personal loan kaise le | personal loan apply 2022 | पर्सनल लोन क्या है पर्सनल लोन ब्याज दर प्रोसेसिंग, फीस, जरूरी दस्तावेज क्या है, आवेदन कैसे करे ?
हैलो दोस्तो बात करे पैसो की तो आज हर किसी को पैसो की जरूरत कभी न कभी रहती है पैसा हम सभी कि ज़िंदगी मे एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है हर किसी के जीवन मे आर्थिक उतार चड़ाव आते रहते है। और ऐसे मे जब आप पैसो के लिए किसी से उम्मीद करते है और वो इंसान आपको मना कर दे,
तो उस समय बहुत बुरा लगता है ऐसे मे personal loan एक बेहतर ऑप्शन है जो आपकी वित्तीय संकट मे मदद कर सकता है बात करे Personal Loan kaise le उससे पहले आपको ये समझना बहुत जरूरी है कि कोई भी लोन लेने से पहले आपको उस लोन की पूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है,
जैसे पर्सनल लोन क्या है? पर्सनल लोन लेने कि Eligibility क्या है? क्रेडिट स्कोर (Credit score) पर्सनल लोन मे क्यो देखा जाता है? पर्सनल लोन की ब्याज दरें (Intrest rate) क्या है? personal loan पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस(Processing fees) क्या है?
पर्सनल लोन कोन-कोन सी बैंक देती है, उनका ब्याज दर प्रतिवर्ष क्या है ओर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है? पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)क्या है? पर्सनल लोन अमाउंट(Amount) कितना मिलता है? पर्सनल लोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
पर्सनल लोन का भुगतान (Repayment)करने की समय सीमा क्या है? (personal loan apply)पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? पर्सनल लोन क्यो ले? तो चलिये जानते है इसके बारे मे डीटेल से।
पर्सनल लोन 2022 मे कैसे आवेदन करे ?
इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
पर्सनल लोन क्या है ? Personal Loan kaise le ?
personal loan एक अन-सिक्योर्ड होता है इसका मतलब आपको इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होती है ये आपको कुछ नियम व आसान शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप अपनी किसी भी वित्तीय आवशयकताओ को पूरा कर सकते है।
जैसे कोई बिल पेमेंट, कॉलेज फीस ,हॉस्पिटल बिल, एलआईसी का भुगतान, शादी मे, व अन्य चीजों मे कर सकते है इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक को कोई ज्यादा स्पष्टीकरण नही देना होता है, की आप लोन किन आवशयकताओ को पूरा करने के लिए ले रहे है,
इसलिए इस लोन का उपयोग आप कही भी कभी भी कर सकते है लेकिन बैंको के कुछ नियम व शर्ते होती है जिन्हे पूरा करना आवशयक होता है और उन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है तो क्या है वो शर्ते व नियम इस लेख मे डीटेल से जानेंगे।
इसे भी पढ़े- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु. ?
पर्सनल लोन लेने कि योगयता (Eligibility) क्या है?
personal loan आवेदन करने के लिए योगयता कुछ इस प्रकार है
- भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- personal loan लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अगर आप प्राइवेट सैक्टर मे काम करते है तो आपकी न्यूनतम सैलरी 15000 रु. प्रति माह होनी चाहिए, क्योकि बैंक पुष्टि करता है की आप लोन का भुगतान करने मे सक्षम है या नही।
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 या ज़्यादा होना चाहिए।
credit score क्रेडिट स्कोर personal loan मे क्यो देखा जाता है?
तो आपको बता दू personal loan मे बैंक सिक्योरिटी के तौर पर आपसे कुछ भी गिरवी नही रखता और न ही कोई गारंटर मांगता है तो ऐसे मे बैंक आपके क्रेडिट स्कोर से आपका पिछला लेन देन पता करता है
कि आपका लेन देन कैसा रहा बैंक के साथ, आपने अपना भुगतान समय पर किया है या नही, ये सब आपका क्रेडिट स्कोर दिखाता है इसलिए ये न केवल personal loan अमाऊंट को बल्कि ब्याज दर को भी प्रभवित करता है
क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा उतनी हीजल्दी आपका लोन कम ब्याज दर के साथ अप्रूव होगा तो ये है कुछ शर्ते जिसके आधार पर बैंक personal loan देता है।
इसे भी पढ़े -इंडियालेंड्स अप्प से लोन कैसे लें ?
पर्सनल लोन की ब्याज दरें (Intrest rate) क्या है?
ब्याज दर कुछ शर्तो के आधार पर निर्धारित होती है जैसे आवेदक का रोजगार क्या है आय कितनी है क्रेडिट स्कोर कितना है लोन राशि का भुगतान करने की क्षमता व बैंक के साथ पिछला लेन देन ये कुछ पोइंटों के आधार पर ब्याज दर निर्धारित की जाती है।
इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
पर्सनल लोन पर लगने बाली प्रोसेसिंग फीस(Processing fees) क्या है?
personal loan मे आवेदक को न केवल ब्याज दर देनी होती बल्कि ओर भी कई फीसो का भुगतान करना होता है जो इस प्रकार है
- प्रोसेसिंग फीस(processing fees) जब अप लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो आपके लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे बैंक, लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है ये फीस 1% से 3% तक होती है।
- चेक बाउन्स फीस(Cheque bounce fess)=किसी कारणवंश अगर आपकी Emi भुगतान राशि, आपके अकाउंट मे कम है ओर देय तिथि पर आपका चेक बाउन्स हो जाता है तो आप पर एक्सट्रा शुल्क लगेगा जो की 500 रूपय + gst के साथ जमा कराना होगा।
- लेट पेमेंट फीस (Late payment fees)=अगर किसी कारणवंश आप समय पर अपना भुगतान नही कर पाते हो तो ऐसे मे आपको लेट फीस भी देनी होगी।
इसे भी पढ़े- मोबाइल फ़ोन खरीदो ऑनलाइन किस्तों पर अपनाए ये तरीके ?
पर्सनल लोन कोन-कोन सी बैंक देती है, उनका ब्याज दर प्रतिवर्ष क्या है ओर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?
बात करे personal loan कोन कोन सी बैंक देती है व उनका ब्याज दर प्रतिवर्ष क्या है ओर प्रोसेसिंग फीस क्या है हर बैंक की प्रतिवर्ष ब्याज दरे, प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग होती है और ये हर साल बदलती रहती है कुछ बैंको की सूची इस प्रकार है:
Bank | intrest rate yearly (ब्याज दर प्रतिवर्ष) | processing fess (प्रोसेसिंग फीस) |
state bank of india (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) | 9.60% -13.85% | 1.5% |
Bank of india(बैंक ऑफ इंडिया) | 9.35% – 12.35% | 2% |
Indian Bank (इंडियन बैंक) | 9.05% – 13.65% | 1% |
Bank of Maharashtra (बैंक ऑफ महाराष्ट्र) | 8.45%-12.80% | 1% |
UCO Bank (यूको बैंक) | 10.05% – 10.45% | 1% |
Bank of Badoda (बैंक ऑफ बड़ौदा) | 9.35% – 15.60% | 2% |
Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक) | 8.90% – 14.50% | 0.90% |
Union Bank of india(यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) | 8.90% – 13.00% | 0.50% |
RBL (आरबीएल बैंक) | 14.00% | 3.5% |
IDBI (आईडीबीआई बैंक) | 9.50% – 14.00% | 1% |
Standard Chartered Bank(स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक) | 11.49% | 1% |
City Bank (सिटी बैंक) | 9.99% – 16.49% | 3% |
इसे भी पढ़े -इंडियालेंड्स अप्प से लोन कैसे लें ?
Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या है?
पहचान पत्र (Identity Proof) | आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ पैन कार्ड/ / पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस |
निवास का प्रमाण (Address Proof) | राशन कार्ड़/ आधार कार्ड/ बिजली बिल /निवास प्रमाण पत्र |
आय प्रमाण(Income Proof) | सैलरी स्लिप/ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पिछले 3 महीने का |
इसे भी पढ़े- Palm Cash App से लोन कैसे ले ?
पर्सन लोन (Personal Loan) अमाउंट(Amount) कितना मिलता है?
पर्सन लोन अमाउंट एक बैंक से दूसरे बैंक पर निर्भर करता है इसमे आपको कम से कम 50000 ओर ज्यादा से ज्यादा 25 लाख रूपए तक मिलता है, जबकि प्राइवेट बैंक मे ये राशि मैक्सिमम 40 लाख है।
इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?
पर्सनल लोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
personal loan का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे अपनी बाइक व कार की ईएमआई का भुगतान भी कर सकते है अगर आपके ब्च्चे हायर एजुकेशन ले रहे है तो उनकी फीस का भुगतान कर सकते है,
इसका उपयोग आप शादी मे कई प्रकार से कर सकते है एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते है मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते है शॉपिंग का भुगतान, ऑफिस के लिए फ़र्निचर का भुगतान, व अपनी जरूरत के हिसाब से कही भी कर सकते है।
जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
personal loan भुगतान करने की समय सीमा क्या है?
पर्सनल लोन का भुगतान आप 1 साल से 5 साल तक कर सकते है।
इसे भी पढ़े –OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?
personal loan लेना चाहिए या नही ?
अगर आप वित्तीय संकट का सामना कर रहे है और आपको कही से भी कोई वित्तीय सहायता नही मिल रही है तो ऐसे मे पर्सनल लोन एक बेहतर ऑप्शन है Personal Loan मे मिलने वाले लाभ इसे बाकी अन्य लोनों से अलग करता है
जैसे पर्सनल लोन में आपको लिमिटेड दस्तावेज ही देने होते है जबकि अन्य लोन मे दस्तावेज कि कार्यवाही अधिक होती है पर्सनल लोन मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है प
र्सनल लोन आवेदन करने के 2 से 3 दिन के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान अपनी सुविधा के अनुसार छोटी किश्त बनवा सकते है और अपना भुगतान कर सकते है
इसे भी पढ़े–माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?
पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक मे जाना होगा वहा आप बैंक कर्मचारी को बताए की आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहता है बैंक कर्मचारी आपसे कई सारी जानकारी लेगा जैसे आपकी प्रीतिमह सैलरी कितनी है, आपका रोजगार क्या है
आपका कोई ओर भी लोन चल रहा है अत: सारी जानकारी लेने के बाद वो आपको फॉर्म देगा इस फॉर्म को ध्यान पूर्वक भर कर इसके साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करके बैंक मे जमा कराना होगा।
इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके द्वारा दिये गए दस्तावेज को वेरिफाई करेगा आपके दस्तावेज की वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है ओर लोन राशि आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है।
इसे भी पढ़े- MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?
ये भी पढ़े
- phonepe से लोन कैसे मिलता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे आवेदन करे?
- सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ओर नुकसान क्या है 2022 मे ?
- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.।
- धनी कार्ड से लोन कैसे ले 2022 मे ?
- पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी
- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।
- नवी एप से लोन कैसे ले ?
- पेमी इंडिया अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें ?
- यस कैश से लोन कैसे ले ?
- पामकैश अप्प से लोन कैसे ले ?
- TrueBalance से लोन कैसे ले ?
- हेलो लोन अप्प के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
FAQ
प्रशन-1 क्या एक स्टूडेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है?
उत्तर- पर्सनल लोन मे बैंक आपका क्रेडिट स्कोर, सैलरी देखता है की आप लोन का भुगतान करने मे सक्षम है की नही अगर स्टूडेंट इन शर्तो को पूरा करता है तो personal loan के लिए आवेदन कर सकता है
प्रशन-2 क्या बिजनेस मैन personal loan के लिए अप्लाई कर सकता है?
उत्तर- हाँ,
प्रशन-3 क्या बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पर्सन लोन लिया जा सकता है ?
उत्तर- हाँ,
प्रशन-4 क्या एक ही समय पर दो बैंकों से personal loan लिया जा सकता है?
उत्तर- हाँ,
प्रशन-5 किसी कारणवंश personal loan का भुगतान नहीं कर पता हूँ तो इसका असर मेरे क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा ?
उत्तर- हाँ,
निष्कर्ष- personal loan detail
दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना Personal Loan kaise le personal loan apply ?पर्सनल लोन क्या है? पर्सनल लोन लेने कि Eligibility क्या है? क्रेडिट स्कोर (Credit score) personal loan मे क्यो देखा जाता है? personal loan की ब्याज दरें (Intrest rate) क्या है?
personal loan पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस(Processing fees) क्या है? पर्सनल लोन कोन-कोन सी बैंक देती है, उनका ब्याज दर प्रतिवर्ष क्या है ओर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है? पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)क्या है?
Personal Loan अमाउंट(Amount) कितना मिलता है? पर्सनल लोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते है? पर्सनल लोन का भुगतान (Repayment)करने की समय सीमा क्या है? Personal Loan kaise le ? ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? पर्सनल लोन क्यो ले?
आशा आशा करता हू की इस पोस्ट के माध्यम से आपको पर्सनल लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन personal loan से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।