्टॉल किया हुआ है

इसे भी पढ़े- मनी व्यू से पर्सनल लोन कैसे लें ?–Money View Loan App Se Loan Kaise Le ?

  • यहा लोन 100% डिजिटल है इसके लिए आपको किसी बैंक मे जाने की जरूरत नही पड़ती।
  • आप मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • कुछ दस्तावेज़ के साथ लोन मिल जाता है।
  • आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • आप कही से भी कभी भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • 24 hour मे कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • लोन अमाउंट सीधे आपके bank account में मिल जाती है।

इसे भी पढ़े – phone pe से लोन ले कैसे ले ?

  • navi app पर अकाउंट होना चाहिए।
  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • लोन आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • आपके पास हर महीने इंकम आने का साधन होना चाहीए।
  • navi loan पूरे भारत मे लोन नही देती इसलिए आपको अपना शहर चेक करना होगा उसके बाद ही अप्लाई करे।
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी


तो आपको बता दू नवी लोन मे बैंक सिक्योरिटी के तौर पर आपसे कुछ भी गिरवी नही रखता और न कोई गारंटर मांगता है तो ऐसे मे navi कंपनी आपके क्रेडिट स्कोर से आपका पिछला लेन देन पता करती है कि आपका लेन देन कैसा रहा बैंक के साथ आपने अपना भुगतान समय पर किया है या नही

ये सब आपका क्रेडिट स्कोर दिखाता है इसलिए ये न केवल navi लोन अमाऊंट को बल्कि ब्याज दर को भी प्रभवित करता है क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा उतनी ही जल्दी आपका लोन अप्रूव होगा तो ये है कुछ शर्ते जिसके आधार पर navi instant personal loan app मे credit score देखा जाता है।

LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड


जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

नवी ऐप के माध्यम से आप पर्सनल लोन 10,000 से 5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस अप मे आपको अपनी eligibilty चेक कर ले और जो लोन आपको मिल रहा है।

क्या उससे आपकी जरूरत पूरी हो रही है या नही पूरी हो रही है या नही ऐसी छोटी छोटी जानकारी ले लेने के बाद loan के लिए अप्लाई करे।

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख तक की क्रेडिट लोन जाने कैसे ?

ब्याज दर कुछ शर्तो के आधार पर निर्धारित होती है जैसे आवेदक का रोजगार क्या है आय कितनी है क्रेडिट स्कोर कितना है लोन राशि का भुगतान करने की क्षमता व बैंक के साथ पिछला लेन देन ये कुछ पोइंटों के आधार पर ब्याज दर निर्धारित की जाती है

नवी पर्सनल लोन की ब्याज दर 16% से 30% तक सालाना है।

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

प्रोसेसिंग फीस (processing fees) – जब अप लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो आपके लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे प्रोसेसिंग फीस के रूप मे आवेदक से लिया जाता है ये प्रोसेसिंग फीस 3.99% है।

इसे भी पढ़े- Palm Cash App se Loan Kaise Le ?

Navi personal Loan चुकाने की समय-सीमा क्या है?

अगर आप लोन लेने जाते हो तो सबसे बड़ा सवाल आपके मन मे होता है और वो की लोन चुकाने की समय सीमा क्या है और होना भी चाहिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है

बात करे नवी पर्सनल लोन चुकाने की तो आप इसे कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने मे चुका सकते है।

इसे भी पढे- मोबाइल किस्तों पर कैसे ले ? mobile kisto par kaise le ?

  • नवी ऐप से आपको 10 हजार से 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
  • कुछ ही दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है।
  • navi app एक डिजिटल ऐप है जो की बिलकुल फ्री है।
  • इसे आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • नवी ऐप से लोन लेने के लिए आप अपने घर, ऑफिस या कही से भी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • ऐसे मे समय कि बचत होती है और लोन के लिए आपको किसी लोन एजेंट की जरूरत नही होती
  • इसे आप खुद ही अप्लाई कर सकते है।
  • अप्लाई करने के कुछ ही समय मे आपको पता चल जाता है eligibility check के द्वारा की आपको नवी ऐप से लोन मिल सकता है या नही ओर यदि आप eligible होते है तो पैसा आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़े- कैशबीन अप्प से लोन कैसे ले ? Cashbean App Se Loan Kaise Le ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन मे google play store मे जाकर navi app डाउनलोड करे।
  • उसके बाद नवी ऐप पर अपने फोन नंबर से signup करे।
  • उसके बाद आपको otp आयेगा उससे वेरिफाई कर ले।
  • उसके बाद आपको personal loan और Home Loan का विकल्प मिलेगा पर्सनल लोन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपना नाम डाले जो पेन कार्ड पर है।
  • उसके बाद Marital status डाले ( आप शादीशुदा है या सिंगल )।
  • उसके बाद Employment Type मे डाले (आप स्टूडेंट है या नौकरी करते है या बेरोजगार है या रिटायर्ड है) इनमे से अपना ऑप्शन चुन ले।
  • उसके बाद Monthly Income डाले।
  • उसके बाद आप किस Industry मे काम करते है वो डाले।
  • उसके बाद अपनी एजुकेशन डाले।
  • उसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर डाले।
  • उसके बाद आप जहा रह रहे हो वह का पिन कोड़ डाले।
  • उसके बाद Submit Application पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद आपकी एप्लिकेशन वेरिफाई होती है जिसमे कुछ मिनट लगते है।
  • Eligible होने के बाद आप next step पर पहुच जाते है जहा आपको loan का राशि और मासिक किस्त Select करनी है।
  • उसके बाद आपको अपनी KYC को पूरा करना है इसके लिए आधार कार्ड का नंबर और अपनी सेल्फी अपलोड करे।
  • उसके बाद अपने बैंक अकाउंट की डीटेल भरे जिसमे आप पैसे चाहते हैं।
  • इतना करने के बाद कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर हो जाएगी।

इसे भी पढ़े – ओब कैश अप्प से लोन कैसे ले ? OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?

नवी ऐप के माध्यम से आप 1.5 करोड़ तक का house loan लोन प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी ब्याज दर 6.95% सालाना है और जिसे आप 25 बर्षो मे चुका सकते है।

इसे भी पढ़े – हेलो लोन अप्प से लोन कैसे ले ? Hello Loans App Se Loan Kaise Le ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन मे google play store मे जाकर navi app डाउनलोड करे।
  • उसके बाद नवी ऐप पर अपने फोन नंबर से signup करे।
  • उसके बाद आपको otp आयेगा उससे वेरिफाई कर ले।
  • उसके बाद आपको personal loan और Home Loan का विकल्प मिलेगा होम लोन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपना नाम पता जन्म तिथि, और पेन नंबर डाले।
  • उसके बाद आपको प्रोपर्टी की डीटेल डाले और register documents upload करे।
  • उसके बाद आपकी एप्लिकेशन वेरिफाई होती है जिसमे कुछ मिनट लगते है।
  • वेरिफाई होने के बाद अगर आप Eligible हो जाते है तो आपको सामने एक लोन ऑफर आएगा कि आपको कितना Home loan मिल सकता है।
  • इस तरह से आप home loan ले सकते है।

इसे भी पढ़े – Rufilo अप्प से लोन कैसे ले ? Rufilo App Se Loan Kaise Le ?

दिल्ली,तेलंगाना,मध्यप्रदेश,तमिलनाडु,झारखंड,आंध्र प्रदेश,वेस्ट बंगाल,राजस्थान,ओडिशा,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,बिहार,हरियाणा,केरला,गुजरात,पंजाब,महाराष्ट्र,पांडिचेरी आदि में लोन देती है।

इसे भी पढ़े – mi credit अप्प से लोन कैसे ले ? MI Credit App Se Loan Kaise Le

नवी लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे अपनी बाइक व कार की EMI का भुगतान भी कर सकते है अगर आपके ब्च्चे हायर एजुकेशन ले रहे है तो उनकी फीस का भुगतान कर सकते है इसका उपयोग आप शादी मे कई प्रकार से कर सकते है

LIC प्रीमिउम का भुगतान कर सकते है मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते है शॉपिंग का भुगतान, ऑफिस के लिए फ़र्निचर का भुगतान, व अन्य जगह अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते है।

इसे भी पढ़े – Google Pay से लोन कैसे ले ?

नवी ऐप एक डिजिटल ऐप है भारत मे नवी ऐप 10 million से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है नवी ऐप बिलकुल फ्री है इससे आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है नवी लोन के लिए आप अपने घर,

ऑफिस या कही से भी आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है ऐसे मे समय कि बहुत बचत होती है नवी लोन के लिए आपको किसी लोन एजेंट की जरूरत नही होती इसे आप खुद ही अप्लाई कर सकते है

नवी लोन अप्लाई करने के कुछ समय के अन्दर ही पैसा आपके अकाउंट मे आ जाता है पैसो कि जरुरत मे आप सिर्फ कुछ समय मे ही इस लोन को पा सकते हो।

इसे भी पढ़े – Paytm से लोन कैसे ले ?

Customer Care Number- +91 80108 33333
EMail – Help@Navi.ComFAQ

ये भी पढ़े

FAQ

प्रशन-1 Navi App कितने प्रकार के लोन देती है?

उत्तर- ये पर्सनल लोन ओर होम लोन देती है।

प्रशन-2 Navi से personal loan अमाउंट कितना मिलता है?

उत्तर- नवी पर्सनल लोन 5 लाख तक मिलता है।

प्रशन-3 Navi personal loan की ब्याज दर कितनी है ?

उत्तर- नवी पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% से 36% तक है।

प्रशन-4 Navi से House loan अमाउंट कितना मिलता है ?

उत्तर- नवी हाउस लोन 1.5 करोड़ तक का मिलता है

प्रशन-5 Navi House loan की ब्याज दर कितनी है ?

उत्तर- नवी होम लोन की ब्याज दर 6.95% है

प्रशन-6 Navi कस्टमर केयर नंबर क्या है?

उत्तर- Navi कस्टमर केयर नंबर +918010833333 है

प्रशन-7 Navi App founder कोन है ?

उत्तर- Sachin Bansal

निष्कर्ष-

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना navi instant personal loan app Review In Hindi, navi loan क्या है? navi personal loan review या navi loan app review in hindi क्या है Navi App के Features क्या है?

Navi App से Navi Instant Personal Loans कैसे ले सकते है? Loan लेने कि Eligibility क्या है? navi loan मे क्रेडिट स्कोर क्यो देखा जाता है? navi personal loan के लिए कौन – कौन से दस्तावेज लगेंगे? navi personal loan Amount कितना मिलता है?

Navi personal Loan की ब्याज दर क्या है? Navi personal Loan पर लगने बाली प्रोसेसिंग फीस(Processing fees) क्या है? is navi loan app rbi approved ? Navi personal Loan चुकाने की समय-सीमा क्या है? navi app के लाभ क्या है?

Navi App से Personal Loan कैसे प्राप्त करें? Navi App से House Loan Amount कितना मिलता है? Navi App से home loan कैसे प्राप्त करें? navi loan कोन-कोन सी स्टेट देती है? Navi Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है? Navi loan लेना चाहिए या नही? Navi App Customer Care Number क्या है?

दोस्तो आशा करता हु की इस पोस्ट के माध्यम से आपको navi loan app से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन Navi Personal Loan App से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment