NIRA Loan App Se Loan Kaise Le – नीरा ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें – NIRA Instant Personal Loan Apply Online

NIRA ऐप से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | NIRA Loan App Se Loan Kaise Le | NIRA Personal Loan Apply Online

हैलो दोस्तो क्या आपको भी अर्जेंट पैसो की जरूरत आ पड़ी है या फिर कोई काम जिसमे आपको पैसा लगाने के लिए चाहिए या फिर आप अपना काम शुरू करना चाहते है या कोई और कारण के लिए आपको पैसा चाहिए अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे है

तो ये आर्टिक्ल आपके लिए है, आज मे आपको एक ऐसे ऐप के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप लोन ले सकते है वो भी कुछ ही समय के अंदर और अपनी पैसो की समस्या को हल कर सकते है आज मे आपको NIRA App के बारे मे बताने जा रहा हू

इस ऐप से लोन अप्लाई करने के लिए आपको किसी से मदद लेने की कोई जरूरत नही है । इसे आप खुद ही घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ओर पैसा कुछ ही समय मे आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है

लेकिन दोस्तो कोई भी लोन अप्लाई करने से पहले आपको लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए जिसे आपको बाद मे कोई परेशानी न आए जैसे- Nira App क्या है ? Nira की ब्याज दर क्या है? Nira App से लोन कितना मिलता है ?

Nira लोन चुकाने की समय-सीमा क्या है ? NIRA Loan App Se Loan Kaise Le ? ये सारी जानकारी लेना बहुत ज्यादा जरूरी है तो चलिये डीटेल से जान लेते है।

इस आर्टिक्ल मे हम कवर करने वाले है

Nira Loan App क्या है?

Nira एक mobile ऐप है जो ऑनलाइन instant पर्सनल लोन प्रदान करती है इस ऐप को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री मे इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता, नीरा लोन ऐप से आप कुछ ही समय के अंदर आपको लोन मिल जाता है बहुत

ही कम दस्तावेजो के साथ इस लोन राशि का इस्तेमाल आप कार या बाइक की ईएमआई का भुगतान कर सकते है, किसी भी तरह के बिल भुगतान, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है

Nira app NBFC से पंजीकृत है और RBI कि guidlines के सभी नियमो व शर्तो को फोलो करती है इस ऐप को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस ऐप के माध्यम से आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है

गूगल प्ले स्टोर मे इस ऐप को 4.4 रेटिंग मिली है ओर NIRA app को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

NIRA App से लोन लेने की योग्यता (Eligibility) क्या है ?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • लोन आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • लोन आवेदक की मासिक आय कम से कम 12,000 हजार रुपए होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड और पेनकार्ड होना चाहिए।
  • बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
  • NIRA App पर अकाउंट होना चाहिए।

इसे भी पढ़े-MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

NIRA Loan App से कितना लोन मिलता है ?

NIRA Loan App से आपको 5,000 रुपए से लेकर 1,00,000 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है यहा लोन आपको कुछ दस्तावेजो व शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है

जैसे कार या बाइक की ईएमआई का भुगतान कर सकते है, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, कोई बिल की पेमेंट कर सकते है, कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी प्रीमिउम का भुगतान, होटल बिल, यात्रा मे, आदि चीजों मे कर सकते है

इस लोन का उपयोग आप कभी भी कही भी कर सकते है लेकिन नीरा लोन के कुछ नियम व शर्ते है जिन्हे पूरा करना अवश्यक है और इन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है तो क्या है वो शर्ते जान लेते है।

इसे भी पढ़े OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?

Nira app लोन की ब्याज दर क्या है?

नीरा लोन की ब्याज दर 24% से 36% वार्षिक तक होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे आकलन होते है जो आपकी लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है।

इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

NIRA Loan App Se Loan Kaise Le
NIRA Loan App Se Loan Kaise Le

NIRA लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस क्या है?

प्रोसेसिंग फीस (processing fees)= जब भी आप किसी लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो आपके लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे लोन देने वाली कंपनी लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है नीरा लोन मे ये फीस 2% से 7% तक होती है साथ ही 18% gst भी देना होता है

उदाहरण से समझते है –

मान लो आप ने लोन लिया 14,999 रुपये का 6 महीने के लिए और इस पर लगने वाली ब्याज दर 36% है तो आपको टोटल कितनी लोन की राशि चुकानी होगी 6 महीने बाद ?

  • लोन राशि = 14,999
  • ब्याज दर = 36%
  • अवधि = 6 महीने
  • प्रोसेसिंग फीस + 18% gst = 826
  • अमाउंट disbursed = 14,173
  • emi = 2769
  • इन्टरेस्ट अमाउंट = 2769 * 6-14999 = 1614
  • टोटल कोस्ट लोन = 826+1614= 2440
  • कुल भुगतान राशि = 14999+1614= 16613 देने होंगे

जरूर पढ़े – Phone pe से लोन ले कैसे ले ?

Nira Loan app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?

ID Proofआधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस
Address proof-आधार कार्ड, पासपोर्ट, पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस
bankलेटैस्ट 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप

इसे भी पढ़े- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु. ?

NIRA loan कितने समय के लिए मिलता है ?

कोई भी लोन लेने से पहले एक प्रशन जो आपके मन मे होता है और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है लोन कितने दिनो मे चुका सकते है ये प्रशन होना भी चाहिए बात करे नीरा ऐप लोन चुकाने की तो, आप लोन की राशि 3 महीने से लेकर 24 महीने (2 साल) के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

NIRA Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? NIRA Loan App Se Loan Kaise Le ?

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से NIRA App इन्स्टाल कर ले।
  • Step 2 – इसके बाद अपना फोन नंबर डाले और ओटीपी से वेरीफाई कर ले, इसके बाद continue बटन पर क्लिक करे।
  • Step 3 – इसके बाद अपनी Language Select करे और OK बटन पर क्लिक करें.
  • Step 4 – इसके बाद लोन राशि भरे और tenure select करके process बटन पर क्लिक करे।
  • Step 5 – इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नीरा लोन से जुड़े सवाल आएंगे उन्हे पढ़कर Apply Now बटन पर क्लिक करे।
  • Step 6 – इसके बाद अपनी पर्सनल डीटेल भरे जैसे नाम, डेट ओर बर्थ, जेंडर, शहर, और Next पर क्लिक करे।
  • Step 7 – इसके बाद अपनी व्यवसाय से जुड़ी जानकारी भरे व बैंक डीटेल भरे।
  • Step 8 – इसके बाद KYC दस्तावेजो को अपलोड करें जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • Step 9 – इतना करने के बाद आपकी एप्लिकेशन रिवियू के लिए जायेगी अगर आप लोन लेने के लिए eligible हुए तो आपकी एप्लिकेशन approve कर ली जाएगी अगर eligible नहीं पाए हुए तो reject कर दी जाएगी।
  • Step 10 -आपकी एप्लिकेशन अप्रूव होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
  • यहा तक की प्रक्रिया NIRA Loan App Se Loan Kaise Le पूरी होती है।

इसे भी पढ़े–माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?

NIRA app loan की विशेषताएँ (Features) क्या है?

इसकी विभिन विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है:-

  • लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
  • इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है
  • इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
  • इसमे आपको 1,00,000 रूपए तक का लोन मिल जाता है
  • इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने (2 साल) का समय मिलता है।
  • इसमे आप लोन का भुगतान किस्तों मे अपने अनुसार कर सकते है।
  • इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
  • इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।
  • लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
  • ये आपके Cibil Score को सुधारने में मदद करता है।

इसे भी पढ़े- मोबाइल फ़ोन खरीदो ऑनलाइन किस्तों पर अपनाए ये तरीके ?

NIRA Instant Loan कौन– कौन ले सकता है?

बात करे Nira instant personal loan लेने की तो इसे कोई भी नौकरी पैशा वाले लोग ले सकते है इसके अलावा अन्य लोग जो NIRA की टर्म एंड कंडिशन को फुल फिल करते हो वो भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इस लोन के लिए आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है अपने फोन के माध्यम से, यहा आपको आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, की जरूरत पड़ती है यहा आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है और लोन को किस्तों मे चुकाने की सुविधा भी मिल जाती है।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

NIRA Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

नीरा लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे बच्चो की हाइयर एडुकेशन मे इस्तेमाल कर सकते है, कोई छोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते है, lic का भुगतान कर सकते है, कोई बिल का भुगतान कर सकते है

मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हे बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान कर सकते है ट्रेन की टिकिट का भुगतान कर सकते है, होटल के बिल का भुगतान ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान व अन्य जगहो पर कर सकते है।

इसे भी पढ़े – mPokket Loan कैसे लें ?

NIRA Loan लेना चाहिए या नही ?

अगर आपको अर्जेंट पैसे की जरूरत आ पड़ी है और आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे Nira app लोन एक बेहतर ऑप्शन है नीरा ऐप लोन मे कई लाभ मिलते है जैसे नीरा लोन ऐप में आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है

जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है नीरा लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है नीरा लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 3 महीने से लेकर 24 महीने (2 साल) के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?

NIRA लोन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए email id क्या है ?

support@nirafinance.com

इसे भी पढ़े- Hello Loans App से लोन कैसे ले ?

NIRA लोन ऑफिस एड्रैस क्या है ?

NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008

इसे भी पढ़े- Sbi Aurum Credit Card कैसे ले ?

जरूर पढ़े-

FAQ

प्रशन-1 NIRA से कितना लोन मिलता है ?

उत्तर- नीरा से 5,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है।

प्रशन- 2 NIRA लोन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए email id क्या है ?

उत्तर- support@nirafinance.com

प्रशन-3 क्या एक कॉलेज स्टूडेंट को NIRA App से लोन मिल सकता है ?

उत्तर- नही, क्योकि नीरा लोन के लिए आपकी मासिक इंकम कम से कम बारह हजार रुपए होनी चाहिए अगर वो Nira loan की इस टर्म एंड कंडिशन को पूरा करता है तो वह लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

प्रशन-4 NIRA लोन कौन-कौन ले सकता है?

उत्तर- नौकरी पेशा वाले लोग जिनकी मासिक आय कम से कम 12,000 रुपए हो व अन्य लोग जो NIRA की term & condition फुल फ़िल करता हो वो नीरा लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

प्रशन-5 क्या NIRA App एक सुरक्षित अप्प है?

उत्तर- हाँ, क्योकि Nira app कंपनी के अनुसार Nira App सुरक्षित है Nira App अपने ग्राहको का पर्सनल डाटा सुरक्षित और गोपनीयता रखती है।

प्रशन-6 किसी कारणवश NIRA लोन का भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या इसका असर मेरे क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा ?

उत्तर- हाँ,

प्रशन-7 NIRA Loan App Se Loan Kaise Le ?

उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से Nira app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।

प्रशन-8 Nira App के फाउंडर कौन है ??

उत्तर- नीरा एप के फाउंडर Rohit Sen और Nupur Gupta हैं.

प्रशन-9 Nira loan app download कैसे करे ?

उत्तर- nira app को आप अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।


निष्कर्ष- NIRA Loan App Review In Hindi

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना NIRA app kya hai ? NIRA Loan App Se Loan Kaise Le In Hindi ? Nira Loan eligibility क्या है? नीरा एप लोन की ब्याज दर क्या है?

Nira लोन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? NIRA लोन अमाऊंट कितना मिलता है? NIRA लोन का भुगतान करने की समय सीमा क्या है? nira app download कैसे करे ? NIRA App Se Loan Kaise Le ?

दोस्तो उम्मीद करता हू कि इस आर्टिक्ल के माध्यम से आपको NIRA App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर कोई प्रशन NIRA app loan से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,

मे उसका जल्द से जल्द उत्तर देनी की कोशिश करूंगा, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी इसे help हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, instagram, twitter, pinterest, whatsapp आदि प्लैटफ़ार्म पर जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment