TrueBalance Se Loan Kaise Le | True balance personal loan app review | TrueBalance से लोन कैसे ले 2022 |

TrueBalance Se Loan Kaise Le | True balance personal loan app review in hindi | TrueBalance से लोन कैसे ले 2022 मे | True balance loan details in hindi |

हैलो दोस्तो आज मे आपको एक ऐसे अप्प के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप लोन ले सकते है वो भी कुछ ही समय के अंदर और अपनी पैसो की समस्या को हल कर सकते है बात करे पैसो की तो आज हर किसी को पैसो की जरूरत पड़ ही जाती है

चाहे पैसा आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या के लिए या किसी ओर के लिए चाहिए हो पैसो की जरूरत हर जगह रहती है । और ऐसी स्थिति मे जब आप अपने दोस्तो रिशतेदार से पैसो की मदद मांगते है ओर वो आपको मना कर दे तो उस समय बहुत बुरा लगता है

ऐसे मे truebalance app आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है इसके लिए आपको किसी से मदद लेने की कोई जरूरत नही है । इस अप्प से आप खुद ही घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ओर पैसा कुछ ही समय मे आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर हो जाता है

TrueBalance Se Loan Kaise Le इसकी सारी जानकारी इस पोस्ट मे बताऐगे लेकिन कोई भी लोन लेने से पहले आपको उस लोन से जुड़ी सारी जानकारी ले लेना बहुत आवश्यक है जिससे आपको बाद मे कोई परेशानी न आए,

हर चीज़ को जान लेना बहुत जरूरी है जैसे TrueBalance App क्या है ? True Balance लोन की की ब्याज दरें (Intrest rate) क्या है? Truebalance app से कितना लोन मिलता है ? True Balance लोन को चुकाने (Repayment) की समय सीमा क्या है ?

True Balance loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? ये सारी जानकारी ले लेना बहुत ज्यादा जरूरी है तो चलिये जानते है डीटेल से।

True Balance app क्या है?

True Balance एक डिजिटल app है जो instant ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प से आप 5000 से 50000 तक का लोन ले सकते है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री मे इसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता,

ट्रू बैलेन्स अप्प से आप कुछ ही समय के अंदर आपको लोन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के बिल भुगतान, मोबाइल रीचार्ज, इन्शुरेंस खरीदने, आदि चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। TrueBalance Se Loan Kaise Le ये हम आगे जानेंगे।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

True Balance loan app के Features क्या है?

  • लोन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • लोन के लिए आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
  • इसमे आपको 5000 से 50000 तक का लोन मिल जाता है।
  • इसमे आपको कुछ दस्तावेज़ देने होते है।
  • इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होती है ये लोन आपको कुछ नियम व आसान शर्तो पर मिल जाता है।
  • लोन को चुकाने के लिए आपको 62 से 92 दिनो का समय मिलता है।
  • इसके लिए आपको कही जाना नही होता इस अप्प के माध्यम से आप घर बैठे लोन ले सकते है।
  • कही से भी कभी भी 24 hour मे आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • समय की बचत इसके लिए आपको कही जाना नही होता।

इसे भी पढ़े- LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु. ?

Truebalance loan की ब्याज दर क्या है?

एक प्रशन जो मन मे होता है लोन लेते वक्त और वो ये की लोन की ब्याज दर क्या है अगर बात करे ट्रू बैलेन्स अप्प लोन की तो इसमे आपको 5% का मासिक ब्याज लगता है।

इसे भी पढे- पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे ले ?

True Balance Loan की प्रोसेसिंग फीस क्या है?

प्रोसेसिंग फीस(processing fees)= जब आप लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो आपके लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे प्रोसेसिंग फीस कहते है ट्रू बैलेन्स लोन मे प्रोसेसिंग फीस 3% लगती है और इस फीस पर 18% gst भी लगता है।

इसे भी पढ़े -इंडियालेंड्स अप्प से लोन कैसे लें ?

True Balance app की Eligibility क्या है?

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके पास हर महीने इंकम आने का साधन होना चाहीए.
  • आपके पास बैंक की स्टेटमेंट होनी चाहिए।
  • कंपनी की details होनी चाहिए जहा आप कम करते हो।
  • बैंक मे अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास एक मोबाइल नम्बर होना चाहिए।
  • True Balance appपर अकाउंट होना चाहिए।

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख का लोन ? पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे

True Balance app Documents कौन – कौन से लगेंगे?

ID Proof आधार कार्ड, पैन कार्ड ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लइसेंस
Address Proofआधार कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन बिल, मतदाता पहचान पत्र
income proof 3 महीने का बैंक स्टेट मेंट

इसे भी पढ़े- धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

True Balance app से कितना अमाउंट मिलता है?

इस अप्प के माध्यम से आप 5000 से 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस अप्प के अपने कुछ नियमो व शर्त है जिसकी जानकारी ले लेना बहुत आवश्यक है

साथ ही ये जान लेना भी बहुत आवश्यक है की जो लोन आपको मिल रहा है क्या उससे आपकी जरूरत पूरी हो रही है या नही ऐसी छोटी छोटी जानकारी ले लेने के बाद ही loan के लिए अप्लाई करे।

इसे भी पढ़े phone pe से लोन कैसे ले ?

इसे भी पढ़े – पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

True Balance लोन चुकाने की समय-सीमा क्या है?

अगर आप लोन लेने जाते हो तो सबसे बड़ा प्रशन आपके मन मे होता है और वो ये की लोन चुकाने की समय सीमा क्या है और होना भी चाहिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण factor है बात करे True Balance app लोन चुकाने की तो आप इसे 62 से 90 दिनो मे चुका सकते है।


जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

True Balance app के लाभ क्या है?

  • ट्रू बैलेन्स अप्प एक डिजिटल अप्प है।
  • ट्रू बैलेन्स अप्प बिलकुल फ्री है इससे आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • ट्रू बैलेन्स लोन के लिए आप अपने घर, ऑफिस या कही से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ऐसे मे आपका कीमती समय बचता है।
  • ट्रू बैलेन्स अप्प के लिए आपको किसी लोन एजेंट की जरूरत नही होती इसे आप खुद ही अप्लाई कर सकते है।
  • पैसा अप्लाई करने के कुछ समय मे आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

जरूर पढ़े – Phone pe से लोन ले कैसे ले ?

TrueBalance लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आपको सबसे पहल अपने मोबाइल के play store से True balance app डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद true balance अप्प को इन्स्टाल करने के बाद ओपेन करोगे तो pivacy policy और Terms and Condition को Accept करे ओर Agree पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर से Continue पर क्लिक करे।
  • उसके बाद access पर क्लिक करे और allow कर दीजिये।
  • उसके बाद भाषा का चुनाव करके स्टार्ट पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले ओर next पर क्लिक करे आपके नंबर पर OTP आयेगा उसे डालकर register कर ले, आपका account बन गया है true balance app पर अब लोन के लिए आवेदन कैसे करना है जानते है।
  • आपको true balance मे 2 तरह के लोन दिखाई देंगे पहला Cash Loan और दूसरा है Level up Loan, इन दोनों लोन के बारे मे जान लेते है आगे बढ़ने से पहले।
  • Cash Loan मे आपको 50 हजार रूपये तक का लोन मिलता है।
  • Level Up Loan में आपको 1 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता हैं इसकी ब्याज दर 5% प्रतिशत होती है और लोन चुकाने का समय सीमा 62 से 90 दिन का होता है. इस लोन मे आपको Level के अनुसार लोन मिलता है इसमे 11 Level है और Level 1 लोन 1000 रूपये से शुरू होता है।
  • उसके बाद इन दोनों लोन मे से किसी एक को select कर ले अपनी जरूरत के अनुसार।
  • उसके बाद अपना PAN CARD नंबर डाले ओर proceed पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले जो आधार कार्ड से लिंक हो आपको OTP आयेगा उसे डालकर verfiy कर ले।
  • उसके बाद go to loan पर क्लिक करे और Loan Amount और Emi Tenure को select करके next बटन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको अपनी basic detail जैसे Relationship status, एडुकेशन, Housing Type, Job select ये सब भर लेना है।
  • उसके बाद monthly salary भरनी है।
  • ये सारे Process करने के बाद आपकी Application Review होगी ओर इसमे कुछ समय भी लग सकता है जैसे ही आपका Loan Approve होगा आपको Notification मिल जाएगा और पैसा आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर हो जाएगा।
  • उसके बाद आप इस लोन को इस्तेमाल कर सकते है।

इसे भी पढ़े OB Cash Loan App Se Loan Kaise Le ?

True Balance लोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते है ?

इस लोन का उपयोग आप अपनी किसी भी वित्तीय आवशयकताओ को पूरा कर सकते है जैसे कोई बिल पेमेंट, कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी का भुगतान, शादी मे, आदि चीजों मे कर सकते है

इस लोन को लेने के लिए आपको ट्रू बैलेन्स अप्प को कोई ज्यादा स्पष्टीकरण नही देना होता है की आप लोन किन आवशयकताओ को पूरा करने के लिए ले रहे है इसलिए इस लोन का उपयोग आप कही भी कभी भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

True Balance Customer Care number क्या है ?

True Balance Loan कस्टमर केयर नंबर: (0120)-4001028 (Monday- Sunday, 8 a.m. to 11 p.m.)True Balance Customer Care Email: cs@balancehero.com

True Balance Loan Website: https://www.truebalance.io

इसे भी पढ़े – mPokket Loan कैसे लें ?

इसे भी पढे

phonepe से लोन कैसे मिलता है

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे आवेदन करे?

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ओर नुकसान क्या है 2022 मे ?

LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.

धनी कार्ड से लोन कैसे ले 2022 मे ?

पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

नवी एप से लोन कैसे ले ?

FAQ

प्रशन-1 ट्रू बैलेन्स अप्प क्या है ?

उत्तर- यहा एक डिजिटल लोन देने वाली एप्लिकेशन है।

प्रशन-2 ट्रू बैलेन्स अप्प पर ब्याज दर क्या है ?

उत्तर- ट्रू बैलेन्स लोन की ब्याज दर 5% मासिक है।

प्रशन-3 ट्रू बैलेन्स लोन कितने समय मे चुकाना होता है

उत्तर- ट्रू बैलेन्स लोन आपको 62 से 92 दिन का समय मिलता है लोन चुकाने के लिए।

प्रशन-4 TrueBalance Se Loan Kaise Le ?

उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से true balance app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।

निष्कर्ष-truebalance Loan app review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना TrueBalance app क्या है ? TrueBalance Se Loan Kaise Le ? truebalance Loan app के Features क्या है? TrueBalance लोन की Eligibility क्या है? TrueBalance लोन के लिए Documents कौन – कौन से लगेंगे?

TrueBalance app से कितना अमाउंट मिलता है? TrueBalance लोन चुकाने की समय-सीमा क्या है? TrueBalance loan की ब्याज दर क्या है? TrueBalance app के लाभ क्या है? TrueBalance app के लोन का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

दोस्तो आशा करता हू कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको TrueBalance app से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन हेलो लोन अप्प लोन से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है,


अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना कीमती समय देने धन्यवाद।

Leave a Comment