Yes Cash Loan App Se Loan Kaise Le – यस कैश से लोन कैसे ले – Yes Cash Personal Loan in hindi

Yes Cash पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? | Yes Cash Loan App Se Loan Kaise Le | Instant Personal Loan Apply Online

नमस्कार दोस्तो आज मे आपको फोन की एक लोन एप्लिकेशन के बारे मे बताने जा रहा हू जहा से आप इंस्टेंट लोन ले सकते है दस मिनट के अंदर, अगर आप भी किसी काम के लिए पैसो की कमी से जूझ रहे है और अपने हर जगह कोशिश करके देख ली है और आपको कही से कोई भी उम्मीद नजर

नही आ रही तो Yes Cash लोन अप्प आपकी इस मुश्किल समय मे बहुत मदद कर सकता है वैसे आपके पास और भी कई विकल्प होते है जैसे बैंक लेकिन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया काफी लंबी होती है जिसमे डॉक्यूमेंट कार्येवाही बहुत ज्यादा होती है और उनका लोन अप्रूव का प्रोसैस

काफी लंबा होता है ऐसे मे अगर आपको तुरंत पैसो की जरूरत है तो Yes Cash Loan app एक अच्छा विकल्प है यहा से आप कुछ ही मिंटो मे घर बैठे ही लोन ले सकते है और इसमे कागजी कार्येवाही बहुत ही कम है लेकिन दोस्तो कोई भी लोन लेने से पहले आपको लोन के सारे पहलुओ के बारे मे

अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए जिससे की बाद मे कोई परेशानी ना आए। दोस्तो इस लेख में आपको Yes Cash Loan App से संबंधित क्या-क्या जानकारियां मिलने वाली हैं उसके बारे में पता कर लेते हैं।

जैसे- Yes Cash Loan App क्या है ? यस कैश की ब्याज दर क्या है ? यस कैश लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है ? यस कैश लोन अप्प से लोन कितना मिलता है ? यस कैश लोन को चुकाने समय-सीमा क्या है ? यस कैश लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Yes Cash Loan App Se Loan Kaise Le ? yes cash app review in hindi ?

इन सभी पोइंटों को जानना बहुत जरूरी है और ये सब पॉइंट इस लेख मे अच्छे से बताया गया है तो चलिये जानते है

Yes Cash Loan App क्या है?

यस कैश लोन एक डिजिटल अप्प है ये अप्प इंस्टेंट ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है डाऊनलोड के लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता है yes cash app से आपको तुरंत लोन मिल

जाता है वो भी कुछ ही दस्तावेजो के साथ, इस अप्प को लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस अप्प के माध्यम से आप आपातकालीन स्थिति मे इंस्टेंट लोन ले सकते है इस लोन का इस्तेमाल आप किसी भी तरह के बिल भुगतान, मेडिकल बिल भुगतान, आदि मे

अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है इस अप्प को गूगल प्ले स्टोर मे 4.3 रेटिंग मिली है और इस अप्प को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके है।

इसे भी पढ़े LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.।

yes cash loan kaise le
yes cash loan kaise le

Yes Cash Loan App से कितना लोन मिलता है ?

यस कैश लोन अप्प से आपको 5,000 हजार से लेकर 5,00000 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता है लोन की राशि और ब्याज दर आपकी प्रोफ़ाइल से तय होता है जिसमे आपकी मासिक इंकम और आपका सीबिल स्कोर कितना है ये चीजे देखी जाती है अगर आप पहली बार लोन के लिए अप्लाई

कर रहे है तो आपकी लोन राशि कम हो सकती है यस कैश लोन आपको कुछ ही दस्तावेजो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है जैसे कोई बिल की पेमेंट कर सकते है, कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी प्रीमिउम का

भुगतान, होटल बिल, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, म्यूचुअल फ़ंड , आदि चीजों मे कर सकते है इस लोन को लेने के लिए आपको कोई स्पष्टीकरण नही देना होता है की आप लोन किन आवशयकताओ को पूरा करने के लिए ले रहे है इसलिए इस लोन का उपयोग आप कही भी कभी भी कर सकते है लेकिन

यस कैश लोन के कुछ नियम व शर्ते होती है जिन्हे पूरा करना जरूरी होता है और इन्ही शर्तो के आधार पर ही आपको लोन मिलता है।

इसे भी पढ़े- धनी फ्री कैशबैक कार्ड से पाये 5 लाख तक की क्रेडिट लोन जाने कैसे ?

Yes Cash लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है?

यस कैश लोन की ब्याज दर 0.05% – 18.25% तक सालाना होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पेमाने होते है जो लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है। सीबिल स्कोर आपका पिछला बैंको के साथ लेन देन के बारे मे जानकारी देता है।

उदहारण= अगर लोन राशि 10000 है APR 18.25% है और 120 दिनो के लिए लिया है तो देय तारीख पर भुगतान की जाने वाली कुल राशि है

ब्याज= 10,000 x 18.25% / 365 days = 5
टोटल इन्टरेस्ट= 10,000 x 18.25% / 365 days x 120 days = 600
रोजाना इन्टरेस्ट= 10,000 / 120 days + 5 = 88.3
टोटल रिपेमेंट= 10600

इसे भी पढ़े- mi credit अप्प से लोन कैसे ले | MI Credit App Se Loan Kaise Le ?

Yes Cash Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • लोन आवेदक की उम्र 20-52 साल के बीच होनी चाहिए |
  • आय का साधन होना चाहिए ताकि आप लोन को आसानी से चुका सके।
  • बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
  • Yes Cash App पर अकाउंट होना चाहिए।

इसे भी पढ़े – Navi अप्प से 5 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करे ? जरूर पढे

Yes Cash Loan app से loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है ?

  • ID Proof = आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • Address Proof = आधार कार्ड, ड्राइविंग लइसेंस, बिजली बिल, लैंडलाइन फोन बिल, मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक खाता नंबर होना जरूरी है।

इसे भी पढ़े-धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी।

Yes Cash Loan कितने समय के लिए मिलता है ?

एक महत्पूर्ण प्रशन जो हर लोन लेने वाले व्यक्ति के मन मे होता है और वो ये कि लोन चुकाने की समय सीमा क्या है लोन कितने दिनो मे चुका सकते है ये प्रशन होना भी चाहिए बात करे Yes Cash Loan चुकाने की तो आप लोन की राशि 92 से 120 दिनो के अंदर चुका सकते है।

इसे भी पढ़े- Palm Cash App se Loan Kaise Le ?

Yes Cash Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन मे गूगल प्ले स्टोर से Yes Cash App download कर ले।
  • इसके बाद अपना फोन नंबर से Sign-Up कर ले।
  • फिर अपनी बेसिक डीटेल भरे-जैसे नाम, पता, email-id, आधार कार्ड, पैन कार्ड ये सब जानकारी भरे।
  • उसके बाद अपने नौकरी से जुड़ी जानकारी भरे।
  • इसके बाद लोन अमाउंट को चुन ले और सबमिट पर क्लिक करे।
  • इतना करने के बाद आपकी लोन एप्लिकेशन रिवियू के लिए जाएगी। अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हुए तो आपका लोन एप्रूव्ड हो जाऐगा
  • इसके कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
  • यहा तक की प्रक्रिया Yes Cash Loan App Se Loan Kaise Le पूरी होती है।

जरूर पढ़े – Phone pe से लोन ले कैसे ले ?

Yes Cash app loan के फायदे क्या है?

इसमे आपको कई सारे फायदे मिलते है जो इस प्रकार है-

  • लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
  • आप इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है।
  • यसकैश लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
  • इसमे आपको तुरंत लोन मिल जाता है।
  • यस कैश लोन चुकाने के लिए आपको 120 दिनो का समय मिल जाता है।
  • इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
  • लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
  • इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।

इसे भी पढ़ेपर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

Yes Cash Loan कौन– कौन ले सकता है?

Yes Cash App इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है इसे कोई भी ले सकता है इसे चाहे छोटे व्यपारी भी ले सकते है जैसे जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, किराना स्टोर, सैलून शॉप, जूस शॉप और भी कई सारे छोटे व्यपारी भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

जरूर पढ़े – Google Pay से पर्सनल लोन ले 5 लाख रुपए तक, ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

YesCash Loan का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?

यस कैश लोन का उपयोग आप कई चीज़ों मे अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते है जैसे पैसा ट्रान्सफर भी कर सकते है , कोई बिल का भुगतान भी कर सकते है, मेडिकल बिल का भुगतान कर सकते हे, बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान कर सकते है ट्रेन की टिकिट का भुगतान कर सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान आदि जगहो पर कर सकते है।

इसे भी पढ़े- kreditbee app se loan kaise le ?

Yes Cash Loan लेना चाहिए या नही ?

अगर आपको अर्जेंट पैसो की जरूरत है और कही से भी आपको पैसा नही मिल पा रहा है तो ऐसे मे Yes Cash अप्प से लोन ले सकते है और अपनी समस्या को तुरंत हल कर सकते है। यस लोन अप्प मे कई फायदे मिलते है जैसे- यस लोन अप्प में आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है जबकि

अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स कार्यवाही अधिक होती है यस कैश लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है यस लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 120 दिनो के अंदर कर सकते है।

इसे भी पढ़े- mPokket Loan कैसे लें ?

Yes Cash की Mail-id क्या है ?

yescash157@gmail.com

Yes Cash ऑफिस एड्रैस क्या है ?

Address: CGO 9 Complex, Baba Banda Singh Bahadur Setu, Road, Opp Gate No 13, Pragati Vihar, New Delhi, Delhi 110002

इसे भी पढ़े:-

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? कैसे आवेदन करे?

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे ओर नुकसान क्या है 2022 मे ?

LIC कन्यादान पॉलिसी जमा करे 121 रु. और पाये 27 लाख रु.

धनी कार्ड से लोन कैसे ले 2022 मे ?

पर्सनल लोन क्या है ? कैसे आवेदन करे 2022 मे ? सम्पूर्ण जानकारी

धनी रूपय कार्ड कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी ?

नवी एप से लोन कैसे ले ?

Paytm App se Loan kaise Le ?

पेमी इंडिया अप्प से पर्सनल लोन कैसे लें ?
 
पामकैश अप्प से लोन कैसे ले ?

TrueBalance से लोन कैसे ले ?

हेलो लोन अप्प के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

FAQ

प्रशन-1 Yes Cash लोन का भुगतान कैसे करे ?

उत्तर- भुगतान के लिए Yes Cash app पर जाए वहा आपको Repay Payment ऑप्शन मिलेगा उससे क्लिक करे और आपको भुगतान करने के लिए कई विकल्प मिलेंगे जैसे Bank Transfer, debit card, UPI, Paytm, आदि इनमे से किसी एक विकल्प के माध्यम से आप अपना भुगतान कर सकते है।

प्रशन-2 Yes Cash Loan Kaise Le ?

उत्तर- इसके लिए आपको अपने फोन के google play store से Yes Cash app डाउनलोड करके अप्लाई कर सकते है।

प्रशन-3 Yes Cash loan for students ?

उत्तर- कोई भी स्टूडेंट अगर वो लोन का भुगतान करने मे सक्षम है तो यस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

प्रशन- 4 Yes Cash Loan App क्या है ?

उत्तर- यहा एक डिजिटल ऑनलाइन अप्प है।

प्रशन- 5 yes cash loan app download कैसे करे ?

उत्तर- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन मे गूगल प्ले स्टोर से Yes Cash App download कर ले फिर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

निष्कर्ष- yes cash loan app review

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने जाना Yes Cash Loan app क्या है ? Yes Cash Loan App Se Loan Kaise Le In Hindi ? YesCash app से Loan लेने कि योग्यताएं क्या है? Yes Cash लोन की ब्याज दर (Intrest rate) क्या है? Yes Cash लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents) क्या है?

Yes Cash लोन अमाऊंट(Amount) कितना मिलता है? Yes Cash लोन का भुगतान (Repayment) करने की समय सीमा क्या है? Yes Cash Se Loan Kaise Le ?

दोस्तो आशा करता हू कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको Yes Cash App detail in hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी, अगर फिर भी कोई प्रशन Yes Cash app loan से जुड़ा हो तो आप कमेंट बॉक्स मे जाकर पूछ सकते है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे

अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए loan-finance.co.in पर आते रहिये, आपका इतना किमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment