PayMe India Se Personal Loan Kaise Le – पेमी इंडिया अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें – Payme India App Se Personal Loan Kaise Le in hindi

PayMe India पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | PayMe India Se Personal Loan Kaise Le | Instant Personal Loan Apply Online in hindi

हैलो दोस्तो आज मे आपको PayMe India Loan App के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप इंस्टेंट लोन ले सकते है दस मिनट के अंदर। अगर आप भी पैसो की कमी से जूझ रहे है और अपने हर जगह कोशिश करके देख ली है और आपको कही से कोई भी उम्मीद नजर नही आ रही

तो PayMe India लोन अप्प आपकी इस मुश्किल समय मे बहुत मदद कर सकता है वैसे आपके पास और भी कई विकल्प होते है जैसे बैंक लेकिन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही काफी लंबी होती है जिसमे डॉकयुमेंट कार्येवाही बहुत ज्यादा होती है और उनका लोन अप्रूव का प्रोसैस काफी लंबा

होता है ऐसे मे अगर आपको तुरंत पैसा की जरूरत है तो Pay Me India Loan app एक अच्छा विकल्प है यहा से आप कुछ ही मिंटो मे घर बैठे ही लोन ले सकते है और इसमे कागजी कार्येवाही बहुत ही कम है लेकिन दोस्तो कोई भी लोन लेने से पहले आपको लोन के सारे पहलुओ के बारे मे अच्छे

से जानकारी ले लेना चाहिए जिससे की बाद मे कोई परेशानी ना आए। दोस्तो इस लेख में आपको PayMe India Loan App से संबंधित क्या-क्या जानकारियां मिलने वाली हैं उसके बारे में पता कर लेते हैं।

जैसे- PayMe India Loan App क्या है ? PayMe India Loan की ब्याज दर क्या है ? PayMe India Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ? PayMe India Loan App से लोन कितना मिलता है ? PayMe India Loan को चुकाने समय-सीमा क्या है ?

PayMe India Loan को चुकाने की समय-सीमा क्या है ? pay me India Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? PayMe India Se Personal Loan Kaise Le ? इन सभी पोइंटों को जानना बहुत जरूरी है और ये सब पॉइंट इस लेख मे अच्छे से बताया गया है तो चलिये जानते है

इस आर्टिक्ल मे हम कवर करने वाले है

PayMe India Loan App क्या है?

PayMe India एक डिजिटल अप्प है इस अप्प की शुरुआत 29 मई 2017 को हुई ये अप्प NBFC से approved है और RBI कि सभी guidlines व नियमो को फोलो करती है ये अप्प इंस्टेंट ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड करके

लोन के लिए अप्लाई कर सकते है इस अप्प के माध्यम से आप 2000 से 2,00000 लाख तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के बिल भुगतान, मेडिकल बिल भुगतान, शादी मे , ट्रैवल मे आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर

सकते है इस अप्प को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस अप्प के माध्यम से आप आपातकालीन स्थिति मे इंस्टेंट लोन ले सकते है गूगल प्ले स्टोर मे इस अप्प को 4.2 रेटिंग मिली है और इस अप्प को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके है।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

PayMe India Loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility) क्या है ?

  • भारत का नागरिक होने चाहिए |
  • लोन आवेदक की उम्र 18 से 56 के बीच होनी चाहिए |
  • मासिक आय कम से कम 15000 रुपए होनी चाहिए।
  • लोन आवेदक के पास कम से कम 6 महीने का काम का अनुभव होना चाहिए।
  • लोन आवेदक का सीबिल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।
  • PayMe India App पर अकाउंट होना चाहिए।

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

PayMe India लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है?

पेमी इंडिया लोन की ब्याज दर 18% से 36% तक सालाना होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पेमाने होते है जो लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है। सीबिल स्कोर आपका पिछला बैंको के साथ लेन देन के बारे मे जानकारी देता है।

इसे भी पढ़े- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

PayMe India Se Personal Loan Kaise Le 1
PayMe India Se Personal Loan Kaise Le

PayMe India Loan App से कितना लोन मिलता है ?

PayMe India Loan App से आपको 2000 हजार से लेकर 2,00000 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है यहा लोन आपको कुछ दस्तावेजो व शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है

जैसे कोई बिल की पेमेंट कर सकते है, कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल , एलआईसी प्रीमिउम का भुगतान , होटल बिल, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने , म्यूचुअल फ़ंड , शादी मे , यात्रा मे , आदि चीजों मे कर सकते है इस लोन का उपयोग आप कभी भी कही भी कर सकते है

लेकिन पेमी इंडिया लोन के कुछ नियम व शर्ते है जिन्हे पूरा करना जरूरी होता है और इन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है तो क्या है वो शर्ते जान लेते है।

इसे भी पढ़े- Palm Cash App se Loan Kaise Le ?

PayMe India loan में कितना processing fees लगती हैं?

प्रोसेसिंग फीस = जब भी आप किसी भी लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे लोन देने वाली कंपनी लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है पेमे इंडिया लोन मे ये फीस 0 – 5% तक होती है साथ ही 18% gst भी देना होता है।

जरूर पढ़े – Phone pe से लोन ले कैसे ले ?

PayMe India Loan app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है?

ID Proof आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासपोर्ट, पहचान पत्र , ड्राइविंग लइसेंस,
Address Proof आधार कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन बिल, पहचान पत्र, पासपोर्ट,
income proof6 महीने की बैंक स्टेटमेंट



इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

PayMe India Loan कितने समय के लिए मिलता है ?

कोई भी लोन लेने से पहले एक प्रशन जो आपके मन मे होता है और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है लोन कितने दिनो मे चुका सकते है ये प्रशन होना भी चाहिए बात करे PayMe IndiaLoan चुकाने की तो आप लोन की राशि 3 महीने से लेकर 24 महीनो के अंदर चुका सकते है।

जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

PayMe India Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PayMe India App download कर ले।
  • इसके बाद अपना फोन नंबर से Sign-Up कर ले और अपनी email- id भरे।
  • इसके बाद आपको 4 steps का प्रोसैस कंप्लीट करना है!
  • जिसमें सबसे पहले KYC पर क्लिक करना है उसके बाद E-KYC पर क्लिक करे, उसके बाद अपना आधार नंबर डाले।
  • इसके बाद pan card और डेट ऑफ बर्थ भरे।
  • इसके बाद अपनी एक लाइव सेल्फी upload करे।
  • इसके बाद अपनी बैंक डीटेल भरे।
  • इसके बाद आप नौकरी , व्यापार से जुड़ी जानकारी भरे।
  • इसके बाद पर्सनल लोन अमाउंट को चुन ले और सबमिट पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद आपकी लोन एप्लिकेशन रिवियू के लिए जाएगी। अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हुए तो आपका लोन एप्रूव्ड हो जाऐगा
  • इसके कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
  • यहा तक की प्रक्रिया PayMe India Se Personal Loan Kaise Le पूरी होती है।

इसे भी पढ़े- माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?

PayMe India app loan की विशेषताएँ (Features) क्या है?

इसकी विभिन विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है:-

  • लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
  • इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है
  • इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
  • इसमे आपको 2,00,000 रूपए तक तुरंत लोन मिल जाता है
  • इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय मिलता है।
  • इसमे आप लोन का भुगतान किस्तों मे अपने अनुसार कर सकते है।
  • इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
  • इसमे आपको बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
  • लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
  • इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।

इसे भी पढ़े- kreditbee app se loan kaise le ?

PayMe India Loan कौन– कौन ले सकता है?

बात करे PayMe India इंस्टेंट लोन की तो इसे कोई भी ले सकता है नौकरीपेशा वाला हो या छोटे व्यपारी जैसे जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, किराना स्टोर, सैलून शॉप, जूस शॉप और भी कई सारे छोटे व्यपारी भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

वशर्ते आय का साधन होना चाहिए और Payme india की सभी term & condition को पूरा करता हो तभी आपको यहा से लोन मिलेगा।

PayMe India Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

पेमी इंडिया लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे कोई बिल का भुगतान भी कर सकते है मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हे ट्रैवल मे इस्तेमाल कर सकते है , ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान कर सकते है हवाई जहाज की टिकिट का भुगतान कर सकते है, ऑनलाइन ईलेक्ट्रोनिक सामान का भुगतान आदि जगहो पर कर सकते है।

PayMe India Loan लेना चाहिए या नही ?

अगर आपको अर्जेंट पैसा चाहिए लेकिन आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे PayMe India लोन एक बेहतर ऑप्शन है पेमे इंडिया लोन मे आपको कई लाभ मिलते है जैसे पेमे इंडिया लोन अप्प में आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है जबकि अन्य लोन मे

डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है पेमे इंडिया लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है पेमे इंडिया लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 3 महीने से लेकर 24 महीनो के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े – पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले ?

PayMe India की Mail-id क्या है ?

admin@paymeindia.in

PayMe India कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

0120-690 5690

PayMe India का address क्या है ?

Address: 5th Floor, Devasthali Corporate Tower, A- 42/5, Vishwakarma Rd, Block A, Industrial Area, Sector 62, Noida, Uttar Pradesh 201309

जरूर पढ़े-

FAQ

प्रशन- 1 PayMe India Loan App क्या है ?

उत्तर-यहा एक डिजिटल ऑनलाइन अप्प है।

प्रशन-2 PayMe India के माध्यम से मुझे कितना ऋण मिल सकता है?

उत्तर- PayMe India से 2000 से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन मिलता है।

प्रशन- 3 PayMe India customer care number क्या है ?

उत्तर- 0120-690 5690

प्रशन-4 PayMe India interest rate क्या है ?

उत्तर- पेमी इंडिया लोन की ब्याज दर 18% से 36% तक सालाना होती है

प्रशन-5 PayMe India loan के लिए cibil score कितना होना चाहिए ?

उत्तर- कम से कम 650 होना चाहिए।

प्रशन-6 किसी कारणवश payme india लोन का भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या इसका असर मेरे क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा ?

उत्तर- हाँ

प्रशन-7 PayMe India Loan Kaise Le ?

उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से PayMe India app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।

प्रशन-8 क्या कोई बिज़नस मैन PayMe India से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है?

उत्तर- हाँ

प्रशन-9 PayMe India loan for students ?

उत्तर- नही,

प्रशन-10 Payme India Loan में कितना % Interest लगता है?

उत्तर- 18% से 36% सालाना ब्याज लगता है।

प्रशन-11 payme india real or fake ?

उत्तर- real

प्रशन-12 payme india cibil score कितना होना चाहिए ?

उत्तर- सीबिल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।

प्रशन-13 payme india email id क्या है ?

उत्तर- admin@paymeindia.in

प्रशन-14 payme india loan repayment कब तक कर सकते है ?

उत्तर- PayMe India लोन की राशि 3 महीने से लेकर 24 महीनो के अंदर चुका सकते है।


निष्कर्ष– Payme india app review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना PayMe India review क्या है ?PayMe India Se Personal Loan Kaise Le In Hindi ? PayMe India app से Loan लेने कि योग्यताएं क्या है? PayMe India लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है? pay me india contact number क्या है?

PayMe India लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या है? PayMe India लोन अमाऊंट(Amount) कितना मिलता है? PayMe India Se Loan Kaise Le ?

दोस्तो उम्मीद करता हू कि इस आर्टिक्ल के माध्यम से आपको PayMe India App Se loan kaise le detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर कोई प्रशन PayMe India app loan से जुड़ा आपके पास हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है, मे उसका जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करूंगा,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो और आपकी इससे help हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, instagram, twitter, pinterest, whatsapp आदि प्लैटफ़ार्म पर जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment