Rufilo App Se Loan Kaise Le In Hindi | Rufilo से लोन कैसे ले? | Rufilo लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे 2022 मे | Rufilo App Review | Rufilo App detail in hindi
हैलो दोस्तो आज मे आपको एक ऐसे अप्प के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप instant पर्सनल लोन और बिज़नेस लोन ले सकते है वो भी कुछ ही समय के अंदर और अपनी पैसो की जरूरतों को पूरा कर सकते है
आज की इस दौर मे हर किसी को पैसे की जरूरत कभी न कभी पड़ ही जाती है आप जितनी मर्ज़ी चाहे महीने भर की प्लानिंग कर ले लेकिन फिर भी कुछ परिस्थितिया ऐसी बन ही जाती है जहा पैसो की जरूरत होती है
ऐसे मे जब आप अपने करीबी दोस्तो या रिश्तेदारों से पैसो की मदद मांगते है ओर वो आपको मना कर दे तो उस समय बहुत बुरा लगता है ओर हमारी परेशानी का भी कोई हल नही निकलता ऐसे मे हमारे पास लोन का ऑप्शन होता है
लेकिन बैंक के नियम ओर शर्तो इतनी ज्यादा होती है जिसमे कागजी कार्येवाही इतनी ज्यादा होती है और उनका लोन प्रोसैस इतना लंबा होता है जिससे लोगो को बहुत परेशानी होती है और इसी कारण से काफी लोग बैंक से लोन लेने मे झिझकते है
ऐसे मे Rufilo loan App एक अच्छा ऑप्शन है जहा से आप लोन ले सकते है वो भी कुछ ही दस्तवेजों के साथ इसमे आपको कही जाने की जरूरत नही है बात करे Rufilo App Se Loan Kaise Le ? ये हम आगे जानेंगे
rufilo लोन के लिए आप घर बैठे ही अप्लाई कर सकते है लेकिन एक बात जो बहुत ज्यादा जरूरी है और वो ये की कोई भी लोन लेने से पहले ये कुछ मुख्य बाते लोन के बारे मे जान लेना बहुत जरूरी है। जिससे की बाद मे आपको परेशानी न आए।
जैसे रुफिलों अप्प क्या है? rufilo app से लोन लेने कि Eligibility क्या है? rufilo लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है? rufilo loan पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस क्या है ? rufilo लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या है?
rufilo app से लोन अमाऊंट (Amount) कितना मिलता है? rufilo loan का भुगतान (Repayment) करने की समय सीमा क्या है? rufilo लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? तो चलिये जानते है डीटेल से ।
Rufilo App क्या है?
rufilo एक डिजिटल अप्प है जो instant ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प की शुरुआत 26 जून 2020 को हुई रुफिलों अप्प Delta Financial Services Pvt Ltd द्वारा संचालित है ये अप्प NBFC से पंजीकृत है और RBI कि सभी guidlines को फोलो करती है
इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री मे इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता, रुफिलों लोन अप्प से आप कुछ ही समय के अंदर आपको लोन मिल जाता है
कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के बिल भुगतान,मोबाइल रीचार्ज, इन्शुरेंस खरीदने, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है
rufilo loan app का मुख्य उदेश्य जरूरत मंद लोगो को लोन प्रदान करना है गूगल प्ले स्टोर मे इस अप्प को 4.5 रेटिंग मिली है ओर इस अप्प को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। rufilo App Se Loan Kaise Le? जानते है
इसे भी पढ़े- kreditbee app se loan kaise le ?
Rufilo app से कितना loan मिलता है ?
इसमे आपको 5000 हजार से लेकर 25000 हजार रुपये तक का लोन मिल जाता है वही बिज़नेस लोन 1 लाख रूपए तक का मिल जाता है। Rufilo पर्सनल लोन एक अन-सिक्योर्ड लोन है इसका मतलब आपको इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होती है
रुफिलों लोन आपको कुछ नियम व आसान शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप अपनी किसी भी वित्तीय आवशयकताओ को पूरा कर सकते है जैसे कोई बिल पेमेंट, कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, आदि चीजों मे कर सकते है
इस लोन को लेने के लिए आपको कोई स्पष्टीकरण नही देना होता है की आप लोन किन आवशयकताओ को पूरा करने के लिए ले रहे है इसलिए इस लोन का उपयोग आप कही भी कभी भी कर सकते है लेकिन रुफिलों लोन के कुछ नियम व शर्ते होती है जिन्हे पूरा करना आवशयक होता है
और उन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है तो क्या है वो शर्ते व नियम इस लेख मे आगे बताया गया है। वही अगर आप बिज़नेस के लिए लोन ले रहे है इसके नियम व शर्ते अलग है जिन्हे पूरा करना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? जरूर पढे
Rufilo loan की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है?
रुफिलों लोन की ब्याज दर 14%-28% है लेकिन इसमे और भी कई पेरा मिटर होते है जिनके अनुसार लोन राशि और ब्याज दर निर्धारित की जाती है और ये काफी हद तक आपकी मासिक इंकम से निर्धारित होती है।
इसे भी पढ़े – phone pe से लोन ले कैसे ले ?
Rufilo loan पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस क्या है ?
प्रोसेसिंग फीस (processing fees)= जब भी आप किसी लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो आपके लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे लोन देने वाली कंपनी लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है
रुफिलों लोन मे ये फीस 8% तक होती है साथ ही 18% gst भी देना होता है ध्यान रहे प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के अनुसार लगती है।
इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी
Rufilo app से लोन लेने कि Eligibility क्या है ?
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- Rufilo लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- वेतनभोगियों की न्यूनतम आय 12,000 होनी चाहिए
- छोटे बिज़नेस वालों की न्यूनतम आय 15,000 होनी चाहिए
- बैंक मे अकाउंट होना चाहिए।
- rufilo App पर अकाउंट होना चाहिए।
इसे भी पढे- पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले ?
Rufilo app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?
ID Proof | आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लइसेंस |
Address Proof | आधार कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन बिल, मतदाता पहचान पत्र |
bank account number | बैंक खाता नंबर होना चाहिए |
इसे भी पढ़े- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु. ?
Rufilo App लोन चुकाने (Repayment) की समय सीमा क्या है ?
एक प्रशन जो आपके मन मे होता है लोन लेते वक्त और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है और होना भी चाहिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशन है बात करे Rufilo लोन चुकाने की तो आप लोन की राशि 3 महीने से लेकर 24 महीने के अंदर चुका सकते है।
इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख तक की क्रेडिट लोन जाने कैसे ?
Rufilo कितने प्रकार के लोन देती है ?
Rufilo 2 प्रकार के लोन देती है।
- Personal Loan
- Small business Loan
इसे भी पढे- इंडियालेंड्स अप्प से लोन कैसे लें ?
Rufilo लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन मे गूगल प्ले स्टोर से Rufilo App download कर ले।
- इसके बाद अपना फोन नंबर डाले ओर next पर क्लिक करे उसके बाद OTP से वेरीफाई कर ले।
- ध्यान रखे फोन नंबर वही डाले जो आधार कार्ड से लिंक हो।
- इसके बाद KYC के लिए डाक्यूमेंट्स Upload करे।
- इसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर और अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भर ले।
- इसके बाद अपना बैंक खाता नंबर डाले।
- सारी जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करे। यहा तक की प्रक्रिया Rufilo App Se Loan Kaise Le पूरी होती है।
- इसके बाद पैसा कुछ ही समय मे आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?
Rufilo loan कौन-कौन से शहर मे लिया जा सकता है ?
Rufilo loan भारत के कुछ ही शहर मे लिया जा सकता है जिनकी कुछ सूची ये है Delhi NCR, Mumbai, Bengaluru, Chandigarh, Surat, Chennai, Mangalore, Kolkata, Hyderabad, Bhubaneswar, Pune, Vadodara, Jaipur, Mysore
इसे भी पढ़े- Palm Cash App से लोन कैसे ले ?
rufilo app loan के फायदे क्या है?
- इसमे आपको निम्नलिखित फायदे मिलते है:
- यहा बिलकुल ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता इसके लिए आप कही से कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
- इसमे आपको cibil score की जरूरत नही होती।
- इसमे आपको अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही आपको लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
- Rufilo लोन का भुगतान आप आसानी से 24 महीनो के अंदर कर सकते है।
- इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।
इसे भी पढ़े- mPokket Loan कैसे लें ?
Rufilo Loan कौन– कौन ले सकता है?
बात करे इंस्टेंट पर्सनल लोन की तो इसे कोई भी ले सकता है दूसरा बिज़नेस लोन – छोटे व्यपारीयो के लिए है जैसे जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, किराना स्टोर, सैलून शॉप, जूस शॉप और भी कई सारे छोटे व्यपारी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
इसे भी पढ़े- माई शुभ लाइफ से लोन कैसे ले ?
Rufilo loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
रुफिलों लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे अपनी बाइक व कार की ईएमआई का भुगतान भी कर सकते है मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हे बिजली बिल,पानी
बिल का भुगतान कर सकते है वही बात करे बिज़नेस की तो इसका उपयोग आप कई प्रकार से कर सकते है ऑफिस के लिए फ़र्निचर का भुगतान, व अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते है।
इसे भी पढ़े- Google Pay से लोन कैसे ले ?
Rufilo loan लेना चाहिए या नही ?
अगर आप पैसो की समस्या का सामना कर रहे है और आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे Rufilo लोन एक बेहतर ऑप्शन है रुफिलों लोन मे मिलने वाले लाभ इसे बाकी अन्य लोनों
से अलग करती है जैसे रुफिलों लोन में आपको लिमिटेड डाक्यूमेंट्स ही देने होते है जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है रुफिलों क्रेडिट लोन मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य
लोन मे आपको गारंटर देना होता है रुफिलों लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 3 महीने से लेकर 24 महीने के अंदर चुका सकते है।
Rufilo loan कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
कस्टमर केयर नंबर – 022-48913684
Rufilo loan की ईमेल-id क्या है ?
care@rufilo.com
इसे भी पढ़े
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे आवेदन करे?
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ओर नुकसान क्या है 2022 मे ?
LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.।
धनी कार्ड से लोन कैसे ले 2022 मे ?
पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी
धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।
पेमी इंडिया अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें ?
हेलो लोन अप्प के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
FAQ
प्रशन-1 Rufilo अप्प क्या है ?
उत्तर- यहा एक डिजिटल ऑनलाइन लोन देने वाला अप्प है।
प्रशन-2 Rufilo loan app कितने प्रकार के लोन देती है ?
उत्तर- Rufilo 2 प्रकार के लोन देती है।
Personal Loan , small business loan
प्रशन-3 क्या एक स्टूडेंट Rufilo लोन के लिए अप्लाई कर सकता है?
उत्तर- अगर वो लोन का भुगतान करने मे सक्षम है तो रुफिलों लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
प्रशन-4 Rufilo लोन का repayment भुगतान कैसे करे ?
उत्तर- भुगतान के लिए Rufilo app पर जाए वहा आपको कई भुगतान करने के विकल्प मिलेंगे जैसे Paytm or Net Banking , debit card, UPI, आदि इनमे से किसी एक विकल्प के माध्यम से आप अपना भुगतान कर सकते है।
प्रशन-5 Rufilo लोन के लिए कैसे अप्लाई करे ?Rufilo App Se Loan Kaise Le
उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से Rufilo app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।
प्रशन-6 क्या रुफिलों लोन के लिए CIBIL स्कोर की जरूरत होती है ?
उत्तर- नही,
प्रशन-7 क्या Rufilo App RBI से रजिस्टर्ड है या नहीं?
उत्तर- हा,
प्रशन-8 Rufilo लोन कौन – कौन से शहर में लोन देती है ?
उत्तर- Delhi NCR, Mumbai, Bengaluru, Chandigarh, Surat, Chennai, Mangalore, Kolkata, Hyderabad, Bhubaneswar, Pune, Vadodara, Jaipur, Mysore,
निष्कर्ष- Rufilo loan App review
दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना Rufilo app क्या है ? Rufilo App Se Loan Kaise Le In Hindi ? Rufilo app से लोन लेने कि Eligibility क्या है? Rufilo लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है?
Rufilo लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या है? Rufilo लोन अमाऊंट(Amount) कितना मिलता है? Rufilo लोन का भुगतान (Repayment) करने की समय सीमा क्या है? Rufilo Se Loan Kaise Le ?
दोस्तो आशा करता हू कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको Rufilo App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन Rufilo loan app से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये,
आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।