(2022)Phone pe se kaise Loan le | Phone pe se Loan Kaise le | फोन पे से कैसे लोन ले? फोन पे से लोन कैसे ले? ऑनलाइन आवेदन, जरूरी दस्तावेज क्या है ?

Phone pe se kaise Loan le | Phone pe se Loan Kaise le | फोनपे से कैसे लोन ले 2022 मे ? फोनपे से लोन कैसे ले? ऑनलाइन आवेदन, जरूरी दस्तावेज क्या है ?

हैलो दोस्तो बात करे पैसो की तो आज हर किसी को पैसो की जरूरत कभी न कभी रहती है पैसा हम सभी कि ज़िंदगी मे एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है हर किसी के जीवन मे आर्थिक उतार चड़ाव आते रहते है।

और जब आप पैसो के लिए किसी से उम्मीद करते है और वो इंसान आपको मना कर दे तो उस समय बहुत बुरा लगता है इस समस्या को देखते हुए मे

आज आपको ऐसे एप के बारे मे बताने जा रहा हू जिससे अप इंस्टेंट लोन ले सकते है वो भी घर बैठे, सिर्फ कुछ दस्तवेजों के साथ तो चलिये जानते है इस एप के बारे मे डीटेल से-

Phonepe loan

Phone pe se kaise Loan le

PhonePe क्या है?

Phonepe एक कंपनी है जो ऑनलाइन पैसो का आदान प्रदान करती है साथ ही इस phonepe के माध्यम से आप बिल भुगतान,मनी ट्रान्सफर,बीमा खरीदने, इन्शुरेंस खरीदने, मोबाइल रीचार्ज आदि के लिए फोनपे का इस्तेमाल कर सकते है

बात करे इस कंपनी कि इसकी शुरुआत 20 दिसम्बर 2015 को हुई थी लेकिन अप्रैल 2016 में इसे Flipkart ने खरीद लिया। उसके बाद अगस्त 2016 से पैसो का लेन देन,

यूपीआई के माध्यम से होने लगा यहा एप 11 भारतीय भाषाओं मे आपको मिल जाएगा आज इस एप का इस्तेमाल व्यापक रूप से हो रहा है।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

PhonePe Loan के Features क्या है?

  • आप मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • कुछ दस्तावेज़ के साथ लोन मिल जाता है।
  • आप घर बैठे लोन ले सकते है।
  • कही से भी कभी भी आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • पहले 45 दिन पर कोई ब्याज नही देना होगा।
  • 24 hour मे कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

PhonePe से Loan लेने कि Eligibility क्या है?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास हर महीने इंकम आने का साधन होना चाहीए।
  • फोनपे एप पर अकाउंट होना चाहिए।
  • पिछला कोई लोन राशि बकाया न हो।

इसे भी पढ़े- मोबाइल फ़ोन खरीदो ऑनलाइन किस्तों पर अपनाए ये तरीके ?

Phonepe से Loan Amount कितना मिलता है?

फोनपे के माध्यम से आप 10,000 से 50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस  एप मे आपको कई अलग-अलग लोन देने वाली कंपनीया मिल जाएगी

जो अपने नियमो व शर्तो के आनुसार ही लोन प्रदान करती है आपको सभी जानकारी ले लेनी है जैसे जो लोन आपको मिल रहा है क्या उससे आपकी जरूरत पूरी हो रही है या नही ऐसी छोटी छोटी जानकारी ले लेने के बाद loan के लिए अप्लाई करे।

इसे भी पढ़े–माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?

Phone Pe Loan की समय-सीमा क्या है?

अगर आप लोन लेने जाते हो तो सबसे बड़ा सवाल आपके मन मे होता है और वो की लोन चुकाने की समय सीमा क्या है और होना भी चाहिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है

बात करे फोनपे लोन चुकाने की तो आप इसे कम से कम 2 महीने मे और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने मे चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?

Phonepe Loan का Interest Rate क्या है?

बात करे Phone pe se kaise Loan le एक सवाल जो हर किसी के मन मे होता है और वो ये कि लोन की ब्याज दर क्या है अगर बात करे फोनपे लोन की तो इसकी खास विशेषता ये है कि इसमे आपको शुरुआत के 45 दिनो तक कोई ब्याज नही देना होता

यानि आप 45 दिन तक इसका लाभ उठा सकते है, वही बात करे अन्य Loan की जहा ब्याज लोन लेने के कुछ समय बाद से लगना शुरू हो जाता है।

इसे भी पढ़े OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?

PhonePe के लाभ क्या है?

फोनपे एक डिजिटल एप हैफोनपे एप बिलकुल फ्री है इसे आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है फोन पे लोन के लिए आप अपने घर,ऑफिस या कही से भी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

ऐसे मे समय कि बचत होती है और फोनपे लोन के लिए आपको किसी लोन एजेंट की जरूरत नही होती इसे आप खुद ही अप्लाई कर सकते है पैसा अप्लाई करने के कुछ समय मे आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर केर दिया जाता है।

इसे भी पढ़े- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

Phone pe se kaise Loan le 2022 मे ?

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के play store से phonepe app डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद फोनपे पर अपने फोन नंबर से रजिस्टर करना होंगा ध्यान रहे फोन नंबर वही डाले जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • उसके बाद आपको फिर से play store मे जाना होगा ओर flipkart app डाउनलोड करे इस पर भी रजिस्टर उसी नंबर से करे जिससे फोनपे पर क्या था।
  • उसके बाद फ्लिपकार्ट को ओपन करे ओर Flipkart Pay Later को क्लिक करे।
  • उसके बाद फ्लिपकार्ट आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज़ माँगेगा उसे सवमीट करे।
  • उसके बाद इसमे आपको एक लिमिट मिलेगी।
  • आपकी KYC की प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के बाद।
  • फोनपे एप को ओपन करे उसके बाद phonpe मे my money पर क्लिक करे आपको यहा क्रेडिट हुआ लोन दिख जाएगा उसके बाद आप इस लोन को इस्तेमाल कर सकते है।
  • दोस्तो आपके मन मे ये सवाल जरूर आ रहा होगा की flipkart का इसमे क्या रोल है तो आपको बता दू phonpe को flipkart ने वर्ष 2016 में खरीद लिया था तो ऐसे मे flipkart का रोल बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए लोन के लिए आपको दोनों एप के साथ जुड़ना होगा।

इसे भी पढ़े -इंडियालेंड्स अप्प से लोन कैसे लें ?

फोनपे Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

इस लोन का इस्तेमाल आप mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Loan EMI, credit card bills,insurance,Shopping, ticket book, आदि चीजो मे कर सकते हो।

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

PhonePe Personal Loan कैसे प्राप्त करें?

दोस्तो आपके मन मे ये सवाल जरूर आ रहा होगा क्या हम फोनपे से पर्सनल लोन ले सकते है आपको बता दू फोनपे जो लोन देता है वो एक प्रकार से पर्सनल लोन ही होता है

जिसका इस्तेमाल आप mobile Recharge, Electricity Bill Payment, Loan EMI, credit card bills,insurance,Shopping, ticket book, आदि चीजो मे कर सकते हो।

इसे भी पढ़े – mPokket Loan कैसे लें ?

PhonePe Business loan प्रदान करता है?

दोस्तो आपके मन मे ये सवाल भी होगा क्या हम फोनपे से बिज़नस के लिए लोन ले सकते है तो इसका जबाब है नही लेकिन फोनपे जो लोन देता है उसका इस्तेमाल हम अपने business मे भी कर सकते है जेसे bills pay, office की चीजे खरीद सकते है।

इसे भी पढ़े- Hello Loans App से लोन कैसे ले ?

Phonepe Loan Documents कौन – कौन से लगेंगे?

ID Proof मे आप आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लइसेंस, दे सकते हो)
Address Proof मे आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस दे सकते हो।

इसे भी पढ़े- Sbi Aurum Credit Card कैसे ले ?

Phonepe से लोन लेना चाहिए या नही ?

फोनपे एक डिजिटल आप है
भारत मे phonepe app 250 million लोग इस्तेमाल कर रहे है

फोनपे एप बिलकुल फ्री है इससे आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है फोन पे लोन के लिए आप अपने घर,ऑफिस या कही से भी आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है ऐसे मे समय कि बहुत बचत होती है

फोनपे लोन के लिए आपको किसी लोन एजेंट की जरूरत नही होती इसे आप खुद ही अप्लाई कर सकते है फोनपे लोन अप्लाई करने के कुछ समय के अन्दर ही पैसा आपके अकाउंट मे आ जाता है

फोनपे लोन की ब्याज दर जीरो है और पैसो कि जरुरत मे आप सिर्फ कुछ समय मे ही इस लोन को पा सकते हो।

इसे भी पढ़े- MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?

Phone Pe Loan Repayment (भुगतान) कैसे करे?

फोनपे लोन का भुगतान करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको फोनपे एप मे जाना होगा वहा आपको Loan Repayment का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और

उसके बाद अपना loan Repayment कर दे ये बहुत ही आसान है बहुत ही कम समय मे आप इसका भुगतान कर सकते है।

फोनपे Customer Care Number क्या है?

phonepe Customer Care Number – 080-6872 7374
Toll Free Number -1800 102 1482

ये भी पढ़े

निष्कर्ष- Phone pe loan review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना Phone pe se kaise Loan le ? Phone pe se Loan Kaise le ?फोनपे loan के Features 2022 क्या है PhonePe से Loan लेने कि Eligibility क्या है, PhonePe से Loan Amount कितना मिलता है, फोनपे Loan की समय-सीमा क्या है,

Phonepe Loan का Interest Rate क्या है,PhonePe के लाभ क्या है Phonepe Loan 2022 मे कैसे ले सकते है फोनपे loan कैसे इस्तेमाल कर सकते है PhonePe Personal Loan कैसे प्राप्त करें, PhonePe Business loan प्रदान करता है,

फोनपे loan के लिए Documents कौन – कौन से लगेंगे, Phonepe ही क्यों ले, फोनपे लोन का भुगतान कैसे करे, फोनपे Customer Care Number क्या है।

दोस्तो आशा करता हु की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Phone Pe Loan से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन फोनपे लोन से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिय loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment